Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Jubilee Star Niruha In Hyderabadi & Bhojpuri Film Jai Veeru

Jubilee Star Niruha In Hyderabadi  & Bhojpuri Film Jai Veeru

हैदराबादी फ़िल्म में जुबली स्टार निराहुआ

हैदराबादी स्टार सलीम फेंकू भी है फ़िल्म में

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी और हैदराबादी दो भाषाओं में बन रही फिल्म जय वीरू में नजर आएंगे । इस फ़िल्म में उनके साथ हैदराबादी फिल्मो के चर्चित कलाकार सलीम फेंकू भी दिखने वाले हैं । निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसकी जानकारी शेयर की है । वही दूसरी तरफ यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने भी सोशल मीडिया पर अपना फ़ोटो डालकर इस फ़िल्म की चर्चा की है । आपको बता दें कि हैदराबाद में तेलगु के अलावा स्थानीय भाषा मे भी फ़िल्म बनती है जिसे सिनेमाघरो के अलावा यू ट्यूब पर भी खूब देखा जाता है । सलीम फेकू इन फिल्मो के बड़े स्टार माने जाते हैं ।

जय वीरू के निर्माता हैं नासिर जमालपुर जबकि निर्देशक हैं सुब्बाराव । आपको बता दें कि निर्देशक सुब्बा राव के साथ इसके पहले भी जुबली स्टार निरहुआ ने कई फिल्मे की है जिसमे कैसे कहीं तोहरा से प्यार हो गइल , शिवा , दिलेर , आखिरी रास्ता , निरहुआ मेल और जिगरवाला शामिल है । यही नही निरहुआ की होम प्रोडक्शन की फ़िल्म हीरो और टाईगर का निर्देशन भी सुब्बा राव ने ही किया था । निर्माता  नासिर जमाल के साथ निरहुआ की यह पांचवी फ़िल्म है । इसके पहले दोनों ने कैसे कहीं तोहरा से प्यार हो गइल , जिगरवाला , निरहुआ चलल ससुराल 2 और निरहुआ सटल रहे में काम किया था । अब एक बार फिर सुब्बा राव नासिर जमाल की फ़िल्म जय वीरू में  निरहुआ को निर्देशित कर रहे हैं ।

———–Uday Bhagat(PRO)

Print Friendly, PDF & Email