Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

“चौहर” का म्यूजिक लांच 

“चौहर” का म्यूजिक लांच 

दिनकर्स फिल्म प्रोडक्शन के तले बनी चौहर का म्यूजिक लांच चीफ गेस्ट नरेंद्र झा और सुरेश वाडेकर की उपस्थिति में बड़े धूम धाम से अँधेरी वेस्ट के ‘द व्यू’ में किया गया ! इस फिल्म के निर्माता दिनकर भरद्वाज और निर्देशक रघुवीर सिंह ,लेखक रूपक शरार, संगीत अश्वनी कुमार, गायक सुरेश वाडेकर, साधना सरगम, ऐश्वर्या निगम। गीतकार सुधीर सरबजीत, नरेश जौहरी, प्रफुल्ल मिश्रा। एडिटर विजय पाल, कलाकार अमित सिंह कश्यप, रिचा दीक्षित, अमर ज्योति, विवेकानंद झा, विजय सिंह पाल, दिनकर भरद्वाज, अनिल पतंग हैं।

यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है बॉलीवुड में प्रेम कहानियो पर आधारित ज्यादा फिल्मे बनती है और पसन्द भी आती है कई प्रेम कहानिया तो दर्शको के दिल में दशकों तक बसी रहती है। निर्देशक रघुबीर सिंह  अपनी फिल्म चौहर के जरिये एक प्रेम कहानी लेकर आये है जिसमे एक दलित के अटूट प्रेम की कहानी समाज में छुआ छूत और जात पात के विरुद्ध संघर्ष और इन सबके बीच एक्शन और रोमांस सेें सराबोर है !

इस फिल्म में एक्शन रोमांस और इमोशन्स जबर्दस्त है और ये फिल्म दर्शकों को बहुत ही पसन्द आयेगी  जल्दी ही दर्शक इसे सिनेमाघरों में देख सकेंगे।