भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने किया सैकड़ों जरूरतमंदो को राशन का वितरण
करोना महामारी के कारण देश भर में 3 मइ तक लॉक डॉउन हैं। ऐसे में गरीब लोगो के लिए राशन पानी की किल्लत पैदा हो गई है। सरकार और कई सामाजिक संस्थाएं इस मामले में लोगो की मदद कर रही है, साथ ही कई सेलिब्रिटीज भी मदद के लिए आगे आईं हैं। ऐसी ही फिल्मी हस्तियों में अब भोजपुरी फ़िल्म जगत की जानी मानी अदाकारा अंजना सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने आज लखनऊ के इंदिरा नगर इलाक़े में स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से दो सौ से भी अधिक परिवार को राशन सामग्री का वितरण किया। इंदिरा नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी धनंजय सिंह और कर्मचारी रमेश जी व विनोद जी ने उनके इस काम में मदद की। पुलिस अधिकारियों और अंजना सिंह ने सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए ज़रूरत मंदो में राशन सामग्री का वितरण किया। उललेखनीय है कि अंजना सिंह ने इसके अलावा कुछ लोगों की आर्थिक मदद भी की है। अंजना सिह के निजी प्रेस प्रवक्ता उदय भगत ने अपने फ़ेस्बुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी है।
अंजना सिंह के इस नेक कदम की हम सराहना करते हैं। उनकी यह पहल कई और लोगों को भी अच्छे काम के लिए प्रेरित करेगी। संकट की घड़ी में हम सब का दायित्व है कि अपने आसपास मौजूद गरीबों और जरूरतमंदो की सहायता करें चाहे उन्हें खाना खिलाकर या फिर उनके लिए राशन का इंतजाम करके।
अंजना सिंह का कहना है कि दूसरों कि मदद करने से जो दिल और आत्मा को सुकून मिलता है, वो लाजवाब एहसास होता है।
More Stories
Kajal Raghavani And Neelam Giri will be seen opposite Pradeep Pandey Chintu in two films from Worldwide Records
Aishwarya Surve on the path of Bollywood Actress Radhika Apte
Shilpa Chaudhary Has Come Into The Film Industry After Being Inspired By Kangana Ranaut