Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Bin Tere Oh Sathi Re Released In Mumbai

Bin Tere Oh Sathi Re Released In Mumbai

“बिन तेरे ओ साथी रे “मुम्बई में प्रदर्शित।

गोपाल पाण्डेय कृत ,भोजपुरी  फ़िल्म ”बिन तेरे ओ साथी रे” को मुम्बई और गुजरात मे वितरक राजेश पप्पू द्वारा प्रदर्शित किया गया है एस बी आर फिल्म्स एवं ओमांश फिल्म्स एंड क्रिएशन के बैनर तले बनी  फ़िल्म एक प्यारी सी लव स्टोरी पर आधारित है जिसमे मुख्य भूमिका में गौरव झा और रीतू सिंह की खूबशूरत जोड़ी दिखाई देंगे।इस फ़िल्म की निर्मात्री मीना केसरी और निर्देशक गोपाल पाण्डेय है जिन्होंने एक बेहतरीन कहानी को फ़िल्म के जरिये दर्शाया गया है ,इस फ़िल्म का लेख़क अंजनी पाण्डेय है।

जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे है।इस फ़िल्म के गाने काफी प्यारे और कर्णप्रिय है जिनमे संगीत गोपाल पाण्डेय द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है संजय पाण्डेय और अरविन्द तिवारी ने,आज के युवाओ की पसंद को ध्यान में रखकर फ़िल्म का निर्माण किया गया है ,जो दर्शको के दिलो पर राज कर रही है.जबकि फिल्म का प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह को दिया गया है।फिल्म के मुख्य कलाकार है ,गौरव झा, रितु सिंह, संजय वर्मा ,,आईटम गर्ल ग्लोरी मेहनता इत्यादी हैं।यह फिल्म  पंजाब ,बिहार ,झारखण्ड, और बहुत जल्दअन्य राज्यों में भी प्रदर्शित की जाएगी।

—–Akhlesh Singh (PRO)

Print Friendly, PDF & Email