Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

संभावना सेठ के आईटम सांग से पूरी हुई ‘आतंकवादी ‘ की शूटिंग 

संभावना सेठ के आईटम सांग से पूरी हुई ‘आतंकवादी ‘ की शूटिंग 

श्रेयष फिल्म्स के बैनर तले बन रही बहुचर्चित फिल्म ‘आतंकवादी ‘ की शूटिंग पिछले दिनों मुम्बई के मढ़ में संभावना सेठ के आइटम सांग के साथ पूरी की गयी.सुपरस्टार खेसारी लाल और शुभी शर्मा  मुख्य अभिनीत इस फिल्म में पहली बार खेसारी लाल एक आतंकवादी की भूमिका में नजर आएँगे .फिल्म की शूटिंग के अंतिम दिन फिल्म को शुभकामनाये देने पहुचे मलाड इलाके के विधायक अशलम शेख,जिन्होंने फिल्म के निर्माता प्रेम राय और उनकी पूरी टीम को इस फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाये दी.इस फिल्म की शूटिंग के अंतिम दिन पूरी की पूरी स्टार कास्ट और क्रू मेंबर को निर्माता प्रेम राय ने गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया.

sambhanaseth1 sambhanaseth

3  दिसंबर को इस फिल्म की शूटिंग गुजरात में शुरू की गयी थी और ३१ दिसंबर ,यानी साल की आखिरी दिन इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई में पूरी की गयी .शूटिंग के अंतिम दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर निर्माता प्रेम राय ने इस फिल्म के सभी कलाकारों और पूरी यूनिट को गिफ्ट देकर सम्मानित किया और नए साल की ढेर सारी शुभयकामनाये दी.यह फिल्म मार्च तक प्रदर्शित की जाएगी .

Print Friendly, PDF & Email