प्रदुमन परदेसी, अविनाश यादव, तनु श्री, प्राची सिंह की ‘लाडली’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी फिल्म रिलीज
भोजपुरी सिने जगत के सुपर स्टार सिंगर प्रदुमन परदेसी, अभिनेता अविनाश यादव, स्टारर अदाकारा तनु श्री और प्राची सिंह के शानदार अभिनय से सजी फैमिली ड्रामा से भरपूर संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘लाडली’ का ट्रेलर लॉंच किया गया है। मुख्य अतिथि चैयरमैन माननीया जयमित्रा के हाथों फ़िल्म का ट्रेलर बिहार के छपरा में आलीशान होटल में किया गया। जहाँ पर भोजपुरी फिल्म जोरू के गुलाम के प्रोड्यूसर करुणेश कश्यप, फ़िल्म बिहार से तिहाड़ के प्रोड्यूसर महेश माँझी, मुन्ना भारती सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। सभी ने फिल्म की बहुत तारीफ किया और फ़िल्म के सुपरहिट होने की कामना की। इस फ़िल्म का ट्रेलर साउंडटैक्स म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह फ़िल्म आगामी 28 फरवरी को पूरे भारत के सिनेमाघरों में भव्य पैमाने पर प्रदर्शित की जाएगी।
फ़िल्म निर्माता अविनाश यादव ने बड़े उत्साह के साथ कहा कि ‘हो जाइए तैयार! लाडली मूवी पूरी तरह से बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखरने के लिए तैयार हो चुकी है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘फिल्म ‘लाडली’ का प्रमोशन भी जोर शोर से होगा, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है। वादा है कि यह फिल्म दर्शकों को पूरा एंटरटेन करेगी। फ़िल्म की कहानी साफ सुथरी और परिवारिक है। इसमें भाई बहन के प्यारे रिश्तों बख़ूबी दिखाई गया है। आप सभी दर्शकों से गुजारिश है कि जब यह फ़िल्म रिलीज होगी तो आप सब अपने नजदीकी सिनेमाघरों फ़िल्म देखने जरूर जाइए और हमारा हौसला बढ़ाएं। फिल्म ‘लाडली’ के मुख्य कलाकार प्रदुमन परदेसी, अविनाश यादव, तनु श्री, प्राची सिंह, अमित शुक्ला, हीरा यादव, किरण यादव, रिंकू भारती, लोटा तिवारी, डॉ कामेंद्र सिंह, शंकर सिंह, अजय सूर्यवंशी, स्वर्गीय बृजेश त्रिपाठी, मनोज सिंह हैं। सभी कलाकारों ने अपना बेहतरीन अदाकारी किया है।
लीलावती फ़िल्म एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड बैनर के तले निर्मित की गई फिल्म ‘लाडली’ के निर्माता अविनाश यादव हैं। फिल्म के निर्देशक कली शंकर हैं। कार्यकारी निर्माता अरुण कुमार, लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, डॉ. कामेंद्र सिंह, प्रकाश बारूद, कुमार सिंह हैं। सिंगर प्रियंका सिंह, खुशबू झा, मोहन राठौर, आलोक कुमार हैं। फ़िल्म का छायांकन सूरज यादव, संपादन संतोष हरवाडे ने किया है। एक्शन मास्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। कला बादल, वीएफएक्स रितेश दफ्तरी, डीआई हेमंत थापा, प्रोडक्शन मनोज सिंह, मुन्ना जी ने किया है।
प्रदुमन परदेसी, अविनाश यादव, तनु श्री, प्राची सिंह की ‘लाडली’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी फिल्म रिलीज
Read Moreप्रदुमन परदेसी, अविनाश यादव, तनु श्री, प्राची सिंह की ‘लाडली’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी फिल्म रिलीज
भोजपुरी सिने जगत के सुपर स्टार सिंगर प्रदुमन परदेसी, अभिनेता अविनाश यादव, स्टारर अदाकारा तनु श्री और प्राची सिंह के शानदार अभिनय से सजी फैमिली ड्रामा से भरपूर संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘लाडली’ का ट्रेलर लॉंच किया गया है। मुख्य अतिथि चैयरमैन माननीया जयमित्रा के हाथों फ़िल्म का ट्रेलर बिहार के छपरा में आलीशान होटल में किया गया। जहाँ पर भोजपुरी फिल्म जोरू के गुलाम के प्रोड्यूसर करुणेश कश्यप, फ़िल्म बिहार से तिहाड़ के प्रोड्यूसर महेश माँझी, मुन्ना भारती सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। सभी ने फिल्म की बहुत तारीफ किया और फ़िल्म के सुपरहिट होने की कामना की। इस फ़िल्म का ट्रेलर साउंडटैक्स म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह फ़िल्म आगामी 28 फरवरी को पूरे भारत के सिनेमाघरों में भव्य पैमाने पर प्रदर्शित की जाएगी।
फ़िल्म निर्माता अविनाश यादव ने बड़े उत्साह के साथ कहा कि ‘हो जाइए तैयार! लाडली मूवी पूरी तरह से बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखरने के लिए तैयार हो चुकी है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘फिल्म ‘लाडली’ का प्रमोशन भी जोर शोर से होगा, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है। वादा है कि यह फिल्म दर्शकों को पूरा एंटरटेन करेगी। फ़िल्म की कहानी साफ सुथरी और परिवारिक है। इसमें भाई बहन के प्यारे रिश्तों बख़ूबी दिखाई गया है। आप सभी दर्शकों से गुजारिश है कि जब यह फ़िल्म रिलीज होगी तो आप सब अपने नजदीकी सिनेमाघरों फ़िल्म देखने जरूर जाइए और हमारा हौसला बढ़ाएं। फिल्म ‘लाडली’ के मुख्य कलाकार प्रदुमन परदेसी, अविनाश यादव, तनु श्री, प्राची सिंह, अमित शुक्ला, हीरा यादव, किरण यादव, रिंकू भारती, लोटा तिवारी, डॉ कामेंद्र सिंह, शंकर सिंह, अजय सूर्यवंशी, स्वर्गीय बृजेश त्रिपाठी, मनोज सिंह हैं। सभी कलाकारों ने अपना बेहतरीन अदाकारी किया है।
लीलावती फ़िल्म एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड बैनर के तले निर्मित की गई फिल्म ‘लाडली’ के निर्माता अविनाश यादव हैं। फिल्म के निर्देशक कली शंकर हैं। कार्यकारी निर्माता अरुण कुमार, लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, डॉ. कामेंद्र सिंह, प्रकाश बारूद, कुमार सिंह हैं। सिंगर प्रियंका सिंह, खुशबू झा, मोहन राठौर, आलोक कुमार हैं। फ़िल्म का छायांकन सूरज यादव, संपादन संतोष हरवाडे ने किया है। एक्शन मास्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। कला बादल, वीएफएक्स रितेश दफ्तरी, डीआई हेमंत थापा, प्रोडक्शन मनोज सिंह, मुन्ना जी ने किया है।
प्रदुमन परदेसी, अविनाश यादव, तनु श्री, प्राची सिंह की ‘लाडली’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी फिल्म रिलीज
Read MoreDistrict Doda Has Best Fitness Shop Reaching Fitness Enthusiastics
EXCLUSIVE STORY
Let us know about your journey as Fitness entrepreneur?
Since childhood, I had a passion for the fitness industry. I used to watch bodybuilders on YouTube and television, observing how they performed their exercises and followed their routines. Eventually, I set up a small gym in my village and started working out myself. Whenever I didn’t know how to perform a particular exercise, I would search for it on YouTube or Google and learn. As I progressed, I also started teaching the local kids. Initially, the children in my village had no knowledge of the gym, but after I set it up, their interest in fitness gradually started to grow.
How tough is reaching people in villages regarding fitness?
Reaching people in villages regarding fitness is quite challenging, especially in the beginning. Creating awareness, providing knowledge, and encouraging them to adapt to something new can be difficult. Many villagers initially believed that fitness was unnecessary because, in the past, their daily activities-like working in the fields and managing household chores-kept them physically active.
However, as time passed and people gained more knowledge about fitness, doubts regarding the gym industry and fitness began to clear. The main issue is that while their physical activity has decreased, their diet remains the same as it was in earlier times. But villages are also modernizing now, and people are gradually realizing that fitness is not just a necessity but an essential part of life.
How important are Health Supplements in fitness industry?
Your journey is inspiring what is your massage to youth especially regarding to fitness?
In today’s time, health supplements have become essential because our diet has become sedentary, providing very little nutrition. People either don’t have time to prepare healthy meals or get bored of eating the same nutritious food. Supplements help fulfill the nutritional gaps that our regular diet cannot provide.
For example, protein is crucial for muscle growth and recovery. BCAAs (Branched-Chain Amino Acids) support muscle repair, while macro and micro nutrients are essential for overall health.
Additionally, supplements play a vital role in bone health, heart health, joint health, muscle recovery, and brain function. They ensure that our body gets the necessary nutrients to stay strong, energetic, and healthy. However, it’s important to take supplements wisely and as per individual needs, preferably under expert guidance.
District Doda Has Best Fitness Shop Reaching Fitness Enthusiastics
Read MoreART CONTINUUM National Art Exhibition Organized By Artival Foundation At Nehru Centre Art Gallery
11th to 17th February 2025
ARTIVAL FOUNDATION Presents
“ART CONTINUUM”
An Exhibition of Paintings & Sculptures
VENUE
Nehru Centre Art Gallery
Dr. Annie Besant Road
Worli, Mumbai 400018
Timing: 11am to 7pm
For More Details
CALL / WHATSAPP
+ 91 9920804573
+ 91 9833949788
Art Continuum: A Journey Through Artistic Expression
Visual Art forges connections between knowledge, culture, and expression. While its visual impact remains undeniable, the true catalyst for artistic evolution lies in the platforms that nurture creativity. It is within these dynamic spaces that emerging talent finds its voice and established artists receive due recognition.
With this philosophy, the Artival Foundation presents Art Continuum, an ambitious, nationwide exhibition that fosters artistic inclusivity. Started by Satish Patil and Sharad Gurav in 2018, Director Prashant Kashikar & Dr. Jayesh Dakre the foundation serves as a non-commercial sanctuary for artists, championing both contemporary and indigenous art forms. With a commitment to amplifying voices often overshadowed in mainstream narratives—particularly folk and tribal artists—Artival provides a vital space for artistic exchange and appreciation.
Having begun its journey at the Visual Art Gallery, India Habitat Centre, New Delhi in 2024, Art Continuum will embark on a national tour, celebrating the diverse artistic landscapes of India. The upcoming Mumbai leg at the Nehru Centre marks a significant milestone in this journey. This prestigious venue will host a compelling selection of works by contemporary visual artists, uniting urban and rural artistic expressions under one roof.
Beyond an exhibition, Art Continuum embodies an ethos of accessibility, cultural preservation, and philanthropy. A portion of the proceeds from artwork sales will be donated to the Cancer Patients Aid Association (CPAA), reinforcing Artival’s commitment to social impact. The show invites art enthusiasts, collectors, and the public to engage in a transformative experience that bridges tradition and modernity. As Art Continuum arrives in Mumbai, it reaffirms the profound, enduring relationship between humanity and artistic expression—a celebration of creativity, heritage, and collective consciousness.
https://www.youtube.com/shorts/f3X2k8Z32Dg
ART CONTINUUM National Art Exhibition Organized By Artival Foundation At Nehru Centre Art Gallery
Read More
निर्देशक रमीरा तनेजा की शॉर्ट फिल्म ‘वाइल्ड फ्लावर्स’ ऐसे युवाओं की कहानी है, जिनके पास लक्ष्य नहीं है
शॉर्ट फिल्म ‘वाइल्ड फ्लावर्स’ की निर्देशक रमीरा तनेजा इन दिनों चर्चा में हैं। उनसे लिए गए इंटरव्यू के अंश…
सवाल :- इसकी प्रेरणा कहाँ से मिली
रमीरा तनेजा:- मैंने विभिन्न फिल्म निर्माताओं की कई शार्ट फिल्में देखी हैं, और मैंने देखा है कि उनमें से कई जटिल पात्रों या बौद्धिक विषयों पर ध्यान केंद्रित करती हैं। मुझे लगा कि परिवार के अनुकूल शॉर्ट फिल्मों में एक कमी है – कुछ सरल लेकिन प्रभावशाली, एक सार्थक संदेश को एक संबंधित तरीके से देना। समाज में सब कुछ नकारात्मकता के इर्द-गिर्द नहीं घूमता; कई अच्छे और दयालु लोग हैं, और मैं इसे उजागर करना चाहती थी। दुनिया खूबसूरत है, और इसे ऐसा बनाने वाले लोग भी।
सवाल :- इसकी कहानी और इसके मुख्य विषय के बारे में बताएं
रमीरा तनेजा:- वाइल्ड फ्लावर्स लक्ष्यहीन युवाओं के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके पास जीवन में दिशा और मार्गदर्शन की कमी है। जब एक बुजुर्ग दंपति, अर्जुन और गीता, उनके पड़ोस में रहने आते हैं, तो वे शुरू में इन युवाओं के व्यवहार से परेशान होते हैं। हालाँकि, जब उन्हें यह समझ में आता है कि ये युवा अच्छे दिल वाले अनाथ हैं, लेकिन उनके काम गलत हैं, तो उनका नज़रिया बदल जाता है। घटनाओं की एक श्रृंखला के माध्यम से – विशेष रूप से जब लड़कों में से एक, करण, अनजाने में गीता की मदद करता है – दंपति उन्हें सलाह देने का फैसला करता है। उनका समर्थन न केवल करण के जीवन को बदलता है, बल्कि अन्य युवाओं के जीवन को भी बदल देता है, जो दयालुता और सलाह के गहन प्रभाव को दर्शाता है।
सवाल :- आप दर्शकों को इस फिल्म से क्या संदेश देना चाहती हैं? रमीरा तनेजा:- वाइल्ड फ्लावर्स का मुख्य संदेश सरल लेकिन गहरा है – दयालुता के छोटे-छोटे कामों की शक्ति को कभी कम मत समझो। दूसरों की मदद करना, चाहे छोटे-छोटे तरीकों से ही क्यों न हो, अच्छाई एक लहर जैसा प्रभाव पैदा कर सकती है। लोग, स्वभाव से, स्वाभाविक रूप से अच्छे होते हैं, और अगर उन्हें सही समर्थन और अवसर दिए जाएँ, तो वे अपनी क्षमता को सकारात्मक बदलाव की ओर मोड़ सकते हैं।
सवाल :- क्या फिल्मांकन के दौरान कहानी विकसित हुई?
रमीरा तनेजा:- इसकी कहानी मूल रूप से अनिल क्रिस्टी द्वारा लिखी गई थी, लेकिन यह फिल्मांकन के दौरान स्वाभाविक रूप से विकसित हुई। हमें लोकेशन की कमी, एक्टर की उपलब्धता और कहानी के प्रवाह के आधार पर सेट पर सुधार करना पड़ा। कहानी का सार वही रहा, लेकिन वास्तविक समय में अनुकूलन ने परफॉर्मेंस और कहानी कहने में प्रामाणिकता जोड़ दी।
सवाल :- प्रमुख निर्देशकों की सहायक रहने और एक फीचर फिल्म का सह-निर्माण करने के बाद, आपने अपने करियर के इस चरण में एक लघु फिल्म बनाने का विकल्प क्यों चुना?
रमीरा तनेजा:- मैं फिल्म निर्माण के व्यवसाय को बहुत अच्छी तरह से समझती हूं, और मेरा मानना है कि कहानी कहने को विभिन्न माध्यमों में अनुकूलित किया जाना चाहिए। नए प्लेटफ़ॉर्म के उदय और दर्शकों की बदलती प्राथमिकताओं के साथ, कोई भी माध्यम बहुत बड़ा या बहुत छोटा नहीं है। लघु फिल्में हमें संक्षिप्त प्रारूप में एक शक्तिशाली संदेश देने की अनुमति देती हैं, और इस मामले में, वाइल्ड फ्लावर्स केवल 6 मिनट और 20 सेकंड में अपना संदेश खूबसूरती से व्यक्त करती है।
सवाल :- इस लघु फिल्म को बनाने में सबसे बड़ी चुनौती क्या थी?
रमीरा तनेजा:- सबसे बड़ी चुनौती समय थी। मैं अनिल क्रिस्टी से तब मिली जब वे फिल्म के अन्य अभिनेताओं त्रेहान और बबीता के साथ भारत में थे। वे दूर के परिवार से मिलने के लिए लंदन से सिर्फ़ दो दिनों के लिए आए थे। जो एक सामान्य चर्चा के रूप में शुरू हुआ, वह 24 घंटे की फिल्म निर्माण चुनौती में बदल गया। हमें लंदन के लिए रवाना होने से एक दिन पहले फिल्म का कॉन्सेप्ट बनाना था, शूट करना था और संपादित करना था। लगभग बिना किसी बजट के, हमने इस कहानी को जीवंत करने के लिए सद्भावना, वास्तविक स्थानों और गैर-अभिनेताओं पर भरोसा किया। यह एक गहन लेकिन पुरस्कृत अनुभव था।
सवाल :- आपकी फिल्म अब तक कहां प्रदर्शित हुई है?
रमीरा तनेजा:- फिल्म बिल्कुल नई है, और हमने हाल ही में बॉबी वत्स के प्लेटफ़ॉर्म क्रिएटिवकर्मा.इन पर इसका प्रीमियर करने का फैसला किया है। पहली स्क्रीनिंग 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे पर होगी, क्योंकि फिल्म उम्र, पृष्ठभूमि या परिस्थितियों से परे प्यार और दयालुता का जश्न मनाती है।
सवाल :- एक फिल्म निर्देशक के रूप में आपके लिए आगे क्या है? क्या आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं?
रमीरा तनेजा:- मैं वर्तमान में थ्रिलर, रोमांस और एक्शन सहित विभिन्न शैलियों में कई स्क्रिप्ट विकसित कर रही हूं। मैं जल्द ही और अधिक विवरण साझा करने की उम्मीद करती हूं, और उम्मीद है कि निकट भविष्य में मेरी अगली परियोजना की घोषणा की जाएगी।
सवाल :- आप महत्वाकांक्षी लघु फिल्म फिल्म निर्माताओं को क्या सलाह देंगी?
रमीरा तनेजा:- अपने विजन के प्रति सच्चे रहें। ऐसी फिल्में बनाएं जो आपको व्यक्तिगत रूप से प्रभावित करें क्योंकि प्रामाणिकता आपके काम में झलकती है। एक फिल्म निर्माता को खुद और अपने शिल्प दोनों के प्रति ईमानदार होना चाहिए। साथ ही, अपने पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करें- बाधाएं अक्सर रचनात्मक सफलताओं की ओर ले जा सकती हैं। सही अवसर का इंतजार न करें; जो आपके पास है, उसी से शुरुआत करें और कुछ सार्थक बनाएं।
निर्देशक रमीरा तनेजा की शॉर्ट फिल्म ‘वाइल्ड फ्लावर्स’ ऐसे युवाओं की कहानी है, जिनके पास लक्ष्य नहीं है
Read Moreप्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का बहुत बड़ा सांग ‘रसभरी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी बहुत बड़ा ब्लास्ट भोजपुरी सांग ‘रसभरी’ आडियंस के बीच आ गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव रसभरी बनकर सबसे खूबसूरत अप्सरा रंभा उर्वशी से टक्कर ले रही हैं। वह अपनी नजाकत और कातिल अदा से सबको दीवाना पागल घायल बना रही हैं। इस गाने को नये अंदाज में सिंगर प्रियंका सिंह ने गाकर अपनी सुरीली आवाज का जादू चला रही है। यह फुल इंटरटेनिंग वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की कयामत ढाने वाली जोड़ी में आया यह बिग ब्लॉस्ट सांग तहलका मचा रहा है। महँगे लोकेशन, महँगे कॉस्ट्यूम और काफी ज्यादा कोरस डांसर के साथ शूट किया गया यह सांग सबको हैरान कर रहा है।
इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव कमाल के एक्सप्रेशन के साथ डांस का तड़का लगाते हुए महफ़िल लूट रही हैं और खूबसूरत अंदाज़ में फुल टू धमाल मचा रही है। बिंदास डांस करते हुए कहती है कि…
‘हम त खिल के कली से फूल भइनी, लोग कहे बड़ी ब्यूटीफुल भइनी, हमरा नैना के अल्हड़ दीवाना कहे, दिल माँगे के लाईन रोजाना रहे, बाटे ऑप्शन हजार करि जेकरा से प्यार, ना बुझाता कि हम केकरा प मरी, पोर पोर भरल बाटे हमरा हनी, हाय हम का करी, केहू रंभा केहू त कहे उर्वशी हाय हम का करी…’
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि ‘मैंने अब तक सारे गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से किया है, लेकिन हमारा यह सांग एक अलग ही एहसास दिला रहा है। ये सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। क्योंकि सांग बहुत ही बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं, जो इस गाने को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं।
प्रियंका सिंह ने कहा कि ये गाना बहुत ही सुंदर बना है मुझे उम्मीद है कि गाना जल्द ही मिलेनियम क्लब में शामिल होकर सोशल मीडिया में धमाल मचाएगा।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बिग ब्लॉस्ट सांग ‘रसभरी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर संदीप शर्मा, डीओपी हनी काम, कोरियोग्राफर अमित स्टाइल, असोसिएशट डायरेक्टर खुशी शर्मा, एडिटर जैस सिंह सरारी हैं। डीआई रोहित सिंह, मिक्स एंड मास्टर बीनुव ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का बहुत बड़ा सांग ‘रसभरी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Read Moreप्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का बहुत बड़ा सांग ‘रसभरी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी बहुत बड़ा ब्लास्ट भोजपुरी सांग ‘रसभरी’ आडियंस के बीच आ गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव रसभरी बनकर सबसे खूबसूरत अप्सरा रंभा उर्वशी से टक्कर ले रही हैं। वह अपनी नजाकत और कातिल अदा से सबको दीवाना पागल घायल बना रही हैं। इस गाने को नये अंदाज में सिंगर प्रियंका सिंह ने गाकर अपनी सुरीली आवाज का जादू चला रही है। यह फुल इंटरटेनिंग वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की कयामत ढाने वाली जोड़ी में आया यह बिग ब्लॉस्ट सांग तहलका मचा रहा है। महँगे लोकेशन, महँगे कॉस्ट्यूम और काफी ज्यादा कोरस डांसर के साथ शूट किया गया यह सांग सबको हैरान कर रहा है।
इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव कमाल के एक्सप्रेशन के साथ डांस का तड़का लगाते हुए महफ़िल लूट रही हैं और खूबसूरत अंदाज़ में फुल टू धमाल मचा रही है। बिंदास डांस करते हुए कहती है कि…
‘हम त खिल के कली से फूल भइनी, लोग कहे बड़ी ब्यूटीफुल भइनी, हमरा नैना के अल्हड़ दीवाना कहे, दिल माँगे के लाईन रोजाना रहे, बाटे ऑप्शन हजार करि जेकरा से प्यार, ना बुझाता कि हम केकरा प मरी, पोर पोर भरल बाटे हमरा हनी, हाय हम का करी, केहू रंभा केहू त कहे उर्वशी हाय हम का करी…’
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि ‘मैंने अब तक सारे गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से किया है, लेकिन हमारा यह सांग एक अलग ही एहसास दिला रहा है। ये सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। क्योंकि सांग बहुत ही बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं, जो इस गाने को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं।
प्रियंका सिंह ने कहा कि ये गाना बहुत ही सुंदर बना है मुझे उम्मीद है कि गाना जल्द ही मिलेनियम क्लब में शामिल होकर सोशल मीडिया में धमाल मचाएगा।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बिग ब्लॉस्ट सांग ‘रसभरी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर संदीप शर्मा, डीओपी हनी काम, कोरियोग्राफर अमित स्टाइल, असोसिएशट डायरेक्टर खुशी शर्मा, एडिटर जैस सिंह सरारी हैं। डीआई रोहित सिंह, मिक्स एंड मास्टर बीनुव ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का बहुत बड़ा सांग ‘रसभरी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Read MoreURBAN WHISPERS Solo Show Of Paintings By Renowned Artist Ajit Deswandikar At Jehangir Art Gallery
From 11th to 17th February 2025
“Urban Whispers”
The Cityscapes by renowned artist Ajit Deswandikar
VENUE:
Jehangir Art Gallery
161-B, M.G. Road
Kala Ghoda, Mumbai 400 001
Timing: 11am to 7pm
Contact: +91 9322234057
This show was inaugurated on 11th February 2025 by Chief Guest Shri.Prakash Bal Joshi(Senior Journalist, Eminent Artist, and Writer), Guests of Honor Dr. Sanjay Bhide(Founder & Convenor, Trans Asian Chamber of Commerce & Industry), Shri. Aleksander Perminov(Representative, Russian Chamber of Commerce & Industry), Shri. Jesus Alejandro De la Rosa (Consul of Mexico), Shri. Graham London (Graffic Artist from UK). Smt. Fiona Graham Rouse Art Lover and the Wife of Consul General of New Zealand), Smt. Sarala N. (Managing Director, Artquest Art Gallery(AAG).
Urban Whispers: The Cityscapes of Ajit Deswandikar Ajit Deswandikar’s upcoming solo show offers a poignant glimpse into the heart of India’s urban existence. With a masterful hand, he captures the hustle and quietude of city streets, where life unfolds in layers. His subdued palette of whites and greys mirrors the muted tones of urban chaos. Yet, amidst the quiet monotones, a splash of vibrant color breathes life into his compositions. Rickshaw pullers pause mid-journey, their silhouettes etched against crumbling buildings. Vendors gather in bustling markets, their movements merging into a rhythmic urban dance. Streams of water wind their way through the city, reflecting the gritty skyline. Tall, looming structures frame the horizon, marking the city’s relentless growth. The skylines Deswandikar paints are not mere backdrops but protagonists in their own right. His work speaks of the fragile balance between progress and the remnants of the past. Through restrained hues, he conveys the resilience of those who inhabit these spaces. A lone streak of red or yellow symbolizes hope amid the greys of urban monotony. The artist’s brush strokes are deliberate yet fluid, echoing the city’s dynamism. Every frame is a narrative, alive with the pulse of humanity and its struggles. Deswandikar’s cityscapes are not just visuals but a sensory experience. You can almost hear the honking rickshaws and the chatter of street vendors. The juxtaposition of stillness and motion defines his artistic language. In his work, modernity coexists with traces of a simpler, bygone era. Ajit Deswandikar invites us to pause and reflect on our relationship with urban spaces. His paintings remind us that beneath the grey, every city holds a vivid, untold story.
———- Prakash Bal Joshi
URBAN WHISPERS Solo Show Of Paintings By Renowned Artist Ajit Deswandikar At Jehangir Art Gallery
Read MoreDr. Anurita Kapur: An American, Visionary Leader Bridging Medicine, Diplomacy, Intelligence, Political Science And Global Security
In a world where healthcare, diplomacy, and national security intersect, Dr. Anurita Kapur stands as a remarkable figure who embodies an exceptional blend of her expertises and dedication. With an impressive array of qualifications—including M.D., A.S., B.S., M.A.S., and M.S.—Dr. Kapur’s journey is nothing short of inspiring. Her accolades, such as being inducted into the Omicron Sigma Sigma Order of Sword Shield and receiving the National Honor Award Gold Medal, highlight her commitment to excellence in both her professional undertakings and humanitarian efforts.
Born into a family with a rich legacy of political involvement in the United States, Dr. Kapur has played a significant role in shaping the electoral landscape since 2009. As Dr. Kapur was a U.S. Presidential candidate herself in 2024, she was honored to have the trust and endorsement of the American people by ballot votes for her, vying for the prestigious position of U.S. President for 2025. Her deep-rooted ties to American history extend back five generations, showcasing a legacy of support for prominent leaders and the U.S. Presidents including Hon. President John F. Kennedy.
Anurita was a supporter, campaigner, donor and endorser of Hon. Donald J. Trump in 2015 to present.
Dr. Kapur’s academic journey is equally commendable. With a perfect 4.0 GPA, she has excelled in her studies at some of the most prestigious American universities in the world, she also attended Harvard University. She honed her skills in medicine, law, intelligence (specializations in national & global security, terrorism studies & WMDs CBRNEs), political science and diplomatic international relations. This solid educational background has empowered her to tackle some of the most pressing issues of our time, particularly in the fields of terrorism studies, national security, WMD’s (CBRNEs) and emergency management.
Her career spans a multitude of sectors, including her impactful work at the United Nations Institute of Training and Research in Geneva, and as a producer at the United Nations headquarters in New York City. Dr. Kapur has engaged with heads of states from 193 countries, participating in high-level sessions at the UN Security Council and UN General Assembly as well as contributing to organizations such as the World Health Organization, International Monetary Fund, and European Union and more.
In the aviation industry, Dr. Kapur had made strides as a contracted professional, engaged in the commercial acquisition and sales of aircraft, further showcasing her versatile skill set.
As a successful medical administrator since 2002, she founded Livingston Medical Groups (LMG), dedicated to delivering high-quality medical services to underserved populations. Her vision extends globally with plans for Trillion Dollar Medical Projects aimed at establishing state-of-the-art hospitals in the U. S. and worldwide, elevating healthcare standards to match those found in the United States.
A person of extraordinary achievements, Dr. Kapur’s legacy is also tied to her heritage, as she is the great-great-granddaughter of Emperor Maharaja Ranjit Singh of Punjab, India. This royal lineage influences her leadership style, embedding cultural wisdom and a sense of responsibility toward her community.
Dr. Anurita Kapur considers Bollywood film director Rajesh Bhatt as her best friend who keeps guiding her from time to time.
As a visionary, she stated, “I diligently strive to create and sustain: understanding, love, peace, security, stability and prosperity to prevail globally in our world and in the entire cosmos.”
With this note, Dr. Kapur stated, “In the U.S. , I promote, endorse and advocate for Artificial Intelligence (AI) fundings to bring into action proper research, training and integration of (AI) into human lives. This action should start by providing proper human training and within the governing bodies. In order to implement (AI) into action, we require proper laws to govern (AI).”
As Dr. Anurita Kapur continues to break barriers and create meaningful change, she remains a beacon of hope and inspiration for future generations, exemplifying how one individual can profoundly affect the medical, political, diplomatic,
intelligence and global landscape. Her commitment to gold standards, excellence, leadership, and service ensures that her contributions will resonate for years to come, solidifying her place as a transformative figure in the modern world.
Written by Robin Hayes
12/23/2024
United States of America
Dr. Anurita Kapur: An American, Visionary Leader Bridging Medicine, Diplomacy, Intelligence, Political Science And Global Security
Read MoreWebinar Recap: A Groundbreaking Initiative In Diabetes Reversal, Webinar Hosted By Arun Gandhi
The “Destroying Diabetes: Interpretation & Implementation” webinar, hosted by IIS USA, was a resounding success, bringing together experts from diverse fields to deliver powerful insights and real-world solutions for diabetes prevention and reversal. With an engaged audience and transformative discussions, this event marked a significant step toward actionable health solutions.
The session was opened by Arun Gandhi, Founder of IIS USA and the sole sponsor of the event, whose vision for holistic well-being and impactful change set the stage for an enlightening discussion. Each speaker provided unique and practical insights, equipping attendees with knowledge that extends far beyond conventional approaches.
Key Takeaways from Our Esteemed Speakers:
* Madhura Kulkarni – The importance of preconceptional detox and how early intervention can shape long-term health.
* Vaidya Ashlesha Raut – A deep dive into the role of diet in preventing and reversing diabetes.
* Mr. Jay – The essential role of minerals in diabetes management and overall wellness.
* Dr. Navinji Gupta – Practical, science-backed steps toward type 2 diabetes reversal.
* Dr. Garimaji Agrawal – Understanding the link between stress and diabetes and effective management techniques.
* Dr. Vanita Sharma – Epigenetics and diabetes, exploring how lifestyle choices influence genetic expression.
* Dr. Udai Kulkarni – The concept of detox and its critical role in metabolic health.
* Dr. Vijay Kushvaha – Real-life experiences and evidence supporting diabetes reversal strategies.
This interactive session was more than just a discussion—it was a movement toward transformation. Attendees left with clarity, confidence, and actionable steps to take charge of their health and contribute to a larger mission of wellness and sustainability.
Next Steps & Taking the Mission Forward
The insights shared in this webinar are just the beginning. IIS USA is committed to expanding this initiative, offering practical solutions and creating a platform for global impact. Attendees are encouraged to apply the knowledge gained, share their learnings, and stay connected for future sessions and collaborations.
A special thank you to Arun Gandhi for his vision and unwavering support in making this event possible, and to all our speakers for their invaluable contributions. Together, we are not just discussing change—we are driving it.
Stay tuned for more initiatives from IIS USA as we continue shaping a healthier, diabetes-free future!
Webinar Recap: A Groundbreaking Initiative In Diabetes Reversal, Webinar, Hosted By IIS USA