Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Actor Singer Ritesh Pandey’s Holi Song Crosses 10 Million View in Just 10 Days

Actor Singer Ritesh Pandey’s Holi Song Crosses 10 Million View in Just 10 Days

रितेश पांडे का होली गीत रंगवा घोराइल बा लाल रे का हाईएस्ट एक करोड़ का रिकॉर्ड, वह भी मात्र दस दिन में

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने गायकी से लेकर अभिनय तक से सिनेप्रेमियों का मनोरंजन करने वाले रितेश पांडे का होली गीत रंगवा घोराइल बा लाल रे इस साल का सबसे बड़ा हिट होली गीत बन गया है। वेव म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया गया यह होली गीत यू ट्यूब पर मात्र दस दिन में ही एक करोड़ से ज्यादा व्यूज पार कर लिया है। यह रितेश पांडे की गायन शैली का बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। रंगों का महापर्व होली के रंग से सराबोर करता यह गाना आज की तारीख में यू ट्यूब पर अपना रंग बिखेरने में सबसे टॉप पर है। होली का इस सुपर हिट सांग को रितेश पांडे ने अपनी मधुर शैली में गाया है, उनके साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने भी अपना मधुर स्वर दिया है। यह गीत विमलेश उपाध्याय ने लिखा है, जिसे  संगीतकार आशीष वर्मा ने कर्णप्रिय संगीत से सजाया है। वीडियो के निर्देशक आशीष यादव हैं।

गौरतलब है कि रितेश पांडे का गाया हुआ सुपर डुपर हिट गाना ‘गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे’ सबसे ज्यादा भारी तादाद में सुना जा रहा है। इस गाने को हर इवेंट में बजाया जाता है यही नहीं इस गाने पर अब शादियों में भी बहुत ज्यादा लोग बजा रहे हैं। इस गाने के सक्सेस होने के बाद इसी म्यूजिक पर होली गीत बनाया गया है जिसके बोल है ‘रंगवा घोराइल बा लाल लाल रे’.इस होली गीत को भी रितेश पांडे ने ही गाया है और इस गाने के वीडियो में रितेश जमकर होली खेल रहे हैं। यह गीत काफी धमाल मचा रहा है।

https://youtu.be/mckPyR_d33s

 

Print Friendly, PDF & Email