Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

बी आई पी एल के उद्घाटन मैच में मनोज तिवारी इलेवन की धमाकेदार जीत ।

बी आई पी एल के उद्घाटन मैच में मनोज तिवारी इलेवन की धमाकेदार जीत ।

बी आई पी एल के उद्घाटन मैच में मनोज तिवारी इलेवन की धमाकेदार जीत ।  गत विजेता रवि किशन इलेवन को 44 रन से हराया ।  भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में शनिवार को मनोज तिवारी एकादश ने रवि किशन एकादश को 44  रनों से हराकर लीग में पहली जीत हासिल की । मनोज तिवारी एकादश के सुधीर सिंह की शतकीय पारी के कारण टीम ने 15 ओवर के मैच में 207 रन का  स्कोर बनाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी  रवि किशन इलेवन की टीम 15 ओवर में मात्र  163 रन ही बना सकी । विजेता टीम की ओर से मात्र 50 बॉल में 105 रन बनाने वाले सुधीर सिंह को निरहुआ के हाथों  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

मुम्बई के गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में फ्लड लाइट में आयोजित बी आई पी एल के पहले मैच में मनोज तिवारी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । कप्तान मनोज तिवारी और सुधीर सिंह ने आते ही अपना इरादा साफ़ कर दिया , हालांकि मनोज तिवारी बल्ले से कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और  8  बॉल में   12 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए । दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे सुधीर सिंह ने 11 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के लगाए । मनोज तिवारी इलेवन की ओर से अजोय शर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए । रवि किशन इलेवन की ओर से समर्थ चतुर्वेदी और कुणाल को एक एक विकेट हासिल हुआ लेकिन सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए ।  जवाब में मैदान में उतरी रवि किशन इलेवन की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की लेकिन अच्छा खेल रहे सरफराज 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए । इमरान कुरैशी ने 58 रन, असगर खान ने 36 और कप्तान रवि किशन ने नाबाद 10 रन बनाए । मनोज तिवारी इलेवन की ओर से कप्तान मनोज तिवारी, अयाज़ खान, प्रकाश जैस, विकास सिंह को एक एक विकेट मिला ।

Print Friendly, PDF & Email