Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

पायस पंडित ने नववर्ष पर सिद्धिविनायक के दरबार में मनाया जन्मदिन

पायस पंडित ने नववर्ष पर सिद्धिविनायक के दरबार में मनाया जन्मदिन

भोजपुरी सिनेजगत की नवोदित अदाकारा पायस पंडित ने अपना जन्मदिन मुम्बई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में नववर्ष के पावन मौके पर गणपति बप्पा का दर्शन एवं पूजा अर्चना करके मनाया। उसके बाद उसी दिन साथ शाम चार बजे पहली बार सोशल साईट्स फेसबुक पर लाईव चैट कर पायस ने अपने प्रशंसकों व शुभचिंतकों को नववर्ष की ढे़रों शुभकामनायें व बधाईयाँ दी और उनका हाल चाल भी जाना। विदित हो कि शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली भोजपुरी फिल्म टकराव से पायस पंडित भोजपुरी सिने जगत में पदार्पण कर रही हैं। इस फिल्म में वे एक दमदार भूमिका में रुपहले परदे पर अपनी अभिनय व नृत्य कला का जलवा बिखेरने वाली हैं साथ सोम यादव के साथ इनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को लुभायेगी। इस फिल्म के जरिये पायस पंडित भोजपुरिया दर्शकों को अपने अदाओं से दिवाना बनायेंगी। फिल्म का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया है।

फिल्म निर्माता संजय निषाद व गौतम निषाद तथा निर्मात्री काजल निषाद हैं।फिल्म के लेखक रमेश मिश्रा, सिनेमेटोग्राफर दिनेश पटेल हैं। मुख्य भूमिका में पायस पंडित के साथ अमरीश सिंह सोम यादव, काजल निषाद, संगीता तिवारी, प्रकाश जैस, नागेश मिश्रा, लल्लन सिंह, जे पी सिंह, किरण मल्लाह, स्वीटी सिंह, धीरज सिंह, पुष्पक चावला, शिवम शर्मा, राकेश कुशवाहा तथा सुशील सिंह हैं। इसके अलावा ब्लू फाॅक्स मोशन पिक्चर्स के बैनर से बन रही मेगा बजट की मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म सर्वशक्तिशाली महादेव की शूटिंग शीघ्र ही करने वाली हैं।

Print Friendly, PDF & Email