Post Production Of Feature Film NETUA Concluded
फीचर फिल्म “नेटुआ” का पोस्ट प्रोडक्शन संपन्न
बहुभाषीय फीचर फिल्म “नेटुआ” का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुआ उक्त जानकारी फिल्म के लेखक व निर्देशक प्रेम सागर सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि फिल्म हमारी परिकल्पना से भी बहुत अच्छी बनी है,निश्चित रूप से फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी ।
फिल्म की शूटिंग दिल्ली के विभिन्न लोकेशन पर की गई है निर्देशक सागर सिंह ने दावा किया कि लोकनर्तको के इस पहलू को शायद ही बॉलीवुड के कोई भी फिल्मकार ने पहले दिखाने का प्रयास किया हो
फिल्म के निर्देशक ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं को बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि किसी जमाने में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज बाजपेई जी भी “नेटुआ” नाटक के माध्यम से लोकनर्तको की समस्या को उजागर करने का प्रयास किया है जिसके लिए उन्हें जनमानस का अपार प्यार व प्रशंसा मिल चुका हैं ।
फिल्म के निर्माता बीएन तिवारी ने बताया कि फिल्म बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगी, फिल्म से जुड़ी लगभग 95% कार्य संपन्न हो गया है और फिल्म रिलीज को लेकर हमारी किसी बड़ी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ समझौता भी हो गया है जिसके बारे में बहुत जल्द आप सबों को जानकारी दूंगा ।
बड़े ओटीटी के साथ आने से फिल्म व्यापक पैमाने पर रिलीज होने जा रही है,उन्होंने यह विश्वास दिलाया की फिल्म का निर्माण काफी अच्छा हुआ है जिससे हर तरह के दर्शक वर्ग को फिल्म पसंद आएगी और वो कहानी से जुड़ पाएंगे उन्होंने बताया कि हमने रंगमंच के प्रतिभावान कलाकारों को लेकर फिल्म बनाया है और सबो ने अपना 100% दिया है फिल्म के गीत व संगीत भी काफी कर्णप्रिय हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी ।
फिल्म में मुख्य भूमिका टीवी अभिनेता सौमित्र वर्मा , कुलदीप मेहता,अंजलि सिंह,नीतू चौहान, प्रतीक गोयल, आर्यन आर्या,अक्षित राजपूत, गौरव वर्मा योगेश है अन्य भूमिका में सोनम तिवारी, लवकांत सिंह,रामानंद पासवान,भीम सिंह ,अखिलेश पांडेय ,पार्वती है।
फिल्म के डीओपी अनंत झा कैमरा सचिन व मेकअप मैन दीपक सिंह है
Read MoreBhojpuri Film Superstar Bhaiya Ji Muhurat Held In Mumbai
भोजपुरी फिल्म “सुपरस्टार भैया जी” का मुहूर्त संपन्न
पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म “सुपरस्टार भैया जी” का मुंबई स्थित कंट्री क्लब में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआl
फिल्म के निर्देशक सिनेमैटिक शुभम ने संवाददाता को संबोधित करते हुए बताया कि यह फिल्म अब तक की भोजपुरी फिल्म से बिल्कुल अलग होगी l फिल्म की यू.एस.पी फिल्म का कंटेंट है,शुभम ने बताया कि फिल्म की कहानी भोजपुरी रैपर के इर्द-गिर्द घूमती है और एक सामान्य घर के लड़का का सुपरस्टार बनने तक का सफर,वो कैसे तय करता है यही फिल्म का आधार हैl शुभम ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर माह से बनारस के विभिन्न लोकेशन से शुरू की जाएगी जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है, सिनेमैटिक शुभम ने बताया कि भोजपुरी फिल्म को मल्टीप्लेक्स तक पहुंचाना है हमारा लक्ष्य है l
फिल्म के मुख्य अभिनेता एैमि कांग है जो बतौर रैपर भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है,वेब म्यूजिक से रिलीज हुई उनकी म्यूजिक वीडियो लव चांस, भोजपुरी हिप हॉप, जय जय बिहार,बाबा जी की बूटी, लव यू बिहार को दर्शकों का बहुत प्यार मिला हैl फिल्म के गीतकार-संगीतकार संतोष पुरी, लेखक सिनेमैटिक शुभम,संवाद व पटकथा लेखक प्रेम सागर सिंह है,कलाकार एैमि कांग,रॉबिन किलोस्कर व कुणाल लेंसर हैl
इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता बीरबल जी,भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका प्रियंका सिंह,फिल्म निर्माता फुजैल वारिस व त्रिलोक एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl
Read MoreMachaan Films Muhurat Held In Mumbai Film Based On AIDS
एड्स पर आधारित फिल्म “मचान”का मुहूर्त संपन्न
रंगमंच की दुनिया के प्रख्यात निर्देशक प्रेम सागर सिंह की आगामी एड्स पर आधारित फिल्म “मचान” का मुंबई द व्यू में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआ l
इस अवसर पर लेखक व निदेशक प्रेमसागर सिंह ने बताया कि हमारी फिल्म “मचान” विकसित भारत के पिछड़े हुए गांव की वर्तमान दशा को बयां करेगी,आज भी हमारे समाज में कुंठित व संकीर्ण सोच है,हमारा देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है परंतु अभी भी भारत के सुदूर इलाके का विकास व सामाजिक अवधारणा वही का वही हैl
फिल्म की शूटिंग मार्च माह से शुरू की जाएगी l
फिल्म का निर्माण कैटफिश मीडिया और अंशी फिल्म्स कर रही हैं l
फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अरुण बक्शी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे,वहीं खलनायक की भूमिका लोकेश तिलकधारी निभा रहे हैं फिल्म के निर्माता प्रिंस मधुप और अंकित सिंह हैl फिल्म का प्रचार-प्रसार त्रिलोका एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क संभाल रही हैl इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता अरुण बक्शी,रमेश गोयल ,लोकेश तिलकधारी,राहुल सिंह ब्राइट आउटडोर के सी.एम.डी योगेश लखानी,इवेंट मैनेजर प्रमोद सिंह व त्रिलोका मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl
Read More