Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Gaurav Jha Starrer Kahar Gets Bumper Opening Despite Asia-Cup Final

Gaurav Jha Starrer Kahar Gets Bumper Opening Despite Asia-Cup Final

कहर को मिली अच्छी ओपनिंग इंडिया और बांग्ला देश के बीच क्रिकेट मैच होने के बावजूद भी

बहुप्रतीक्षित सिनेस्टार गौरव झा स्टारर भोजपुरी फिल्म कहर का भव्य प्रदर्शन 28 सितम्बर से बिहार , झारखण्ड में किया है, जिसे बहुत अच्छी ओपनिंग मिली है। इंडिया और बांग्ला देश के बीच मैच होने के बावजूद भी कहर को धमाकेदार ओपनिंग मिलना बहुत ही खुशी की बात है। कहर की बंपर ओपनिंग ओपनिंग ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अच्छी कहानी व बेहतरीन अदाकारी, फुल इंटरटेनमेंट पैकेज वाली दर्शकों की पहली पसंद बन जाती है। बात करें कहर की तो यह एक भोजपुरी दर्शकों के लिए फुल इंटरटेनिंग फिल्म है।  यह मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें जबरदस्त ऐक्शन, हार्ट टचिंग रोमांस, फैमिली इमोशन, फुल ऑन कॉमेडी, हाईस्पीच ड्रामा और पावरफुल डॉयलॉग्स है, सिनेप्रेमियों को अपने तरफ खींच रही है। बिहार और झारखण्ड के दर्शकों का कहना है कि कहर पूरी तरह से मनोरंजन पूर्ण और फुल पैसा वसूल फिल्म है।

उल्लेखनीय है कि नाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई हैरतअंगेज, रोमांच, मारधाड़, रोमांस एवं हास्य से भरपूर यह फिल्म कहर दर्शकों का खुब मनोरंजन कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी एंटरटेन ने यू ट्यूब पर लांच किया था, जिसे पहले ही काफी सराहा जा चुका है।  कहर का ट्रेलर देखकर ही  पता चल गया था कि  है कि यह एक दम ही अलग तरह की फिल्म बनी है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। फिल्म के निर्माता अवधेश सिंह तथा निर्देशक राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आनन्द डी गहतराज हैं।

कथा पठकथा सुनील उपाध्याय एवं संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है। संगीतकार छोटेबाबा तथा गीतकार राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर, मुन्ना दूबे हैं। छायांकन नरेन्द्र पटेल, मारधाड़ बाजी, नृत्य प्रेम गोपी, संकलन अजय चौहान, पब्लिसिटी डिज़ाइन हरिओम राय का है। मुख्य भूमिका में गौरव झा, मोनालिसा, आँचल सोनी, संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, गोपाल राय, सोनिया मिश्रा, काव्या सिंह, अवधेश सिंह आदि सहित मेहमान कलाकार गुंजन पंत हैं।

Ramchandra Yadav (PRO)

Print Friendly, PDF & Email