फिल्म लव स्टाइल की शूटिंग हुई कंप्लीट
दीपा फिल्म्स और जिया फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म लव स्टाइल की शूटिंग कंप्लीट हो गई है अभी हाल में ही कुमार सानू के सना स्टूडियो में फिल्म का एक गाना रिकॉर्ड किया गया था फिल्म की शूटिंग के बाद गाना दोबारा से इसलिए रिकॉर्ड किया गया डायरेक्टर अपनी इस फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते इस फिल्म के निर्माता विजेंद्र प्रजापति है फिल्म के राइटर डायरेक्टर पवन कुमार चौधरी हैं सिंगर शाहिद माल्या कलाकार संदीप पाल मनोज बख्शी साजन कपूर प्रियंका समीता नेगी रचना सिंह मिस्ठी अदिती शिखा राघव आदि है
इस फिल्म में 5 गाने हैं और फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी फिल्म कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर है लव स्टाइल में यह दिखाया गया है कैसी-कैसी स्टाइल में आजकल लोग प्यार करते हैं जल्दी ही फिल्म पूरे भारत में रिलीज होगी डायरेक्टर पवन कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन बहुत ही अच्छी तरह किया है दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी
More Stories
Mr silent is a fictional drama based on a realization of relationship and realization of a freak
Karshini Nagendra Maharaj Of Mathura (Vrindavan) Facilitates Producer & director Mr Alok Shrivastava
Kapil Gauhri Is Setting New Milestones In Fashion Industry