बी आई पी एल के उद्घाटन मैच में मनोज तिवारी इलेवन की धमाकेदार जीत ।
बी आई पी एल के उद्घाटन मैच में मनोज तिवारी इलेवन की धमाकेदार जीत । गत विजेता रवि किशन इलेवन को 44 रन से हराया । भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में शनिवार को मनोज तिवारी एकादश ने रवि किशन एकादश को 44 रनों से हराकर लीग में पहली जीत हासिल की । मनोज तिवारी एकादश के सुधीर सिंह की शतकीय पारी के कारण टीम ने 15 ओवर के मैच में 207 रन का स्कोर बनाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रवि किशन इलेवन की टीम 15 ओवर में मात्र 163 रन ही बना सकी । विजेता टीम की ओर से मात्र 50 बॉल में 105 रन बनाने वाले सुधीर सिंह को निरहुआ के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
मुम्बई के गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में फ्लड लाइट में आयोजित बी आई पी एल के पहले मैच में मनोज तिवारी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । कप्तान मनोज तिवारी और सुधीर सिंह ने आते ही अपना इरादा साफ़ कर दिया , हालांकि मनोज तिवारी बल्ले से कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 8 बॉल में 12 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए । दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे सुधीर सिंह ने 11 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के लगाए । मनोज तिवारी इलेवन की ओर से अजोय शर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए । रवि किशन इलेवन की ओर से समर्थ चतुर्वेदी और कुणाल को एक एक विकेट हासिल हुआ लेकिन सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए । जवाब में मैदान में उतरी रवि किशन इलेवन की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की लेकिन अच्छा खेल रहे सरफराज 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए । इमरान कुरैशी ने 58 रन, असगर खान ने 36 और कप्तान रवि किशन ने नाबाद 10 रन बनाए । मनोज तिवारी इलेवन की ओर से कप्तान मनोज तिवारी, अयाज़ खान, प्रकाश जैस, विकास सिंह को एक एक विकेट मिला ।
Read Moreकाजल राघवानी इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी !
भोजपुरी फिल्म रिहाई से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली भोजपुरी फिल्मों की सुपरहॉट अभिनेत्री काजल राघवानी ने कम समय में भोजपुरी फिल्म जगत पर राज करके यह साबित किया कि किसी को सफल होने के लिए फ़िल्मी बैकग्राउंड और सोर्स की जरुरत नहीं होती वो अपने प्रतिभा के दम पर भी सफल हो सकता है । अभी अगले 3 फ़रवरी को काजल अभिनीत फिल्म मेहदी लगा के रखना पुरे भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही है । काजल राघवानी का जन्म २० जुलाई १९९० को तेघरा बिहार में हुआ था । प्रारंभिक शिक्षा तेघरा में पूरा करने के बाद इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा ग्रेजुएशन पटना यूनिवर्सिटी से पूरा किया । बचपन से ही काजल का सपना एक अभिनेत्री बनने का था और उस मुकाम पर पहुँच कर उन्होंने यह साबित भी कर दिया की सपने सच भी होते हैं ।
काजल राघवानी अब तक की भोजपुरी सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध और चहेती अभिनेत्री बन चुकी हैं । किसी भी फिल्म में इनकी उपस्थिति सिनेमा हाल में चार चाँद लगा देते हैं । इन्होंने अपने सौंदर्य और भोलेपन के साथ सहज अभिनय कैशल के दम पर यू पी और बिहार सहित तमाम भोजपुरिया क्षेत्रों में लोगो के दिलो में जगह बना ली है । फिल्म रिहाई के बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा । उसके बाद से इन्होंने एक के बाद एक फिल्मे भोजपुरी के हर बड़े अभिनेता और सुपर स्टार्स के साथ किया है ।
काजल राघवानी की फिल्म “पटना से पकिस्तान” सबसे सफल फिल्म रही है । इसमें इन्होंने निरहुआ के साथ काम किया है । भोजपुरिया राजा , आशिक़ आवारा , हुकूमत, इंतकाम , प्रतिज्ञा 2 भी इनकी सफल फ़िल्मी कैरियर की कहानी बयां करती है ।
काजल अभी अपने कैरियर के शबाब पर हैं और नित नए नए परिवेश में अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं । अभी उनकी फिल्म चिर हरण की शूटिंग चल रही है जिसमे उनका किरदार देखने लायक होगा ।
Read Moreमायानगरी की डिमांड बने अरविन्द अकेला कल्लू ।
कहावत चरितार्थ है कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात । बिहार के एक छोटे से जिले बक्सर के रहने वाले अरविन्द अकेला उर्फ़ कल्लू जी ने अपने कैरियर की शुरुआत एक अल्बम से किया था और आज उनकी प्रसिद्धि का आलम ये है कि हर फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फ़िल्म में लेकर अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहता है । एक दौर था जब भोजपुरी गायकी के क्षेत्र में बड़े बड़े धुरंधरों ने भी कल्लू से ईर्ष्या करना शुरू कर दिया था जब कल्लू जी का अल्बम ” चोलिया के हूक राजा जी” बम्पर हिट हुआ था और तभी कल्लू जी का फ़िल्मी कैरियर भी शुरू नहीं हुआ था । प्रसिद्धि का यही आलम देख कर फिल्म निर्माताओं ने कल्लू को पहली बार सन 2010 में बताशा चाचा फिल्म में कास्ट किया और फिर उसके बाद से तो कल्लू ने फ़िल्मी कैरियर को अपना लक्ष्य बनाकर पूरा फ़ोकस उसी तरफ देना शुरू किया ।
कई बार ये होता है कि कोई प्रतिभा अपने दम पर आगे तो बढ़ती है लेकिन उसको पारिवारिक सहयोग नहीं मिल पाता है लेकिन इस मामले में किस्मत के कल्लू जी धनी रहे की उनको परिवार से उनके पिताजी चुनमुन चौबे ने भरपूर सहयोग देना शुरू किया ।
पिता का यही विश्वास कल्लू को आगे बढ़ाने में संजीवनी का काम किया और 14 साल की उम्र से गायकी के क्षेत्र में अपना अभियान शुरू किये कल्लू जी बताते हैं कि अगर उनके पिता चुनमुन चौबे का सहयोग नहीं मिला होता तो आज ये शोहरत की बुलंदियां और सफ़लता उनके हिस्से में नहीं आती । तब से लेकर अब तक कल्लू जी ने लगभग 50 से अधिक अल्बम और दर्जन भर भोजपुरी फिल्मों में अपने सुर और अभिनय का लोहा मनवाया । हुकूमत,कलुआ भईल सयान, दीवानगी हद से ,एक लैला तीन छैला, बलमा बिहारवाला 2,हमार त्रिदेव जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके कल्लू जी अभी अपनी फिल्म ”कहानी किस्मत की” की शूटिंग में व्यस्त हैं ।अभी इस साल उनकी आनेवाली फिल्मों में रंग, इण्डिया vs पाकिस्तान,त्रिशूल,तुम्हारे प्यार की कसम, राईफल सुंदरी और कहानी किस्मत की प्रमुख हैं । उम्मीद है कि आनेवाले समय में कल्लू जी अपने बुलन्द कैरियर को और आगे बढ़ाएंगे और इसी तरह से लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे ।
Read Moreकुणाल तिवारी और अंजना सिंह का रोमांस फिल्म ”गुंडे” में
भोजपुरी फिल्मो के एक्शन हीरो कुणाल तिवारी ने बताया की रज्जाक खान फ़िल्म प्रोडक्शन डी.भी.एस. एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ”गुंडे” बेहतरीन भोजपुरी फिल्म है, इस फिल्म में मेरा और अंजान सिंह के ऊपर एक बहुत ही हॉट गाने को फिल्माया गया है इस गाने भरपूर रोमन है अंजना सिंह के साथ !”गुंडे” फिल्म से मुझे बहुत उम्मीद है फिल्म को ले कर मैं काफी उत्साहित हु फ़िलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई में जोर शोर से किया जा रहा है फिल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जो हमारे पब्लिक को पसंद आएगी ,धमाकेदार एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म के निर्देशन बाली ने किया गया है और फ़िल्म के निर्माता रज्जाक खान और सचिन झा है !
भोजपुरी फिल्म ”गुंडे” एक सच्ची घटना पर अधारित है जिसमे कुणाल तिवारी, विराज भट्ट, रानी चट्टर्जी, अंजना सिंह,प्रज्ञा तिवरी, साहिल खान ( बाल कलाकार ) विविधा, मनोज टाइगर,संजय पाण्डेय,रईस खान, सीमा सिंह,माही खान,अजय झा,अरुण सिंह ,सुनील ,पवन,राकेश कुशवाहा,डॉ. रघुवेंद्र यादव,जफ़र अली परितोष और सोनिया मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में है।
इस फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और नयेपन के साथ तैयार किया गया है जिसमे संगीत दामोदर राव ,और श्याम देहाती द्वारा दिया गया है और गीत लिखे है आज़ाद सिंह, कृष्णा बेदर्दी, श्याम देहाती, पवन पांडेय ने। फ़िल्म का लेखन इंद्रजीत कुमार ने लिखा है, डी.ओ.पी.रवि चन्दन,जहांगीर सैयद,आर.आर. प्रिंस ने किया है फ़िल्म के धमाकेदार एक्शन सीन को शाहबुद्दीन और निशांत खान ने बहुत ही अच्ची तरह से फिल्माया है। फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है जोर शोर से पुरे भारत में।
Read MoreDr Ahad Khan’s KBC CLINIC(Beautifully Yours) Popular in Mumbai & suburbs
The Most Trusted Name For Quality Results & Service For Hair treatment, Skin Treatment , Laser, Cosmetic Surgery, Obesity etc. Has organised Product Launch On 26th January 2017 At GCC CLUB , Hatkesh Udyog, Mira Bhayandar Road, Behind Maruti Show Room between 6.00 to 9.00 pm .
KBC is managed by Dr. Abdul Khan, Dr. Syed Tasneefa Razvi
Business Counsultant – Karishma Ramnani, Rajkumar Singh.
Dr Ahad Khan’s KBC CLINIC(Beautifully Yours) Popular in Mumbai & suburbs
Interview published on Popular news Channel.
Read More
Shrishti Sharma Actress
Srishti Sharma her latest Phoot Shoot pics of Different Costumes in Mumbai For A Popular Brand. Her Coming Film ISHQ RE with Anshuman, The film is brilliantly directed by Jems Anthony and is being produced by Bhupi Singh. This Film is at the final stage of completion. Srishti Sharma has given marvellous performance and out door songs are well picturised are bound to become highlight of the film.
Read MoreDesigner Sanaa Khan launched her fashion label- Sanaa Khan fashion label which is exclusive wear for women.
After a successful stint in the advertising, fashion, television and film industry as a reknowned stylist and designer, Sanaa Khan finally launches her own label under the brand name of Sanaa Khan Fashions and a uber cool website featuring exclusive designer wear on rent.
Catering to today s trendy fashionista, her super stylish collections are available at affordable prices on rent, as well as on purchase. Looking at the scenario in today s market, Sanaa Khan- the brainchild behind Sanaa Khan Fashions – came up with this unique concept.
“Nowadays there are so many events and places where people go out and make appearances, and with social media every appearance and occasion is splashed all over, not just for celebrities but even for normal people. And with that comes the dilemma of not repeating the same clothes or being seen in the same outfits repeatedly. Hence i came up with this unique concept of designer wear rentals. Why invest so much in expensive designer outfits when you can rent them for a fraction of the price. My aim is to cater to not just the celebrities, but to reach out to all audiences and provide them with beautiful, affordable designer wear which they can rent or even purchase if they wish. Its almost like renting your dream look, and looking like a dream- but at a fraction of the price! My aim is to make people beautiful” says Sanaa Khan.
A brand is incomplete without a Brand Ambassador, and for her label Sanaa Khan has chosen the gorgeous Aanushka Ramesh. Sanaa says “I met Aanushka on the sets of her upcoming debut film Mangal Ho, wherein I was styling her and the film s costumes. And I knew at once that she was the perfect choice to represent my label. Her elegance, vivaciousness, charm and positivity perfectly symbolise and reflect the essence of my clothes and my brand. And we at Sanaa Khan Fashions look forward to this wonderful association.
With this exciting launch, the Sanaa Khan label is also poised to enter into international markets. The beautiful Sanaa, who could be no less than a model herself says “My aim is to conquer the world, and hopefully this is a small step towards a giant leap”
We wish her all the best saying her favourite word “Inshallah!”
Read MoreKUMBHARWADA DONGRI On 24th February
Ankur Movies’ KUMBHARWADA DONGRI is all set for release on 24th February all over Maharashtra. the film is written and directed by Sadanand Pappu Laad and it is produced by Ankur Swami Laad. who is also introduced in the male lead . Co-producer: Ankita Laad( daughter of Producer Sadanand Pappu Laad). The film is based on a absorbing drama of an innocent boy(played by Ankur Laad who becomes a gangster and wipes out the enemies who have done evil game to his family.
Screenplay-dialogue: Shashikant Turpe. DoP: Sunil Wankhede.Lyrics: Pappu Laad,Rajesh Bamugade,Nana Bapdrekar. Music: Vishaal, Vikas, Nikhil. Editors: Pankaj-Kunaal. Co-producer: Amar Anand Laad. Post-production: Swami Samarth Studio.
Read MoreSWADES KI KHAATIR GETS SUBSIDY FROM UP Govt.
Akhilesh Yadav, the dynamic CM of Uttar Pradesh has handed over the subsidy cheque to producer-director Maan Singh of Sheetal Movie Temple’s SWADES KI KHAATIR . The film is all set for April release all over and is a patriotic film which highlights the people of Uttar Pradesh in a big way. Mukesh Khanna(Shaktimaan fame) ,in the role of a school teacher leads the cast of the film which has been shot entirely in Benaras locales for 30 days .
The entire talkie portion and all the six songs were picturised on new leading actors Pramod Singh, Sushant Singh, Maan Singh, newfind heroine Ila Pande from Benaras, Raza Murad and Mukesh Khanna. The film is being written,produced and directed by Maan Singh ( of Bhojpuri film GANGA MAAI…,Hindi film SANT RAVIDASS fame). Lyrics: Gayatri Singh. DoP: Randdev Bhaduri ( brother of actress Reeta Bhaduri) Music: Late Josfi- Sunil Singh. Singers: Late Josfi, Anupama Deshpande, Vinod Rathod, Vaishali Samant, Prashant Singh and chorus.
Read Moreबिहार में बनी दुनिया की सबसे लंबी मानव श्रृंखला, सेटेलाईट से की गई विडियोग्राफी:
आज दिनांक 21/01/2017 को मानव श्रीखला में शामिल हो वार्ड पारसद मणि भूषण श्रीवास्तव सह वरिये नेता (राजद) साथ में पूर्व विधायक महेस्वर सिंह, जिला पारसद रोहित गिरी ,रवि शंकर सिंह, कैप्टेन हमीद और साथ में जदयू नेता सतेंदर ओझा और संजय कुमार उपाधयाय ने एक साथ मिल के नसा मुक्ति के इस अभियान को सफल बनाया
पटना: शराब जानलेवा है इस सन्देश को जन-जन तक पहुचाने के लिए बिहार में एक अनूठा प्रयास किया गया। यहाँ शराबबंदी के समर्थन में 11000 किलो मीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। जो दुनिया की सबसे लंबी मानव श्रृंखला है।
मानव श्रृंखला बनाते वक़्त लोगों में दिखा जोश..
श्रृंखला बनाने से पहले राज्य सरकार की तरफ से शुक्रवार को कहा गया था कि इसमें स्कूली बच्चों और अन्य लोगों का शामिल होना ज़रूरी नहीं है। वहीँ राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने पटना में पत्रकारों को जानकारी दी थी कि इस श्रृंखला में लोगों का शामिल होना ऐच्छिक है।
जिन्हें इच्छा हो वो शराबबंदी के समर्थन में बनाई जा रही इस श्रृंखला में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को जबरन श्रृंखला में शामिल होने को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जाएगा।
11000 किलोमीटर लंबी इस मानव श्रृंखला में लगभग 2 करोड़ लोगों ने भाग लिया, जोकि एक विश्व रिकॉर्ड है। इसके लिए लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में पंजीकरण कराया गया है।
इस मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी इसरो और अंतर्राष्ट्रीय 5 सेटेलाईट के जरिए किया गया। जिसमें दो इसरो के हैं। इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम चार हेलिकॉप्टर के द्वारा और प्रत्येक जिले में ड्रोन के जरिए मानव श्रृंखला की एरियल विडियोग्राफी की गई है। शिक्षाविद् प्रो. आर के दूबे ने कहा कि कहीं-कहीं तो दो-दो, तीन-तीन लाईनें देखी गयीं । अगर सिर्फ एक लाईन या लाइनों को फैला के लगाया जाता तो यह दूरी चार हजार किलोमीटर तक हो सकती थी।
Read More