मंकी बिजनेस में पद्मश्री कनु भाई टेलर
भारतीय वर्तमान शिक्षा नीति पर प्रहार करती फ़िल्म मंकी बिजनेस में डिसएबल वेलफेयर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के फाउंडर डायरेक्टर और प्रसिद्ध समाज सेवक कनु भाई टेलर एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में सूरत में उनके किरदार की शूटिंग सम्पन्न हुई। आपको बता दें कि भारतीय शिक्षा नीति एक लकीर पर चलती है जहां छात्रों को उन विषयों को भी पढ़ना पड़ता है जिसमे उसकी रुचि नही रहती। इन्ही सारी मुद्दों को समेट कर तक्षराज फिल्म्स के बैनर तले निर्माता अश्विन भाई पटेल व अनिल गजराज ने मंकी बिज़नेस नाम की एक फ़िल्म का निर्माण शुरू किया है जिसके पहले चरण की शूटिंग गुजरात के गिर नेशनल पार्क के घने जंगलों के अलावा गुजरात के अन्य हिस्सों में पूरी कर ली है । पद्मश्री कनु भाई टेलर ने बताया कि फ़िल्म के निर्देशक अनिल गजराज ने जब उन्हें फ़िल्म का सब्जेक्ट बताया तो उन्होंने खुद को इस फ़िल्म का हिस्सा बनाने का फैसला किया । अनिल गजराज ने बताया कि मंकी बिजनेस का शाब्दिक अर्थ बच्चो के उग्र आचरण को कहा जाता है ।
उन्होंने कहा यह फ़िल्म देश की सामान्य शिक्षा व्यवस्था के विकल्प के रूप में होलिस्टिक एडुकेशन को सामने रखती है जहां शिक्षक बच्चो की रुचि को ध्यान में रखकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित करते हैं। हाल के कुछेक बरसो में इस तरह की शिक्षा कुछ स्कूल ने शुरू भी की है । मंकी बिजनेस में रौनक , खुशी सिंह , ध्याना , तक्ष पटेल , हर्ष शर्मा , बनवारी लाल झोल , संजय गुरबक्शानी, लाजवंती भगतानी , पूजन जोशी , ध्रुदीप ठक्कर , आकाश सिप्पी , मधु रावत, बिनोद सिंह और श्रिया तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार हैं संतोष पुरी , सिनेमेटोग्राफर हैं जयंता घोष जबकि फ़िल्म के लेखक हैं अनिल गजराज व ध्रुदीप ठक्कर । निर्देशक अनिल गजराज ने बताया कि मंकी बिजनेस शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करने के साथ साथ भारतीय पर्यटन उद्द्योग , डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया को प्रमोट करते नजर आएगी ।
—–Akhlesh Singh (PRO)
More Stories
Grand Celebration Of Pravah Sanstha Organized By Bhual Singh Charitable Trust
Flautist Cop’s Rendition Wins Hearts At Dover Lane Music Conference 2021
This World NGO Day CWATY Launches Out Of Home Adoption Movement – OOHA