Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Bhojpuri Film Superstar Bhaiya Ji Muhurat Held In Mumbai

Bhojpuri Film Superstar Bhaiya Ji Muhurat Held In Mumbai

भोजपुरी फिल्म “सुपरस्टार भैया जी” का मुहूर्त संपन्न

पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म “सुपरस्टार भैया जी” का मुंबई स्थित कंट्री क्लब में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआl

फिल्म के निर्देशक सिनेमैटिक शुभम ने संवाददाता को संबोधित करते हुए बताया कि यह फिल्म अब तक की भोजपुरी फिल्म से बिल्कुल अलग होगी l फिल्म की यू.एस.पी फिल्म का कंटेंट है,शुभम ने बताया कि फिल्म की कहानी भोजपुरी रैपर के इर्द-गिर्द घूमती है और एक सामान्य घर के लड़का का सुपरस्टार बनने तक का सफर,वो कैसे तय करता है यही फिल्म का आधार हैl शुभम ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर माह से बनारस के विभिन्न लोकेशन से शुरू की जाएगी जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है, सिनेमैटिक शुभम ने बताया कि भोजपुरी फिल्म को मल्टीप्लेक्स तक पहुंचाना है हमारा लक्ष्य है l

फिल्म के मुख्य अभिनेता एैमि कांग है जो  बतौर रैपर भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है,वेब म्यूजिक से रिलीज हुई उनकी म्यूजिक वीडियो लव चांस, भोजपुरी हिप हॉप, जय जय बिहार,बाबा जी की बूटी, लव यू बिहार को दर्शकों का बहुत प्यार मिला हैl  फिल्म के गीतकार-संगीतकार संतोष पुरी, लेखक सिनेमैटिक शुभम,संवाद व पटकथा लेखक प्रेम सागर सिंह है,कलाकार एैमि कांग,रॉबिन किलोस्कर व कुणाल लेंसर हैl

इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता बीरबल जी,भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका प्रियंका सिंह,फिल्म निर्माता फुजैल वारिस व त्रिलोक एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl

Print Friendly, PDF & Email