Post Production Of Feature Film NETUA Concluded
फीचर फिल्म “नेटुआ” का पोस्ट प्रोडक्शन संपन्न
बहुभाषीय फीचर फिल्म “नेटुआ” का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुआ उक्त जानकारी फिल्म के लेखक व निर्देशक प्रेम सागर सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि फिल्म हमारी परिकल्पना से भी बहुत अच्छी बनी है,निश्चित रूप से फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी ।
फिल्म की शूटिंग दिल्ली के विभिन्न लोकेशन पर की गई है निर्देशक सागर सिंह ने दावा किया कि लोकनर्तको के इस पहलू को शायद ही बॉलीवुड के कोई भी फिल्मकार ने पहले दिखाने का प्रयास किया हो
फिल्म के निर्देशक ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं को बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि किसी जमाने में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज बाजपेई जी भी “नेटुआ” नाटक के माध्यम से लोकनर्तको की समस्या को उजागर करने का प्रयास किया है जिसके लिए उन्हें जनमानस का अपार प्यार व प्रशंसा मिल चुका हैं ।
फिल्म के निर्माता बीएन तिवारी ने बताया कि फिल्म बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगी, फिल्म से जुड़ी लगभग 95% कार्य संपन्न हो गया है और फिल्म रिलीज को लेकर हमारी किसी बड़ी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ समझौता भी हो गया है जिसके बारे में बहुत जल्द आप सबों को जानकारी दूंगा ।
बड़े ओटीटी के साथ आने से फिल्म व्यापक पैमाने पर रिलीज होने जा रही है,उन्होंने यह विश्वास दिलाया की फिल्म का निर्माण काफी अच्छा हुआ है जिससे हर तरह के दर्शक वर्ग को फिल्म पसंद आएगी और वो कहानी से जुड़ पाएंगे उन्होंने बताया कि हमने रंगमंच के प्रतिभावान कलाकारों को लेकर फिल्म बनाया है और सबो ने अपना 100% दिया है फिल्म के गीत व संगीत भी काफी कर्णप्रिय हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी ।
फिल्म में मुख्य भूमिका टीवी अभिनेता सौमित्र वर्मा , कुलदीप मेहता,अंजलि सिंह,नीतू चौहान, प्रतीक गोयल, आर्यन आर्या,अक्षित राजपूत, गौरव वर्मा योगेश है अन्य भूमिका में सोनम तिवारी, लवकांत सिंह,रामानंद पासवान,भीम सिंह ,अखिलेश पांडेय ,पार्वती है।
फिल्म के डीओपी अनंत झा कैमरा सचिन व मेकअप मैन दीपक सिंह है
Read MoreBhojpuri Film Superstar Bhaiya Ji Muhurat Held In Mumbai
भोजपुरी फिल्म “सुपरस्टार भैया जी” का मुहूर्त संपन्न
पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म “सुपरस्टार भैया जी” का मुंबई स्थित कंट्री क्लब में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआl
फिल्म के निर्देशक सिनेमैटिक शुभम ने संवाददाता को संबोधित करते हुए बताया कि यह फिल्म अब तक की भोजपुरी फिल्म से बिल्कुल अलग होगी l फिल्म की यू.एस.पी फिल्म का कंटेंट है,शुभम ने बताया कि फिल्म की कहानी भोजपुरी रैपर के इर्द-गिर्द घूमती है और एक सामान्य घर के लड़का का सुपरस्टार बनने तक का सफर,वो कैसे तय करता है यही फिल्म का आधार हैl शुभम ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर माह से बनारस के विभिन्न लोकेशन से शुरू की जाएगी जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है, सिनेमैटिक शुभम ने बताया कि भोजपुरी फिल्म को मल्टीप्लेक्स तक पहुंचाना है हमारा लक्ष्य है l
फिल्म के मुख्य अभिनेता एैमि कांग है जो बतौर रैपर भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है,वेब म्यूजिक से रिलीज हुई उनकी म्यूजिक वीडियो लव चांस, भोजपुरी हिप हॉप, जय जय बिहार,बाबा जी की बूटी, लव यू बिहार को दर्शकों का बहुत प्यार मिला हैl फिल्म के गीतकार-संगीतकार संतोष पुरी, लेखक सिनेमैटिक शुभम,संवाद व पटकथा लेखक प्रेम सागर सिंह है,कलाकार एैमि कांग,रॉबिन किलोस्कर व कुणाल लेंसर हैl
इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता बीरबल जी,भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका प्रियंका सिंह,फिल्म निर्माता फुजैल वारिस व त्रिलोक एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl
Read MoreRahul Singh Life Journey Exclusive Interview
संघर्ष से कभी मुंह नहीं फेरा : राहुल सिंह
किसी ने सच ही कहा है, जितना बड़ा आप का सपना होगा उतनी बड़ी आपकी मंजिल होगी जितनी बड़ी आपकी मंजिल होगी उतनी ही बड़ी आपकी कामयाबी होगीl जी हां बिहार का छोटा सा नक्सल प्रभावित जिला जमुई से निकलकर एक साधारण घर का युवक अपनी कड़ी मेहनत,लगन व संघर्ष के दम पर बतौर अभिनेता मुंबई मायानगरी में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया हैl महज 32 वर्ष के आयु में अभिनेता राहुल सिंह ने अब तक 150 से भी ज्यादा चरित्र को जीवंत कर मायानगरी मुंबई के फिल्मकारों और समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींचा हैl
बातौर राहुल सिंह सफर इतना आसान नहीं था हर कदम पर संघर्ष,ना कोई फिल्मी पृष्ठभूमि ऐसा लगता था कि आने वाला अगला दिन कुछ अच्छा होगा लेकिन फिर वही संघर्ष कुछ सालों तक ऐसा ही चलता रहा, 2009 में महुआ टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो लाफ्टर एक्सप्रेस में बतौर प्रतिभागी मुझे मौका मिला बाद में इसी शो का पूरे भारत का लाफ्टर विनर भी बना और यही मेरे लाइफ का टर्निंग प्वाइंट था, क्योंकि यहीं से मुझे काम मिलना शुरू हुआ और और निर्माता-निर्देशकों ने मुझ पर विश्वास करना शुरू कियाl
स्टार प्लस पर “रुक जाना नहीं” सब टीवी पर “बड़ी दूर से आए हैं”,”भानुमति ऑन ड्यूटी” स्टार भारत पर “क्या हाल मिस्टर पांचाल’और हाल ही में ऑफ एयर हुआ एंड टीवी का शो “शादी के सियापे”में मैंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है जिसमें स्टार भारत के शो “क्या हाल मिस्टर पांचाल” मेरे कैरियर का बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जिससे मुझे विश्व स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त हुआ जिसमें मुझे अपने अभिनय कौशल को दिखाने का पूरा मौका मिला और और मैंने अच्छा करने का हर संभव प्रयास किया इस शो में मुझे लगभग 150 चरित्रों को निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआl
राहुल ने अभिनय के साथ-साथ लेखन में भी अपना लोहा मनवाया है 20 से ज्यादा रियलिटी शो और सीरियल में बतौर लेखक जुड़ने के साथ-साथ बिग मैजिक के शो “तेरा बाप मेरा बाप का सफल लेखन भी किया है l गोविंदा और अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानने वाले राहुल सिंह की दिली तमन्ना इन दोनों अभिनेताओं के साथ फिल्म करने की है राहुल अभी सब टीवी पर प्रसारित होने वाले गेग शो ” अपना न्यूज़ आएगा” में अपनी अभिनय व हास्य कला का लोहा मनवा रहे हैंl
The Biggest Platform Of Struggling Actors India’s Upcoming Superstars
संघर्षशील कलाकारों का सबसे बड़ा मंच “इंडियाज अपकमिंग सुपरस्टार”
सपना देखना जितना आसान है उसे पूरा करना उतना ही मुश्किल होता है,लेकिन जी-तोड़ मेहनत और अपने आप पर पूरा भरोसा करने वालों के लिए कुछ भी असंभव नहीं होता आज के युवा वर्ग काफी मेहनती है,उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सिर्फ जरूरत है उन्हें एक बड़ा मंच का जहां वह अपनी प्रतिभा से दुनिया को रूबरू करवा सके,ये कहना है महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल व एम.एफ.आई फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट के निर्देशक मनोज महेश्वर का मौका था उनके प्रोडक्शन हाउस महेश्वर फिल्मस इंटरनेशनल व जी म्यूजिक द्वारा संयुक्त म्यूजिक रिलीज इवेंट का,”संदेश” नाम के इस म्यूजिक वीडियो से अंशुल चक्रवर्ती व रशियन मॉडल ओकसाना बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं,जो एम.एफ.आई फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट से पास आउट है l
मनोज ने बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि फिल्म जगत में संघर्षशील युवाओं को ज्यादा से ज्यादा काम मिले इस क्रम में हमारी प्रोडक्शन हाउस महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल इंटरनेशनल “इंडियाज अपकमिंग सुपरस्टार” नाम से पूरे भारतवर्ष में एक ऐसा शो का करवाने जा रही है जिसमें भारत के हर एक कस्बे के प्रतिभाशाली व्यक्ति को एक मंच मिलेगा जिसमें वो अभिनय,गायन,नृत्य जैसी अपनी कला कौशल से दुनिया को अवगत करा सके,इसे टीवी चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा, साथ ही इसमें उत्तीर्ण प्रतिभागी को महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल की आगामी फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में मौका भी दिया जाएगा और उन प्रतिभाशाली कलाकारों को बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का अवसर भी दिया जाएगा l
ज्ञात हो कि मनोज महेश्वर हिंदी व क्षेत्रीय फिल्म जगत का परिचित नाम है जिन्होंने बतौर निर्माता व अभिनेता 12 से ज्यादा फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं,जिसमें हालिया रिलीज फिल्म “टुडजे लास्ट नाइट” व क्षेत्रीय फिल्म “कलयुग के भाई होला अईसन”, “जिद्दी-आशिक”,”जान तेरे लिए” प्रमुख हैं l
Read MoreHindi Song – Dil Tumse Mila Hai Aise Song Rendered By Dr. Madhuri Kashyap & Tarun Bhalla
हिंदी गाना – दिल तुझसे मिला है ऐसे – का रिकॉर्डिंग संपन्न
पिछले दिनों मायानगरी मुंबई चार बंगला महाडा स्थिति अलका याग्निक स्टूडियो में हिंदी गाना दिल तुझसे मिला है ऐसे”और इश्क में क्या हो दिल ही जाने”की रिकॉर्डिंग प्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक की उपस्थिति में संपन्न हुई l
इस गाने को संगीत दिया है बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार तरुण भल्ला ने एवं इस गाने को अपनी कर्णप्रिय आवाज से सजाया है नवोदित गायिका डॉ माधुरी कश्यप, डॉ माधुरी इस गाने से गायिका के रूप में बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही हैंl पेशे से डॉक्टर माधुरी कश्यप का कहना है कि लंबे समय से संगीत से प्रेम है काफी सालों से अपनी म्यूजिक बैंड म्यूजिक क्राफ्ट के माध्यम से गाती आई हूं लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं संगीतकार तरुण भल्ला का जिन्होंने हिंदी फिल्म के लिए मुझे गाने का मौका दिया एक सवाल के जवाब में डॉ माधुरी ने बताया कि मंच गायन और फिल्म के लिए गाना गाने का अनुभव बिल्कुल अलग है मैं दोनों अनुभव से सीख रही हूं l आगे में अपने श्रोताओं के लिए अपनी बैंड म्यूजिक क्राफ्ट के माध्यम से लगातार पूरे भारतवर्ष में स्टेज शो करती रहूंगी साथ ही अच्छी फिल्मों का हिस्सा भी बनना चाहूंगी l
संगीतकार तरुण भल्ला ने बताया कि यह गाना हमने एक हिंदी फीचर फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया हैं जिस के गीतकार नीतू पांडे व महिमा भारद्वाज है जिसके निर्माता टीटू है व इस फिल्म में नवोदित कलाकार अमित खान बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे हैं जिसका मैं कार्यकारिणी निर्माता हूं, तरुण भल्ला ने बताया कि मैं प्रारंभ से ही नए कलाकारों को मौका मौका देते आया हूं और आगे भी देता रहूंगाl
ज्ञात हो कि तरुण भल्ला बॉलीवुड फिल्म जगत में बतौर संगीतकार एक बड़ा नाम है जिन्होंने इसके पहले “यह कैसी मैला आंचल”,”दीवानगी”,”जब तक सूरज चांद रहेगा” जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं तथा बतौर संगीतकार उनकी आगामी फिल्म “जोहराबाई”और “बेटी”बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगीl
Read MoreTRADE Film Muhurat Held In Mumbai Film Based On Human Traficking
मानव तस्करी पर आधारित फिल्म “ट्रेड” का मुहूर्त संपन्न
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक से सेजी पालुरन व फिल्म निर्माता व निर्देशक अनीश शेरोन खान की आगामी मानव तस्करी पर आधारित फिल्म “ट्रेड”का मुंबई द व्यू में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआl
इस अवसर पर इस फिल्म के लेखक- निर्देशक सेजी पालुरन बताया कि हमारी फिल्म समाज में फैल रही कुरीतियों, अपराध के साथ-साथ बेरोजगारी जैसी समस्या पर आधारित है जिसमें हमलोगों ने वर्तमान सामाजिक दिशा व दशा को केंद्र में रखा है l फिल्म के निर्माता अनीश शेरोन खान ने बताया कि हमारी फिल्म दर्शकों को रूटीन फिल्मों से थोड़ा अलग लगेगी सामाजिक मुद्दों के साथ साथ हम इसको कमर्शियल रूप भी देंगे और आगे भी हमारी सारी फिल्में समाज के ज्वलंत मुद्दे को पर आधारित होगीl
फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर शुरू की जाएगी,एपी. लव.वर्ड्स कृत इस फिल्म का निर्माण बॉस मूवीस कर रही है फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा ठाकुर नायिका की भूमिका में दिखेंगी,वहीं प्रेमजीत सैनी इस फिल्म से नायक के रूप में अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर रहे हैं l खलनायक जीत पांडे व अन्य कलाकार रूमा शर्मा, अपूर्वा मिश्रा रशियन अभिनेत्री एलिना टूटेजा,लाडा लकी व बाबुल साह,दिवाकर तिवारी हैl
फिल्म के संगीतकार नितेश तिवारी व संजय किंगी है व गीतकार नदीम अहमद,अमिताभ रंजन,हरि कृष्णा व श्री निवास आचार्य है l इस इवेंट की एंकरिंग कल्याण जी जाना ने कियाl फिल्म का प्रचार-प्रसार त्रिलोका मीडिया नेटवर्क संभाल रही हैl
इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल,फिल्म वितरक शकील हाशमी निर्देशक प्रेम सागर सिंह व त्रिलोका एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl
Read MoreMachaan Films Muhurat Held In Mumbai Film Based On AIDS
एड्स पर आधारित फिल्म “मचान”का मुहूर्त संपन्न
रंगमंच की दुनिया के प्रख्यात निर्देशक प्रेम सागर सिंह की आगामी एड्स पर आधारित फिल्म “मचान” का मुंबई द व्यू में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआ l
इस अवसर पर लेखक व निदेशक प्रेमसागर सिंह ने बताया कि हमारी फिल्म “मचान” विकसित भारत के पिछड़े हुए गांव की वर्तमान दशा को बयां करेगी,आज भी हमारे समाज में कुंठित व संकीर्ण सोच है,हमारा देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है परंतु अभी भी भारत के सुदूर इलाके का विकास व सामाजिक अवधारणा वही का वही हैl
फिल्म की शूटिंग मार्च माह से शुरू की जाएगी l
फिल्म का निर्माण कैटफिश मीडिया और अंशी फिल्म्स कर रही हैं l
फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अरुण बक्शी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे,वहीं खलनायक की भूमिका लोकेश तिलकधारी निभा रहे हैं फिल्म के निर्माता प्रिंस मधुप और अंकित सिंह हैl फिल्म का प्रचार-प्रसार त्रिलोका एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क संभाल रही हैl इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता अरुण बक्शी,रमेश गोयल ,लोकेश तिलकधारी,राहुल सिंह ब्राइट आउटडोर के सी.एम.डी योगेश लखानी,इवेंट मैनेजर प्रमोद सिंह व त्रिलोका मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl
Read More