सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना ‘ ३ फरवरी से पुरे भारत में एक साथ प्रदर्शित की जा रही है.इस फिल्म के गाने फिल्म के रिलीज़ होने के पहले ही सुपरहिट हो चुके है.यूट्यूब पर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड चैनल पर इस फिल्म के सभी गानो को काफी भारी मात्रा में सुना जा रहा है,फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे है.
भोजपुरी फिल्मो के महाखलनायक अवधेश मिश्रा पहली बार इस फिल्म में खेसारी लाल के पिता की भूमिका निभा रहे है .अब तक लगभग हर फिल्म में खेसारी और अवधेश मिश्रा एक दूसरे के दुश्मन के रूप में ही दर्शको के बिच नजर आये है लेकिन पहली बार एक पिता और बेटे के रूप में दर्शको के बिच यह दोनों कलाकार नजर आएँगे .कई हिट फिल्मे दे चुकी खेसारी और काजल की जोड़ी इस फिल्म के साथ फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’,दुलहिन गंगा पार के’ में भी नजर आएगी जो बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी.
More Stories
Mera Bharat Mahan Patriotic Film of Ravi Kishan and Pawan Singh – Post Production Begins
Cassette An Ashar Anis Khan Musical is a cinematic experience in itself
Dania Hussain Is Setting Great Example For Fashionable Entrepreneurs