Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Poonam Dubey Honoured With Best Supporting Actress Award At Screen & Stage Bhojpuri Award

Poonam Dubey Honoured With Best Supporting Actress Award At Screen & Stage Bhojpuri Award

पूनम दुबे को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड

मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे को कोलकाता में सम्पन्न हुए स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के अवार्ड से नवाजा गया । उन्हें यह अवार्ड भाजपा सांसद और भोजपुरी के आइकॉन मनोज तिवारी के हाथों प्रदान किया गया ।साल 2017 में रिलीज हुई पूनम की फ़िल्म रंगीला में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए यह अवार्ड दिया गया । अवार्ड पाने के बाद पूनम ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मनोज तिवारी के साथ ही कि थी और अब उन्ही के हाथों अवार्ड पाने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है ।

नेपाल में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही पूनम ने अवार्ड शो में परफॉर्म भी किया जिसे दर्शको ने काफी सराहा ।

—–Uday Bhagat(PRO)

Print Friendly, PDF & Email