Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Gangster Dulhaniya Muhurat Performed  Shooting Starts From 5th November

Gangster Dulhaniya Muhurat Performed  Shooting Starts From 5th November

शुरू हुई गैंगस्टर दुल्हिनिया

लूलिया निधि झा अब गैंगस्टर की भूमिका में

आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के निर्माता निर्देशक फिल्मो पर प्रयोग कम करते  हैं और दर्शको की पसंदीदा लटके झटके वाली फिल्मो का निर्माण करते हैं लेकिन झारखंड के जमशेदपुर के युवाओं की टीम ने एक अलग ही विषय वस्तु पर फ़िल्म निर्माण का बीड़ा उठाया है । जी आर 8 फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के निर्माता कुमार विवेक और निर्देशक सौरभ सुमन हैं जबकि फ़िल्म में गौरव झा ,   निधि झा , ग्लोरी मोहंता और संजय पांडे के अलावा जमशेदपुर के स्थानीय कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे ।

मुहूर्त के अवसर पर युवा निर्देशक सौरभ सुमन झा ने बताया कि वे कई बरसो से  निर्माता कुमार  विवेक के साथ फ़िल्म की कहानी पर काम कर रहे थे । गैंगस्टर दुल्हनियां एक सुंदर युवती के गैंगस्टर बनने की कहानी है जो गैंगवार के कॉरपोरेट लेबल को बयां करेगी ।  फ़िल्म के संगीतकार अमन श्लोक ने बताया कि गैंगस्टर दुल्हिनिया के गाने भी आम भोजपुरी फिल्मो से हटकर है जो फ़िल्म की कहानी और दृश्यों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है । निर्माता कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग 5 नवंबर से झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी । फ़िल्म की पटकथा मोहम्मद निजाम ने लिखी है जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा राजू मित्रा और कलाकारों को उनके परिधानों से नया लुक देंगी वर्षा सिंह

Print Friendly, PDF & Email