Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

रवि किशन, निरहुआ, खेसारी लाल ने मधुवेन्द्र राय के जन्मदिन को बनाया यादगार

रवि किशन, निरहुआ, खेसारी लाल ने मधुवेन्द्र राय के जन्मदिन को बनाया यादगार

’जीविका फिल्म्स’ के फिल्म निर्माता मधुवेन्द्र राय का जन्मदिन मुंबई ड्रिंकिंग कल्चर पब में फिल्मी सितारों के बीच बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ दिन पर भोजपुरी सिनेमा के शहंशाह रवि किशन, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ’निरहुआ’ और सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने पहुंचकर मधुवेन्द्र राय के जन्मदिन को यादगार बना दिये। इनके साथ ही भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, प्रवेश लाल यादव, यश कुमार, राकेश मिश्रा, सुशील सिंह, संजय पाण्डेय, प्रकाश जैस, विकास सिंह वीरप्पन, करन पाण्डेय, कुणाल आदित्य, अभय सिन्हा, रत्नाकर कुमार, विकास सिंह, दिनेश यादव, मधुकर आनंद, शिवनारायण सिंह, नागेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, राहुल खान, प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह तथा अभिनेत्रियों में आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी, अंजना सिंह, अनारा गुप्ता, सीमा सिंह, पूनम दूबे, ऋतू सिंह, प्रियंका पंडित, निशा दूबे, पुष्प शुक्ला, प्रियंका महाराज, पार्श्वगायिका इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह सहित फिल्म जगत की बहुत सी फिल्मी हस्तियाँ एवं गणमान्य जनों ने खुलेदिल से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए ढ़ेर सारी दुआएं दी और कामयाबी के शिखर पर निरन्तर बढ़ते रहने की कामना की। इस शुभ मौके पर मधुवेन्द्र राय ने तीनों सुपरस्टार सहित आये हुए सभी अतिथयों का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए शुक्रिया अदा की और हमेशा ऐसे ही प्यार देते रहने की आग्रह की।

  

उल्लेखनीय है कि मधुवेंद्र राय ने रत्नाकर कुमार के साथ मिलकर बीआईपीएल की क्रिकेट टीम मनोज तिवारी इलेवन को खरीद लिया है। इनका कहना है कि ’बीआईपीएल’ भोजपुरी फिल्म उद्योग के लिए एक परिवार की तरह है पर साथ ही यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ परिवार के सभी स्टार एक साथ खेलते हैं। बीआईपीएल का यह दूसरा साल काफी लोकप्रिय हो चुका है और अब हम सब को मिलकर इसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, जिससे भोजपुरी सिनेमा का विकास एवं प्रचार-प्रसार हो और हर तरह से भोजपुरी फिल्मों के क्षेत्र का विकास हो सके, इन्हें समृद्ध किया जा सके।  —–Ram Chandra PRO

Print Friendly, PDF & Email