Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Child Actress Prarthna Kohle Appreciated For Her Work In Short Film

Child Actress Prarthna Kohle Appreciated For Her Work In Short Film

चाइल्ड एक्ट्रेस प्राथना कोल्हे की शार्ट फ़िल्म में सराहना।

डिजिटल क्रांति के इस दौर में शार्ट मूवीज़ का भी चलन जोरो पर है। वेब सीरीज़ और शार्ट मूवीज़ में बहुत सारे कलाकारों को काम करने का मौका मिल जाता है। मुम्बई की रहने वाली प्राथना कोल्हे भी एक ऐसी ही चाइल्ड एक्ट्रेस है जिसने एक शार्ट फ़िल्म में अभिनय किया है और इस लघु फ़िल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है।

मायानगरी मुम्बई के जुहू इलाके की रहने वाली इस बच्ची ने इस शार्ट फ़िल्म में अपनी अदभुत एक्टिग से सब को चकित कर दिया है। वरना इस उमर में अभिनय करना बड़ा मुश्किल होता है मगर इस चाइल्ड एक्ट्रेस ने इस शार्ट फ़िल्म में काम करके सब का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

—–Akhlesh Singh (PRO)

Print Friendly, PDF & Email