Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

“विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” को लेकर चल रहे विवाद की जल्द सुनवाई होनी चाहिए,कोर्ट ने दी अगली सुनवाई की तारीख।

“विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” को लेकर चल रहे विवाद की जल्द सुनवाई होनी चाहिए,कोर्ट ने दी अगली सुनवाई की तारीख।

लेखक अमित गुप्ता ने कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है,अब जो भी होगा कोर्ट करेगा,वकील सुनील शुक्ला ने बताया कि सारी दलीलें अमित गुप्ता की तरफ ।

मुंबई: राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” को लेकर विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है और थमने का नाम नहीं ले रहा है। बोरीवली कोर्ट में चल रहे इस केस में तौर-तरीकों को लेकर भी दलीलें दी गई हैं।  उनके केस को आधिकारिक तौर पर देख रहे वकील सुनील शुक्ला ने बताया कि अमित जी का केस काफी मजबूत है और उनकी तरफ से सभी सबूत मजबूत हैं। फिलहाल उनकी सुनवाई नहीं हो पाई लेकिन आने वाली अगली सुनवाई में उन्हें अच्छा फैसला मिलेगा। अभी तक टी-सीरीज को छोड़कर निर्माताओं की तरफ से कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। खैर, आने वाले समय में सब कुछ साफ हो जाएगा।बता दें कि फिल्म विक्की विद्या के उस वीडियो मामले में 9 निर्माताओं को दोषी माना जा रहा है।

इनमें भूषण कुमार, किशन कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, राज संदलिया, विपुल डी शाह, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे और राजेश बहल शामिल हैं। अमित गुप्ता ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ,  उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।अमित गुप्ता ने मीडिया से कहा कि मुझे खुद पर पूरा भरोसा है, कोर्ट जो भी फैसला लेगा अच्छा ही होगा।

“विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” को लेकर चल रहे विवाद की जल्द सुनवाई होनी चाहिए,कोर्ट ने दी अगली सुनवाई की तारीख।

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or of our Editors and we do not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency