Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हासिल करने वाली करोड़ों दिलों की धड़कन मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव का जलवा इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है। ऐसे में माही श्रीवास्तव के दिल अदाओं से भरपूर नया भोजपुरी लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ ऑडियंस के बीच आ गया है। इस गीत को मधुर आवाज में पापुलर सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। वह अपनी सुरीली आवाज से महफिल में शमां बाँध रही है और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव कमाल की अदाकारी करके अपने हुश्न से कयामत ढा रही हैं। वह इंडियन लुक कलरफुल घाघरा चोली पहने दर्शकों को दीवाना रही है और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड से भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने ऑनस्क्रीन पति से साड़ी की डिमांड कर रही हैं। क्योंकि उसे साड़ी पहनने का बहुत शौक है और उसे लगता है कि साड़ी पहनने से उसकी सुंदरता में चार चाँद लग जाएगा। वह अपने पति से कहती है कि…

‘सड़िया सड़िया कहत रहीं सड़िया ना लियइला, कइसे सोही हमरा कमरिया ए राजा, पहिरब त लागब ऐश्वरिया ए राजा…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जोरदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी गौरव राय, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि  ‘भोजपुरी की टॉप म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हमेशा अच्छा से अच्छा गाना बनाती है और उसमें काम करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब धमाल मचाया है। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ना मेरे लिए गुडलक रहा है, क्योंकि इस म्यूजिक कंपनी से मुझे बेस्ट से बेस्ट सांग गाने का मौका मिलता रहता है। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।’

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *