Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Pramod Premi Is Shooting For His Bhojpuri Film Prem Rang In Varanasi

Pramod Premi  Is Shooting For His Bhojpuri Film Prem Rang In Varanasi

प्रमोद प्रेमी वाराणसी में कर रहे हैं अपनी भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम रंग” की शूटिंग

आजकल उत्तर प्रदेश में फिल्मो की काफी शूटिंग हो रही है। पिछले दिनों वाराणसी में एक भोजपुरी फिल्म “प्रेम रंग” का मुहूर्त किया गया और वहीं इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

इस फ़िल्म में भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और दिव्या द्विवेदी की जोड़ी नजर आएगी। डी एन सिनेमा के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्देशक आनंद सिंह और डीओपी साहिल जे अंसारी हैं।

फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और दिव्या द्विवेदी के अलावा संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रजनीश पाठक, बबलू खान, साहब लालधारी, सुधा झा, कल्याणी झा और अयाज़ खान जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

           

जैसा कि फ़िल्म का नाम है प्रेम रंग, तो यह फ़िल्म प्रेम के रंग में डूबी हुई एक शानदार कहानी है। बनारस में इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर हो रही है। इस म्यूज़िकल रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी एक अलग ही लुक में दिखेंगे जबकि उनके किरदार को लेकर अभी एक सस्पेंस कायम है मगर कहा जा रहा है कि इस मूवी में उनका किरदार काफी मेचियोर होगा जो उनके फैन्स के लिए एक सरप्राइज़ पैकेज होगा।