Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

विपुल झा लेकर आ रहे है  ‘ट्रिपल तलाक ‘ 

विपुल झा लेकर आ रहे है  ‘ट्रिपल तलाक ‘ 

समाज में तीन तलाक लेने के  इस मुद्दे का विरोध पिछले कई समय से चल रहा है लेकिन अब बहुत जल्द इस मुद्दे को दर्शक एक फिल्म के माध्यम से देखने वाले है …निर्देशक विपुल झा जल्द एक शार्ट फिल्म लेकर आ रहे है जिसका नाम है ‘ट्रिपल तलाक ‘ जिसकी शूटिंग मुम्बई में की जा रही है ..ट्रिपल तलाक यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमे तलाक से जुडी कई जरुरी मुद्दे को फिल्म के माध्यम से बखूभी दर्शाया जाएगा .इस फिल्म के निर्देशक विपुल झा इस कहानी पर  पिछले एक साल से फिल्म बनाना चाहते थे और अब इस फिल्म को वे जल्द दर्शको के बिच लेकर आनेवाले है.

ऑर्चिड क्रिएशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लकी मिश्रा द्वारा निर्माण किया जा रहा है.विपुल झा का कहना है ” मनोरंजन ,लव स्टोरी ,एक्शन के लिए कही फिल्मे बनती है लेकिन ट्रिपल तलाक जैसी इस गंभीर मुद्दे पर मुझे फिल्म बनाने का मौका मिला है जिसके लिए मैं काफी उत्त्साहित हूँ और मैं पूरी कोशिश करूँगा की समाज में इस प्रथा को दूर करने में मेरी फिल्म जितनी सफल साबित हो पाए .क्योंकि फिल्म समाज का आईना होता है और मेरी फिल्म में समाज से जुडी कई बातो को दर्शक देखेंगे .”

 

Print Friendly, PDF & Email