Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Actor Vinod Yadav’s Bhojpuri Film Karamputra Gets U/A Certificate On Dhanteras

Actor Vinod Yadav’s Bhojpuri Film Karamputra Gets U/A Certificate On Dhanteras

धनतेरस पर अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म कर्मपुत्र को मिला यू/ए सर्टिफिकेट

धनतेरस यानी कि छोटी दीवाली भोजपुरी के राइजिंग स्टार विनोद यादव के लिए खुशियों से भरी नजर आ रहे हैं । अभिनेता की भोजपुरी फिल्म कर्मपुत्र को केंद्रीय फिल्म प्रमाण पत्र बोर्ड से यू/ए प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। उनकी फिल्म को बिना किसी कट के ये सार्टिफिकेट मिला है। फिल्म ‘गुंडा’ से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले विनोद यादव को आज इंडस्ट्री के दिग्गज लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने अभिनय के साथ साथ अब सिंगिंग भी शुरू कर दी है। जिसका परिणाम है कि उनके पहले ही देवी गीत ने अभिनेत्री अक्षरा सिंह के देवी गीत को पटखनी दी थी। जल्द ही विनोद यादव को दो फिल्में कर्मपुत्र, बल और बलिदान सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इन दोनों ही फिल्मों को सीबीएफसी से बिना किसी काटछांट के प्रमाण पत्र दे दिए गए हैं।

गौरतलब है अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बनी अभिनेता विनोद यादव की कर्मपुत्र का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया है, वही बल और बलिदान को आनंद डी गहतराज ने डायरेक्ट की है। इन दोनों ही फिल्मों का फर्स्ट लुक और ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। गहतराज के निर्देशन में बनी फिल्म का नाम ‘बल और बलिदान’ है, जो कि देशभक्ति से भरपूर फिल्म है, वहीं इकबाल बख्स की ‘कर्मपुत्र’ ऐक्शन और रोमांस के जबरदस्त डोज के साथ दर्शकों को देखने को मिलेगी। वहीं, विनोद यादव पांच और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करने जा रहे हैं। इसके अलावा एक बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज करने जा रहे हैं।

   

धनतेरस पर अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म कर्मपुत्र को मिला यू/ए सर्टिफिकेट