निर्देशक अनीस बारुदवाले की फ़िल्म “3 श्याने” बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर है।
फ़िल्म समीक्षा : 3 श्याने
निर्देशक : अनीस बारुदवाले
निर्माता : संजय सुंताकर
कलाकार : देव शर्मा, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी, अर्जुमन मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत, यारियां फेम देव शर्मा, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी, अर्जुमंद मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म ‘3 श्याने’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। निर्देशक अनीस बारुदवाले ने न सिर्फ इसका कुशल निर्देशन किया है बल्कि उन्होंने इसकी पटकथा भी लिखी है। वह एक अनुभवी डायरेक्टर हैं और यही अनुभव उनकी इस फिल्म के हर शॉट में झलक रहा है। डायरेक्टर ने आम आदमी से जुड़ी और आज के समय की कहानी इस फ़िल्म के माध्यम से सुनाई है और उसका फिल्मांकन कमाल का किया है। फ़िल्म में कॉमेडी और संगीत का बेहतरीन संगम किया गया है, जिसकी वजह से यह सिनेमा देखा जा सकता है।
यह फॅमिली एंटरटेनर म्यूज़िकल फ़िल्म भी है जो खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माई गई है।
इस फ़िल्म की स्टोरीलाइन आकर्षक है। इन दिनों युवा जल्दबाजी में सफलता का स्वाद चखना चाहते हैं और इसके लिए वह शॉर्टकट रास्ते की ओर चल पड़ते है। 3 श्याने की कहानी भी ऐसे ही तीन लड़कों की है जो ग़लत रास्तों पे चले जाते हैं। बाद में क्या होता है आपको फ़िल्म देखनी होगी।
फ़िल्म के निर्माता संजय सुन्ताकर हैं. ए ए देसाई के कांसेप्ट पर बनी फिल्म एसएसएस फिल्म्स इंटरनेशनल -333 के बैनर तले रिलीज की गई है। विक्रम तनहा द्वारा लिखे गीतों को विक्रम एन विक्रम ने संगीत से सजाया है. फ़िल्म के गाने जावेद अली, ऋतु पाठक, बृजेश शांडिल्य और अर्पिता चक्रवर्ती ने गाए हैं।
फिल्म ‘3 श्याने’ दर्शकों का मनोरंजन करने का पूरा मसाला रखती है।
इस फ़िल्म का प्रोमोशन और पब्लिसिटी का काम किया है शब्बीर शेख के फार्च्यून लाइफलाइन मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट ने और इसे वर्ल्डवाइड रिलीज किया है लाइफलाइन इंटरप्राइजेज ने 300 से अधिक सिनेमाघरों में।
रेटिंग 3 1/2 स्टार्स
निर्देशक अनीस बारुदवाले की फ़िल्म “3 श्याने” बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर है।
Read MoreKK Binojee ‘s Crime Factory Dominates OTT Platform
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई केके बिनोजी की ‘क्राइम फैक्ट्री’
समीक्षा : फिल्म अवश्य देखें
क्राइम फैक्ट्री – केके बिनोजी निर्देशित फिल्म अब एम्एक्स प्लेयर, हंगामा प्ले और वोडाफोन मूवीज पर स्ट्रीमिंग कर रही है। इस फिल्म ने सभी प्लेटफार्मों पर बहुत उच्च रेटिंग प्राप्त की, प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में सात पुरस्कार, दो नामांकन और छह आधिकारिक चयन जीते।
रियल लोकेशंस:
मलिन बस्तियों में उपयोग किए जाने वाले वास्तविक लोकेशंस इस विषय को विश्वसनीयता प्रदान करते हैं। फिल्म का रंग और पृष्ठभूमि पुरस्कार विजेता विश्व सिनेमा द सिटी ऑफ गॉड से मिलता जुलता है लेकिन भारतीय पृष्ठभूमि में स्वदेशी रूप से स्थापित है।
दमदार एक्शन:
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, बाहुबली -2 फेम एक्शन डायरेक्टर किंग सोलोमन ने इस शैली की अन्य फिल्मों पर बढ़त देते हुए फिल्म के एक्शन को भव्य तरीके से कोरियोग्राफ किया। रॉ एक्शन फिल्म को एक अद्भुत शैली में प्रस्तुत करता है।
संगीत:
संगीत – तेलुगु में विभिन्न बड़े बजट की फिल्मों के संगीत निर्देशक – सुनील कश्यप का है और यह अभी तक रिलीज़ होने वाली फ़िल्म लाइगर से भी जुड़े हैं। कश्यप का संगीत फिल्म का मजबूत बिंदु है जो फिल्म को भी बांधे रखता है।
फिल्म के मेकर्स:
क्राइम फैक्ट्री के लेखक-निदेशक, केके बिनोजी, जिन्हें जैक के नाम से जाना जाता है, टॉलीवुड की एक पटकथा और संवाद दिग्गज हैं, जिन्होंने तेलुगु में 20 से अधिक फीचर फिल्मों और कई सौ से अधिक टेलीविजन एपिसोड किया है। उन्होने राम गोपाल वर्मा और कृष्णा वमसी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। बिनोजी की टाइट स्क्रीनप्ले और दमदार डायलॉग्स दर्शकों को बांधे रखते हैं। मलिन बस्तियों में एक फिल्म सेट होने के बावजूद, मुनाफ बलूच और संजोग सिंह द्वारा अपने बैनर सारा फिल्म फैक्ट्री के तहत निर्मित फिल्म में उच्च उत्पादन मूल्य हैं।
अभिनय:
प्रसिद्ध पृथ्वी थिएटर के दिग्गजों के साथ रंगमंच से कुछ शानदार अभिनेताओं का उपयोग करके, बिनोजी दर्शकों को बांधे रखने में सफल होते हैं।
फिल्म उद्योग की सबसे अच्छी आवाजों में से एक विजय राज़ फिल्म के लिए एक कथाकार के रूप में आते हैं, इसे एक उत्कृष्ट कृति में पिरोते हुए, फिल्म को एक कल्ट क्लासिक का दर्जा देते हैं।
Read MoreFilm HUM HUM HAIN Has Become An Entertainment Movie Due To Skillful Direction
कुशल निर्देशन की वजह से फ़िल्म “हम हम हैं” मनोरंजक मूवी बन गई है
फ़िल्म समीक्षा ; “हम हम हैं”
निर्माता ; देवेंद्र लाडे व प्रदीप राजभर
रेटिंग्स : 4 स्टार्स
लंबे समय के बाद दर्शकों को थियेटर में हिंदी फिल्म देखने को मिली है। हालांकि कोरोना बीमारी की दहशत के चलते लोग सिनेमाघरों से दूर ही रहना चाह रहे हैं लेकिन इन प्रतिकूल हालात में भी कुछ निर्माता रिस्क लेकर फ़िल्म रिलीज़ कर रहे हैं। फाइव फ्रेंड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म “हम हम हैं” के निर्माता देवेंद्र लाडे व प्रदीप राजभर ने हिम्मत दिखाते हुए दर्शकों के लिए फ़िल्म को थियेटर्स में रिलीज़ कर दिया है। उनका मानना है कि किसी को तो पहल करनी ही पड़ेगी और हमें उम्मीद है कि अच्छी फिल्म देखने के लिए दर्शक खतरे उठाकर भी आएंगे।
फिल्म “हम हम हैं” मनोरजंन से भरपूर है
जिसमें नकुल गिल, पेंटाली सेन, सन्दीप यादव, देवेंद्र लाडे, मुस्लिम खान, सविता पापले, प्रेम सिंह कंटूरिया आदि कलाकारों ने सशक्त अभिनय का परिचय दिया है। फ़िल्म हम हम हैं के निर्देशक बिजेंद्र एस गंगवार हैं जिनके कुशल निर्देशन में कहानी मनोरंजक तरीके से आगे बढ़ती है। निर्देशक ने हर एक्टर से बखूबी काम लिया है। कह नहीं सकते कि किसी के रोल को वेस्ट किया गया है।
फ़िल्म के कहानी लेखक अब्दुल गफ्फार खान, गीतकार मुस्लिम खान, संगीतकार एस पी सेन की तिकड़ी ने फ़िल्म के हर पक्ष पर अपनी मज़बूत पकड़ साबित की है। संगीत कर्णप्रिय है जिसे स्वर दिया है नितिन तिवारी, गौतम गांगुली, प्रिया सेन और सुनीता पवार ने। राजू शबाना खान, सुनील मोटवानी की कोरियोग्राफी काबिलेतारीफ है।
इस फ़िल्म की कहानी गांव के प्रधान के मंदबुद्धि लड़के के इर्दगिर्द घूमती है जो मास्टर जी की लड़की से प्यार करने लगता है। क्या लड़का उस लड़की का दिल जीतने में सफल होता है, यह जानने के लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी।
Read MoreGOOD MORNING EMI SHORT FILM REVIEW
Mumbai: Due to the lockdown, there has been a lots of trouble for a common man to give EMI, there are lots of people facing many problems due to the lock down. Have you ever thought that one day your mood is very bad and you get EMI calls from the bank, especially in the morning when you have not even woke up properly from sleep and you will get angry, an if you hear the abuse of EMI person. Let us tell you that on the MX-PLAYER platform, such a short film is released on 25th December Friday, which will make you afraid to ask for EMI too.
Yes, the film EMI released on Friday is being liked very much, it is a 10 minute short film. The story is about a man who is seen upset with his personal life. One morning when Chulbul is sleeping when his girl friend calls, he talks to his girl friend and sleeps again for 5 minutes. After 2 minutes, Chulbul’s phone rings again and he feels that his girl friend call him back but this time the call is from the EMI collector and he starts abusing in the morning, yet Chulbul was talking very softly. He talks to EMI person and ask him out to meet for settlement . During a conversation between Chulbul and EMI settler, Chulbul’s girl friend calls Chulbul quite often but his call was busy when Chulbul’s call her back his girl friend gets angry and took breaks up with Chulbul. After this, Chulbul meets EMI person and teaches him a lesson how to talk. To know more you have to watch this film.
Talking about the star cast of this film, actors Pratush Mishra, Deepak Singh Thakur, Actress Kritika Gupta, Nandita Shukla is seen. Jai Prakash Mishra is the writer and director of this film, produced by PSJ Media Vision .
People have loved this film a lot.
Read MoreDebutante Dilip Arya is striking as a Dacoit in TAANASHAH
TAANASHAH – Rating 3.5 stars
This week see the release of a dacoit film which has already been critically acclaimed at several International Film Festivals. Once in a while comes a film on the dacoits like Mera Gaon Mera Desh, Sholay and the recently Gangs of Wasseypur. TAANASHAH promises to enter this elite list of Bollywood films on the dacoits.
Dilip Arya plays the protagonist Shiva whose father and sister are killed by the village Thakur, hence to avenge their death, Shiva kills the Thakur’s clan which leads to the police gunning for him. In his journey hiding from the cops, he comes in touch with a gang of dacoits.
Taanashah is loosely based on the life events of famous bandit Shiv Kumar Patel or Dadua. Shiv ruled the jungles of Bundelkhand uninterrupted for 28 and more years and by the time he was killed by STF in 2007, he had control over 14 MLA seats and he virtually decided who would rule UP next. The dreaded outlaw had evolved a powerful ecosystem with innumerable beneficiaries and no one dared go against him.
The dacoit Shiva is also revered by the village folk as he is like a village Robinhood. In the process, the local politician needs the dacoit’s help to win the election.
Then begins the game of betrayal and a web of politics and backstabbing.
Shot in real locations in Chitrakoot in UP, Mukesh Srivastava has written and produced this film that portrays the actual hinterland of India. Even today weapons are easily available in these places and one small mistake could erupt into rivarly in these ravines.
Astounding performance by Dilip Arya and the other cast. Each of the characters are perfectly selected, while the protagonist Daddu overshadows the film which has an earthy portrayals of the hinterlands of India.
Read MorePriyanka Singh’s Film Acid Inspires Change In Society And Thinking
समाज और सोच में बदलाव लाने को प्रेरित करती है प्रियंका सिंह की फिल्म “एसिड”
फिल्म समीक्षा
फिल्म: एसिड: एस्टाउंडिंग क्रेज इन डिस्ट्रेस
निर्देशक: प्रियंका सिंह
रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स
देश की लड़कियों के चेहरे पर तेजाब फेंकने जैसी सामाजिक बुराई पर बेस्ड फिल्म एसीआईडी: एस्टाउंडिंग क्रेज इन डिस्ट्रेस इसी सप्ताह रिलीज़ हुई है। रियल-लाइफ एसिड अटैक पर बेस्ड इस फिल्म को नवोदित डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रियंका सिंह ने बनाया है। इस मूवी में एसिड अटैक की शिकार लड़की ‘रुहाना’ का लीड रोल भी उन्होंने ही निभाया है। फिल्म 3 जनवरी को देशभर में स्क्रीनशॉट मीडिया और एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा रिलीज हो गई है।
जाहिर है कि दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक से इसकी तुलना की जा रही है मगर इसका ट्रीटमेंट अलग है और इसे बेहद रियलिस्टिक ढ़ंग से बनाया गया है। मेघना गुलज़ार की छपाक जहां एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की स्टोरी है वहीं प्रियंका सिंह की एसिड भी यूपी के एक रियल-लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है, जहां एक यंग लड़की पर तेजाब से हमला किया गया था। इस मूवी को देखने के बाद यह एहसास होता है कि इसे बनाने का उद्देश्य केवल एक सिनेमा बनाना नहीं है बल्कि इस सामाजिक बीमारी को लेकर देश और समाज में एक बहस शुरू करना है।
प्रियंका सिंह ने अपने निर्देशन का हुनर दिखाते हुए इस फिल्म के सीन्स को नाटकीय नहीं किया है बल्कि इसे रियलिस्टिक ढ़ंग से शूट किया है। इस फिल्म के जरिए इस तरह का खौफनाक क्राइम करने वालों के दिमाग में झांकने का भी प्रयास किया है।
एसिड के को-प्रोड्यूसर मान सिंह ने इस फिल्म में निगेटिव रोल भी किया है। यह मूवी पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं का संघर्ष दिखाती है। यह फिल्म किसी एक लड़की के बारे में नहीं है,बल्कि यह तमाम औरतों का दर्द दर्शाती है।
रांची की रहने वाली प्रियंका सिंह ने इसमें एसिड पीड़िता का रोल किया है।प्रियंका ने फिल्म में अभिनय के साथ ही निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता की कहानी देखते हुए लोगों की रूह तक कांप जाती है। ऐसी कहानी को पर्दे पर पेश करना प्रियंका के लिए बड़ा चैलेंज था लेकिन लखनऊ की एसिड पीड़िता रुहाना की जिंदगी पर आधारित इस रोल को प्रियंका ने बड़ी शिद्दत से निभाया है। प्रियंका ने इस रोल को निभाने के लिए काफी तैयारी की है। उन्होंने कई एसिड पीड़िताओं के साथ समय गुजारा है, उनकी कहानी और दर्द को महसूस किया है।
फिल्म में विलेन बिलाल को दिखाया गया है जो एसिड फेंकता है। किस तरह की संकीर्ण मानसिकता ऐसे लोगों को अपराधी बनाती है। अपनी छोटी सोच और झूठी शान की खातिर वे रूहाना जैसी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। इस मानसिकता को यह फिल्म जड़ से खत्म करने का मैसेज देती है। फिल्म यह भी सन्देश देती है कि उन बेटियों को हौसला और सहारा भी देना चाहिए जो इस जख्म से निकलकर अपनी जिंदगी में एक मुकाम बनाने के लिए और अपना हक हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। फिल्म यह बात कहती है कि बुरी मानसिकता और गंदी सोच को समाप्त करने के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आना होगा।
इस फिल्म को देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया है और अब सिनेमाघरों में भी दर्शकों से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म एक बार अवश्य देखनी चाहिए।
रेटिंग्स 3.5 स्टार्स।
Read MoreAntervyathaa Is The Most Promising Film Of This Week
Film Review
Film ‘Antervyathaa’
Director: Keshav Arya
Producer: Dinesh Ahir, Bharat Kawad, Deepak Vashisht, co-producer Akshay Yadav
Artist; Hemant Pandey, Kuldeep Sarin, Gulshan Pandey, Veena Chaudhary and Keshav Arya
Ratings: 3.5 Stars
Films released this week include Producer Dinesh Ahir, co-producer Akshay Yadav and director Keshav Arya’s film ‘Antervyathaa’, which is said to be the best film of the week. After winning several awards in many film festivals, the film ”Antervyathaa” has been released in the theaters. composer singer Tochi Raina, actors Hemant Pandey, Kuldeep Sarin, Gulshan Pandey, director Keshav Arya, producer Dinesh Ahir and co-producer Akshay Yadav are connected to the movie.
It is worth mentioning that this film has so far received 8 awards in 14 film festivals across the world, including Best Debut Film Maker, Best Director, Best Actor.
Director Keshav Arya and producers Dinesh Ahir, Bharat Kawad, Deepak Vashisht and Co producer Akshay Yadav have released the film in the cinemas of All India.
As far as the story and subject of this film is concerned, the subject of this movie is completely different, there is a different cinema from all the films of today. The story will touch the heart of every viewer and they will be able to connect with it.
Kabira fame Tochi Raina has given beautiful music in this film.
Hemant Pandey, Kuldeep Sareen, Gulshan Pandey, Veena Chaudhary and Keshav Arya have performed amazing roles in the film. The one liner of the film ”Antervyathaa”, made under the banner of Sushila Media Tech Pvt Ltd, is that ‘Every human has an intuition’ The film is based on this one liner. We often lie in our childhood, but it remains in our mind that we have lied and the whole life person keeps on realizing the mistake of telling that lie. A person can hide his mistake from other people, but he cannot hide it from himself. He has to fight with himself. This is what this movie shows.
The director and actor of the film, Keshav Arya, has made the film ”Antervyathaa” with great effort and dedication. This film is a must watch for cinema lovers, they will not be disappointed.
This film is given Critic Ratings 3.5 stars.
Read MoreVinod Kumar’s Film Love In College Gives A Great Message Against Drugs
Film Review: Film “Love in College”
Producer Vinod Kumar
Director: Vishan Yadav
Artists: Sapan Krishna, Priya Gupta, Kiran Kumar, Mushtaq Khan, Ahsaan Qureshi, Anil Yadav, Danish Rana, Mitali Shah, Ankit Raghav, Abhishek Dixit, Kajal Tiwari, Arpeeta Thakur, Ramesh Goyal
Rating: 4 stars
This week’s release, producer Vinod Kumar and director Vishan Yadav’s film “Love in College” is an eye-opening film for youth, especially college going boys and girls as well as their parents. The film made under the banner of RV Series Motion Pictures, shows the growing trend of drugs in college and its bad effects on youth. Dialogues from the film “Love in College” is the essence of its story. One of the dialogues says “We give the status of the temple to the school college, but some people have made it a den of drugs.” This is a bitter truth of today’s society, which is effectively introduced in the film.
Performance and chemistry of lead pair Sapan Krishna and Priya Gupta is another highlight of the film. Actors like Ahsaan Qureshi, Kiran Kumar and Mushtaq Khan have delivered impactful performances.
Songs of the film have also become very popular. Singers like Shaan, Sushmita Yadav and Sparsh Rathore have lent their voice to the soulful tracks in the film, which has been released by Zee Music Company. The film is released by distributor Shamshad Pathan under his banner SK Enterprises.
The writer of this film is Ahmadhasan Siddiqui and Music is composed by Vinod Kumar, Rajesh Ghayal and Shyam Soni and arranged by Arabinda Neog. Songs are choreographed by Narendra Chauhan and Sarfaraz Khan.
In the film’s nail biting climax, Kiran Kumar has an inspiring dialogue “The way parents leave their children in school, parents should also go visit colleges to see in which environment their children are studying.”
Its a must watch for today’s youth as well as the older generation.
Rating: 4 stars
Read MoreFrom Bhajan Singer To Bhajan Supari An Entertaining Journey Of Bhajan Supari
Rating: 4 Stars
Movie review: Bhajan Supari
Release date: 28th June
Banner: Aaryavarth Media Creations timing: 2h11Minute Language Hindi
Producer: Ila Pandey
Director/ story writer: Sujeet Goswami
Co Producer: DigVijay Singh
From Bhajan Singer to Bhajan Supari; an entertaining journey of’Bhajan Supari’
No film is big or small, the subject of the movie is big or small. The subject of director Sujit Goswami’s film ‘Bhajan Supari’ is very unique. The hero of this movie is the story of the movie. Theater, film and TV actors have worked in Producer Ila Pandey’s film. There is no big face in her film, but the subject and concept of the movie is very big and different.
The story of this film is very intresting. Some funny and wonderful events occur in the house of the heroine with the hero of the movie. Due to these incidents, his life has changed. Dagadu bhai (boss), the villain of this movie, wants to take the wrong advantage of Bhajan Kumar alias Paras.
From Bhajan Singer to Bhajan Supari this is an entertaining journey, which sparks the magic of romance between comedy, Suspence and Horror.
The movie is an entertaining film. This is an experimental cinema, that creates an unique atmosphere. Writers bring in appealing humour. “Bhajan Supari” is a such piece of work that recognises the durability of meaningful cinema. This is a must watch film in today’s time. A brave story which will compel you to reflect on oneself. Brilliant performance by Sujit Goswami.
A Presentation of Aryavarta Media Creations “Bhajan Supari” Director Sujit Goswami, Producer Ila Pandey, Executive Producer Digvijay Singh, Camera Man Manish Patel, Screenplay Writer Prof. Nandlal Singh, co-authored by Uma Shankar Shrivastav, Vikram Singh, story writer Sujeet Goswami and artists are Sujit Goswami, Ila Pandey, Narendra Acharya, Umesh Bhatia, Sunil Jha, Nancy Seth, Aparna Pathak, Ashtabhuja Mishra, Vinay Sahai. The singers in the film are Udit Narayan Jha, Divya Kumar, Rekha Rao, Pamela Jain, Raja Hassan, Deepak Giria and Rahul. Lyrics writers are Dr. Brajendra Tripathi, Arya Priya, Sujit Goswami, musician Narendra Nirmal, dance director Kirti Kumar, Anuj Maurya and editor is Ajay Gupta. The movie ‘Bhajan Supari’ released in on June 28th.
Rating: 4 Stars
Read MoreRizwan Biopic Movie Is Based On Famous Businessman Of Africa Mr Rizwan Adatia
रिज़वान अदातिया की इन्स्पायेरिंग बायोपिक है ‘रिजवान’
बहुत से लोगों की जिंदगी की कहानी इतनी इन्स्पायेरिंग होती है कि उनपर बायोपिक फिल्मे बनती हैं. रिज़वान अदातिया की कहानी भी बड़ी प्रेरणादायक है उनकी इसी इमोशनल और सक्सेस स्टोरी को अब एक फीचर फिल्म का रूप दे दिया गया है जिसका नाम है ‘रिजवान’. पिछले दिनों मुंबई के सन्नी सुपर साउंड में इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया जहाँ खुद रिज़वान अदातिया को बधाई देने के लिए कई हस्तियाँ आई.
एक आम आदमी कैसे दुनिया में बदलाव ला सकता है, इसी कहानी को पेश किया गया है फिल्म ‘रिजवान’ में. फिल्म देखते समय एहसास हुआ कि मानव सेवा के लिए जो काम रिज़वान अदातिया ने किया है वह बहुत सारे लोगों के लिए इन्स्पायेरिंग है.
रिज़वान अदातिया एक ऐसी हस्ती का नाम है जो अपनी बहुत सारी दौलत दूसरों के कल्याण और परोपकार के लिए दे देते हैं। पोरबंदर में जन्मे और अब मोजांबिक अफ्रीका में बस चुके रिज़वान केन्या, तंजानिया, यूगांडा, जाम्बिया, रवांडा, कांगो, मेगागास्कर आदि सहित 10 अफ्रीकी देशों में सफल कंपनी चला रहे हैं। रिज़वान अदातिया फाउंडेशन अफ्रीका और भारत में विकास के कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और मानव सेवा में लगा हुआ है।
रिज़वान अदातिया से बातचीत करके अंदाजा हुआ कि उन्होंने कितने संघर्ष से यह मुकाम हासिल किया है और किस तरह उनके मन में गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद का जज्बा जागा. जो आदमी 10वीं क्लास फेल हो हो, जो 17 साल की उम्र में 175 रुपए महीने पर काम करता हो और जेब में सिर्फ 200 रुपए लेकर कांगो के सफर पर निकला हो, उसके लिए जीवन का सफ़र आसान नहीं रहा होगा मगर रिजवान ने बड़ी हिम्मत से काम किया और आज वह दूसरों के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं. चूंकि वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, इसलिए रिजवान शिक्षा का खर्च नहीं उठा पाने वाले लोगों के लिए मसीहा बनके सामने आते हैं और लोगों की मदद करते हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की मदद करना आज उनका एक मिशन बन चुका है।
रिज़वान अदातिया फाउंडेशन की स्थापना करने वाले रिज़वान अदातिया अपने स्रोतों, अनुभवों एवं ज्ञान को जरूरतमंदों के बीच वर्षों से लगातार बांट रहे हैं।
रिज़वान चाहते हैं कि देश से गरीबी, कुपोषण, बीमारियों का खात्मा हो तथा शिक्षा व रोजगार के अवसर सबको मिलें.
रिज़वान अपनी कामयाबी का क्रेडिट, बांटने की सोच, ध्यान की शक्ति एवं योग से प्राप्त लाभ को देते हैं। वह जब १९८६ में भारत में प्रति माह मात्र १७५ रु. कमाते थे, तभी से उन्होंने दान देने में दिलचस्पी दिखाई थी. उन्होंने अपनी पहली कमाई उस गरीब व्यक्ति को दे दी थी जो दवाएं खरीदने की क्षमता नहीं रखता था। उन्हें लगता है कि वह उनके जीवन का सब से खुशी का दिन था। इस तरह का कार्य उन्होंने अपने जीवन में जारी ही रखा है. इस फिल्म में भी बड़े इमोशनल ढंग से यह सीन फिल्माया गया है जब वह एक बूढ़े व्यक्ति को अपनी कमाई की रकम देते हैं.
रिज़वान का कहना है कि, ‘जिनके पास कुछ भी नहीं है हम उनमें उम्मीद, हिम्मत और चेतना की किरण जगाते हैं और जिनके पास काफी धन हैं उन्हें हम दान की प्रेरणा देते हैं।’
रिज़वान अदातिया फाउंडेशन लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उनके जीवन के अँधेरे को दूर कर उन्हें सबकी तरह जिंदगी गुज़ारने का मौका प्रदान करने के लिए काम करता है।
जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधाएं देने, लाखों लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा के स्तर में सुधार लाने, युवकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का काम रिजवान और उनकी टीम करने में जुटी हुई है।
रिजवान रोज़ सुबह ३ बजे उठते हैं और इंसानियत की भलाई के लिए दुआएं करते हैं, खुद से बातें करते हैं, आगे की सोचते हैं. जरुरतमन्दो, गरीब और लाचार लोगों की मदद से उन्हें जो सुकून मिलता है, उसका कोई जवाब नहीं है इसलिए वह मानव सेवा में ही खुद को समर्पित कर देना चाहते है.
**
Read More