Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Film  UNTITLED Is Scheduled To Shoot In 20 Days In Direction of Deepak Saraswat

Film  UNTITLED Is Scheduled To Shoot In 20 Days In Direction of Deepak Saraswat

टॉप म्यूजिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फीचर फिल्म ‘Untitled’ की शूटिंग बोरीवली के एक स्टूडियो में शुरू हुई. फिल्म निर्माता सुरजीत सिंह है और दीपक सारस्वत के निर्देशन में बन रही फिल्म का पहला शेडूल शूट किया गया.
फिल्म सामाजिक तत्यो को उजागर करती है और क्राइम को रोकने में पुलिस की क्या भूमिका है उसको भी दर्शाती है.
फिल्म में करीब २० से ज्यादा अभिनेताओं और आर्टिस्ट के काम करने की आशंका है. फिल्म को ३ अलग अलग लोकेशन पर शूट किया जाएगा।


फिल्म का नाम अभी उजागर न करते हुए उसे शुरू कर दिया है,  फिल्म जल्दी ही बनके कम्पलीट हो जाएगी और उम्मीद लगायी जा रही है 2018 के शुरुआत में ही फिल्म दर्शको के सामने आ जाएगी.
फिल्म की कास्ट अभी तो नई है, बाद में इसमें बड़े और अच्छे कलाकारों को भी जोड़ने की आशंका  है. फिल्म के शुरुआत में ही क्लाइमेक्स की शूटिंग कि जा रही है, और उसे और भी अच्छी बनाने पर काम किया जा रहा है. – इंडियन एक्सप्रेस न्यूज़ की रिपोर्ट, मुंबई

Print Friendly, PDF & Email