Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Ravi Kishen – Love Guru

Ravi Kishen – Love Guru

लव गुरु रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार संभवतः इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जो ना सिर्फ सर्वाधिक भाषाओं की फिल्मो में निरंतर काम कर रहे हैं बल्कि मनोरंजन के हर क्षेत्र में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं । फिल्मो के अलावा छोटे पर्दे , विज्ञापन फ़िल्म में तो लोगो ने उन्हें देखा ही है और देश की सबसे महंगी वेबसिरिज अल्ट बालाजी की द फैमिली में वे काम कर ही रहे हैं पर वो अब रेडियो के वेबसिरिज से भी जुड़ चुके हैं।  जी हां रेडियो सिटी ने अपना एक वेबसिरिज शुरू किया है जिसमे लव गुरु होंगे रवि किशन ।

अर्थात वे श्रोताओं को प्रेम संबंधी समस्याओं का भी समाधान करेंगे । रवि किशन ने बताया कि लव गुरु भोजपुरी नाम का यह कार्यक्रम अपने आप मे एक अनूठा शो होगा जिसमें अभिनय और हाव भाव नही बल्कि शब्दो से श्रोताओं का दिल जितना होगा । आपको बता दें कि रवि किशन इन दिनों एकता कपूर की डिजिटल कंपनी अल्ट बालाजी के एक महंगे वेबसिरिज द फैमिली की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमे उनके साथ विवेक ओबराय सहित कई नामचीन कलाकार भी होंगे ।

——-Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email