Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Performer Shreya Gupta Coming Soon To Enter Bollywood Industry

Performer Shreya Gupta  Coming Soon To Enter Bollywood Industry

यूँ तो कई सारे लोग मुंबई सपने लेकर आते हैं और कई सारे लोग यहां से थक हारकर वापस चले जाते हैं लेकिन कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान को कायम करते हैं उन्हीं में से एक है मॉडल श्रेया गुप्ता, जिन्होंने अपने से कुछ ही समय में अच्छी कामयाबी हासिल की.

वैसे तो इन्हे कई बार अलग-अलग ब्रांड्स के लिए फोटोशूट में देखा गया है, कई एल्बम और फिल्मो में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा हैं और इस बार श्रेया फिर से बॉलीवुड में आने का प्रयास कर रही हैं.

    

श्रेया गुप्ता अपनी अदाकारी से इवेंट जगत में भी अच्छी प्रस्तुति दी हैं और नए वर्ष में उम्मीद हैं कि अच्छे ब्रांड और बड़े मंचों पर अपनी अदाकारी की छाप छोड़ेंगी.

रिपोर्ट : नमस्कार न्यूज़, मुंबई