Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

यशराज स्टूडियो में क्या गुल खिला रहे हैं करण अनारा 

यशराज स्टूडियो में क्या गुल खिला रहे हैं करण अनारा 

ग्लैमर वर्ल्ड की हॉट जोड़ी करण सिंह प्रिंस और अनारा गुप्ता इन दिनों अक्सर यशराज स्टूडियो में देखी जा रही है । खुद उनदोनो ने ही सोशल मीडिया पर इसका फोटो डाल कर इसका खुलासा किया है पर किसी फोटो में यशराज स्टूडियो लगातार जाने का मकसद नहीं बताया गया है । उल्लेखनीय है कि करण सिंह प्रिंस और अनारा गुप्ता इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म दिल है हिंदुस्तानी के प्री प्रोडक्शन में व्यस्त है । दोनों जहां फिल्म में अपनी भूमिका के हिसाब से खुद को तैयार कर रहे हैं वहीँ फिल्म के लेखन और संगीत में भी अपना इनपुट दे रहे हैं । फिल्म के निर्देशक हैं पराग पाटिल जबकि संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा और लेखक हैं राकेश त्रिपाठी ।

karan-anara karan-anara1

यश राज स्टूडियो में ना तो भोजपुरी फिल्मों के संगीत का ही काम होता है और ना ही पोस्ट प्रोडक्शन का काम । पूछे जाने पर दोनों ने ही विशेष जानकारी शेयर करने से मना किया और बताया कि जल्द ही लोगो के बीच इसका खुलासा हो जाएगा । बहरहाल , करण और अनारा के अचानक उमड़े यशराज प्रेम के सम्बन्ध में अटकलों का बाज़ार काफी गर्म है ।

Print Friendly, PDF & Email