Ghungat Mein Ghotala First Look Released On Auspicious Day Dhanteras
धनतेरस पर घूंघट में घोटाला का फर्स्ट लुक लांच – 9 फरवरी को रिलीज होगी फ़िल्म
भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ की बतौर निर्माता उनकी अगली फिल्म घूंघट में घोटाला का फर्स्ट लुक धनतेरस के अवसर पर लांच कर दिया गया है साथ ही फ़िल्म की रिलीज डेट भी घोषित हो गई है। अभिनेता प्रवेश लाल यादव ने इसे निरहुआ एंटरटेनमेंट के फेसबुक पेज पर लांच किया है । घूंघट में घोटाला के पहले पोस्टर को देखकर ही लग रहा है कि यह ग्रामीण परिवेश की एक कॉमेडी फिल्म होगी । निरहुआ इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ जबकि फ़िल्म की कहानी खुद निर्देशक मंजुल ठाकुर ने तैयार की है । फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह और श्याम देहाती ।
फ़िल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने जबकि संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है हरिकेश यादव । घूंघट में घोटाला में प्रवेश लाल यादव , मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित, किरण यादव , संजय पांडे, तेज बहादुर यादव , आशीष सेन्द्रे , हेम लाल कौशल , रीमा सिंह , समर्थ चतुर्वेदी आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्माता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि घूंघट में घोटाला 9 फरवरी 2018 को सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी । निरहुआ ने बताया कि निरहुआ एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म बॉर्डर एक मल्टीस्टारर फ़िल्म होगी जिसकी शूटिंग नवंबर में की जाएगी । —-Uday Bhagat (PRO)
Read MorePriyanka Chopras Kashi Amarnarh Released With Bumper Response A Film Is War Against Drugs And Its Addictions
रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा की काशी अमरनाथ
नशाखोरी के खिलाफ आज से जंग शुरू
भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म काशी अमरनाथ दीपावली के अवसर पर आज से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है । पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता हैं प्रियंका चोपड़ा , सिद्दार्थ चोपड़ा व डॉ नेहा शांडिल्य जबकि लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा । प्रियंका चोपड़ा की यह दूसरी भोजपुरी फ़िल्म है । पहली फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी । काशी अमरनाथ के बारे में निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि काशी अमरनाथ नशाखोरी के खिलाफ एक जंग है जो भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के इर्द गिर्द घूमती है ।
काशी अमरनाथ में जुबली स्टार निरहुआ जहां काशी की भूमिका में हैं वही अमरनाथ की भूमिका में हैं मेगा स्टार रवि किशन । फ़िल्म में निरहुआ के ऑपोजिट लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे हैं जबकि रवि किशन के अपोजिट एक नई अभिनेत्री सपना गिल लांच हो रही है । अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह , अनूप अरोरा , सोनिया मिश्रा , गौरी शंकर आदि मुख्य भूमिका में हैं । काशी अमरनाथ का संगीत काफी कर्णप्रिय है जिसे बनाया है मधुकर आनंद ने जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल कवि , आजाद सिंह व श्याम देहाती । काशी अमरनाथ की शूटिंग झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है जिसे कैमरे में कैद किया है राकेश रोशन सिंह उर्फ प्रिंस ने । फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर रवि शंकर जायसवाल हैं जबकि प्रचारक हैं उदय भगत , रंजन सिन्हा व संजय पुजारी ।
Read MoreFilm FIRAUTIBAAZ with Rishi Bhutani, Mahira Sharma & Kajal Chauhan launched
A thriller film “FIRAUTIBAAZ” based on kidnapping and ransom launched on 14th October 2017, at Country Club, Andheri west, in very joyfully mood, inspite of heavy rainfall in Mumbai city.
Film is being produced under the banner of Radhika G Films, produced by R.S.Gupta, co-produced by Triloki Prasad and Jassi, direction by Abhinav Anand Nirala, writer Prashant Manpuri, music by Rishi Dutta and casting director is Kuldeep Raikwar.
Film stars Rishi Bhutani (upcoming movie RAMRATAN), Vikas Bangar, Mahira Sharma, Kajal Chauhan, Gulshan Pandey (Crime Petrol fame), Amit Lekhwani, Dharmendra Kumar & child artist Ishlin Prasad.
Film will go on floor in November 2017 with a 45 days start to finish schedule in Mumbai.
ऋषि भूटानी, माहिरा शर्मा व काजल चौहान के बीच “फिरौतीबाज़” का हुआ आगाज़
सिनेप्रेमियों के मनोरंजन हेतु निर्माण की जा रही थ्रिलर, रोमांचक हिंदी फ़िल्म “फिरौतीबाज़” का मुहूर्त मुंबई के अन्धेरी पश्चिम स्थित ‘कंट्री क्लब’ में जबरदस्त बारिश के बावजूद बेहद उम्दा ढंग से सम्पन्न हुआ।
अपहरण और फिरौती पर आधारित इस फ़िल्म का निर्माण ‘राधिका जी फिल्म्स’ के बैनर के तहत हो रहा है, निर्माता आर एस गुप्ता हैं, सह-निर्माता त्रिलोकी प्रसाद और जस्सी हैं, निर्देशक अभिनव आनंद निराला, लेखक प्रशांत मनपुरी, संगीत ऋषि दत्ता और कास्टिंग डायरेक्टर कुलदीप रायकवार हैं।
फ़िल्म के सितारे ऋषि भूटानी (फ़िल्म रामरतन अभिनेत्री डेज़ी शाह के संग आ रही है), माहिरा शर्मा, काजल चौहान, विकास बाँगर, अमित लेखवानी, धर्मेंद्र कुमार, गुलशन पांडेय एवं बाल कलाकार इश्लीन प्रसाद हैं। फ़िल्म की शूटिंग नवंबर में 45 दिनों के शेड्यूल में उम्दा तकनीकी के साथ सम्पूर्ण की जाएगी।
———-Ramchandra Yadav (PRO)
Read MoreCONGRATS AND SALUTE TO DIRECTOR V. V. MENON FOR THIS WONDERFUL HORROR FILM HAUNTED VILLA LONAVALA
THE ONE OF THE BEST HORROR MOVIE ” HAUNTED VILLA LONAVALA ” !
RELEASING ON DECEMBER…SAVE GIRL CHILD…& …STOP CRIME AGAINST WOMEN..!
THIS IS THE SOCIAL MESSAGE MOVIE…. A MUST WATCH MOVIE FOR MASSES AND CLASSES AS WELL.
Read More
GLOBAL ADVERTISERS’ ANOTHER MEGA EVENT AS OUTDOOR PARTER FOR MISS DIVA EVENT
The Showman with Midas Touch Mr Sanjeev Gupta of Global Advertisers is outdoor partner for Miss diva event of TOI GROUP WAS HIGHLY ACCLAIMED BY MEDIA AND PUBLIC .
GLIMPSES FROM Yamaha Fascino Miss Diva 2017 held at
Sahara Star, Mumbai. on 11th Oct 2017
Read More
Santosh Mishra – Kashi Amarnath Film Is About Awarness of social Issues
सामाजिक मुद्दों का ताना बाना है काशी अमरनाथ — संतोष मिश्रा
सर्वाधिक सफल लेखक और तेजी से उभरे निर्देशक संंतोष मिश्रा ने भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की बहती बयार को एक नयी गति प्रदान की है। “पटना से पाकिस्तान तक” में जहां भोजपुरी फिल्मों को एक तीक्ष्ण धार से परिचित कराया, वहीं ” बम बम बोल रहा है काशी” से इस फिल्मोद्योग का कैनवास बड़ा किया। वही संंतोष मिश्रा “काशी अमरनाथ” को लेकर फिर चर्चा में हैं।
◆ किस प्रकार की फिल्म है “काशी अमरनाथ” ?
★ यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो कई सामाजिक संदेश भी देती है।
◆ किन किन बातों को मुुुद्दा बनाया गया है ?
★ भू माफिया, गुटखा माफिया के खिलाफ जंग है। स्वच्छता अभियान के समर्थन में जन जागृति फैैैलाने की कोशिश की गई है। गुटखा कितना खतरनाक, जानलेवा है, इस पर चर्चा है।
◆ भू माफिया के साथ गुटखा माफिया का क्या कनेक्शन है ? फिर इनके बीच ये स्वच्छता अभियान कहाँ से आ जाता है ?
★ मूल रूप में यह कहानी एक भू खंड को लेकर ही शुरू होती है। काशी ( दिनेश लाल) उस पर अस्पताल बनाना चाहता है। लेकिन, उसी ज़मीन पर आम्रपाली दुबे की नजर है । आम्रपाली से उनके भाई अमरनाथ (रवि किशन) बहुत प्यार करते हैं । अब बात भूमि के सही गलत इस्तेमाल पर आकर टिक जाती है।
◆ और ये स्वच्छता अभियान ?
★ ये सरकारी अभियान नहीं है। इसमें हमने बताया है कि गुटखा खाकर लोग अपना जीवन तो संकट में डालते ही हैं, जहां होते हैं, वहां का वातावरण दूषित कर देते हैं।
◆ दोनों सितारों के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?
★ दोनों के लिए मैं घरेलू हूँँ। रविजी ने मुझे जबरदस्ती डायरेक्टर बनाया। ” कईसन पियवा के चरित्तर बा ” में उनके कहने पर ही मैंने निर्देशन की कमान संभाली। और दिनेशजी का तो पसंदीदा लेेेखक मैं ही था। मेरी दोनों सुुुपर हिट फिल्मों ( पटना से पाकिस्तान और बम बम बोल रहा है काशी) के हीरो वही तो थे।
◆ दिनेशलाल के साथ आम्रपाली तो रवि किशन के संग एक नयी लड़की क्यों ?
★ ये इस कंपनी की पॉलिसी है कि हर फिल्म से कोई ना कोई लांच हो । चाहे वो एक्ट्रेस या एक्टर । ‘बम बम….’ में भी एक नई लड़की अंतरा बनर्जी को अवसर दिया गया था।
◆ और कुछ अच्छी बातें जो इस फिल्म में है ?
★ झारखंड का छाऊ नृत्य है। आठ सुंदर गाने हैं मगर, आईटम नंबर नहीं है। पर, फिल्म आपको हिलने नहीं देगी। दीपावली मेें ये सारी चीजें देखने को मिल जायेेंगी।
◆ “काशी अमरनाथ” के बाद ?
★ दिनेश जी के साथ ‘” बोर्डर'” ।
Read More
Kashi Amarnath Releasing 18th October 2017
18 अक्टूबर को दीवाली पर रिलीज होगी ‘काशी अमरनाथ’
सामाजिक मुद्दों पर आधारित है फ़िल्म
पटना,15 अक्टूबर 2017: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के बैनर की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म ‘काशी अमरनाथ’ दीपों के पर्व दीवाली के अवसर पर18 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज हो रही है। इसकी जानकारी आज पटना के होटल मौर्या में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ मधु चोपड़ा, निर्माता सिद्दार्थ चोपड़ा, डॉ नेहा शांडिल्य और लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि ‘काशी अमरनाथ’ में एंटरटेनमेंट के साथ – साथ स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी होगा।
‘काशी अमरनाथ’ का निर्माण प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म में मेगा स्टार रवि किशन, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और सपना गिल मुख्य भूमिका में हैं। सपना गिल ‘काशी अमरनाथ’ के जरिए भोजपुरिया पर्दे पर कदम रख रही हैं। संवाददाता सम्मेलन में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि पर्पल पेबल पिक्चर्स लगातार भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ अन्य क्षेत्रीय फिल्मों का निर्माण करती रहेंगी।
वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेगा स्टार रवि किशन ने अपनी भूमिका के बारे में बताया कि ‘काशी अमरनाथ’ में वे एक उद्द्योगपति की भूमिका में हैं, जो अपनी बहन आम्रपाली दुबे से बहुत प्यार करता है। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और डॉ मधु चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि भोजपुरी फिल्मों का नाम आते ही लोगो की प्रतिक्रिया कुछ अच्छी नहीं रहती, लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने जब फ़िल्म निर्माण कंपनी की शुरुआत की तो उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म भोजपुरी ही बनाई। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। साथ ही यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी खास बात है।
जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ ने बताया कि ‘बम बम बोल रहा है काशी’ के बाद पर्पल पेबल पिक्चर्स के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है और दोनों में उनके किरदार का नाम काशी है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में अपने दोस्त की मौत गुटखा खाने से होने के बाद वे कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण का संकल्प और गुटखे के खिलाफ जंग छेड़ देते हैं। निर्माता सिद्धार्थ चोपड़ा व डॉक्टर नेहा शांडिल्य ने भी फिल्म की तारीफ की और बताया कि काशी अमरनाथ सामाजिक सरोकार ,नशाबंदी और स्वच्छय भारत अभियान के इर्द गिर्द घूमती है ।
फ़िल्म के लेखक-निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म का सब्जेक्ट और सभी किरदारों का अभिनय इस फ़िल्म की यू एस पी है। उल्लेखनीय है कि काशी अमरनाथ के संगीतकार मधुकर आनंद,गीतकार प्यारे लाल कवि, श्याम देहाती और आजाद सिंह हैं। फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर रवि शंकर जायसवाल और प्रचारक उदय भगत,रंजन सिन्हा और संजय पुजारी हैं । फ़िल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक ने रिलीज किया है जिन्होंने इसी फिल्म से भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रखा है । —–Uday Bhagat (PRO)
Read MoreUrmilla Kedia Of Kedia Foundation Organised Bhaagwat Katha In Kharghar
खारघर के पावन स्थान पर विजयादशमी के पावन पर्व पर केडिया फाउंडेशन की प्रमुख उर्मिला केडिया द्वारा भगवत कथा का आयोजन किया गया.
पूज्य कथाकार श्री गोपाल शर्मा जी (ठाकुर जी) वृन्दावन से मुंबई पधारे और इस कथा को सम्पूर्ण कर इस धरा को पवित्र किया.
इस मौके पर कई बड़ी हस्तिया पहुंची जिसमे ACP चंद्रकांत जोशी, किशोर झटकीया और निर्देशक दीपक सारस्वत मौजूद रहे.
७ दिन ये आयोजन बड़े जोश के साथ चला, कृष्ण जन्मोत्सव, रुक्मणि विवाह जैसे बड़े आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाये गए।
NGO की प्रमुख उर्मिला केडिया ने व्यवस्थित तरीके से पूरा आयोजन सफल बनाया, साथ ही प्रेमा सरोगी,कुसुम केडिया, सुरेश केडिया,कन्हैया केडिया, आशीष केडिया, राघव कड़िया, संतोष केडिया ने अपना भरपूर योगदान दिया, और इस पावन कथा में चार चंद लगा दिए.
७ दिन चले इस प्रोग्राम में भक्त गण काफी झूमते हुए नजर आये. संगीत और कान्हा के अनूठे प्रसंगो से पूरा माहौल खुशनुमा हो गया.
विजयदशमी का पर्व था,सभी लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और अपना अपना योगदान भी दिया.
कथा सम्पूर्ण होते ही पूज्य ठाकुर जी सभी को आशीष देकर बृन्दावन को प्रस्थान किये ।
Read MoreKashi Amarnath Is Entertaining & Awareness Film Ravi-Kishen
मनोरंजन के साथ संदेश देती है “काशी अमरनाथ” — रवि किशन
भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर के सूत्रधार कलाकार रवि किशन आजकल प्रियंका चोपड़ा की नयी फिल्म ” काशी अमरनाथ ” के प्रोमोशन को लेकर व्यस्त हैं। हिन्दी में “लखनऊ सेंट्रल” के बाद अब “जूली 2” में दिखेंगे। तेलुगू में चिरंजीवी के साथ कर रहे हैं एक बहुत बड़ी फिल्म। लेकिन, सब बाद में, पहले भोजपुरी। क्यों भला ? चलिए, रवि किशन से ही पूछते हैं :
◆ हिन्दी में इतनी बड़ी फिल्म “मुंबई सेंट्रल” आपने की है, “जूली 2” भी आ रही है। चिरंजीवी के साथ दो सौ करोड़ की फिल्म सामने हैं; फिरभी भोजपुरी के लिए मरे जा रहे हैं ?
★ क्योंकि पहचान हमारी भोजपुरी से ही बनी है। और इस फिल्म को लेकर तो मैं बेहद उत्साहित हूं।
◆ ऐसा क्या है इस फिल्म में ?
★ कमाल की फिल्म है “काशी अमरनाथ”। इसमें क्या नहीं है… एक्शन भरपूर, रोमांच और रोमांस दोनों ही नये अंंदाज में। लेकिन, इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबी इसका कथानक है, जो मनोरंजन के साथ संदेश भी देता है। दर्शकों को जागरूक करता है।
◆ कैसे जागरूकता फैलाती है ये फिल्म ?
★ काशी के रूप में दिनेश एक भूखंड पर अस्पताल बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इधर मैं अमरनाथ, उसी ज़मीन पर गुटखा की फैक्टरी लगाने के जुगाड़ मेें लग जाता हूँ।
आगे इसमें गुटखा के सेवन से होनेवाले नुकसान को बड़ी
सहजता से दिखाया गया है, जन जागृति जगाने की कोशिश की गई है और बड़े प्रभावी ढंंग से की गई है ।
◆ इसके लिए किसे धन्यवाद देंगे ?
★ सबसे पहले तो मधु (चोपड़ा) मैडम को, जिन्होंने इस तरह की फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। संंतोष तो धन्यवाद के पात्र हैं ही। इस बंदे की योग्यता को पहले मैंने ही परखा और “कईसन पियवा के चरित्तर बा” में लेखक के साथ साथ जबरदस्ती निर्देशक बनाया ।
◆ और कोई नई बात ?
★ यही कि मधु चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा (मां बेटी) जैसी शख्सियत अगर हमारे साथ हैं, उनका सहयोग, मार्गदर्शन है फिर तो भोजपुरी सिनेमा को एक नई ऊंचाई तक ले जाने से कोई नहीं रोक पायेगा।
◆ और दूसरी गतिविधियां ?
★ उत्तर प्रदेश और झारखंड के फिल्म बोर्ड से जुड़ा हूँ। उसके लिए भी भागना पड़ता है।
Read More
Mega Star Ravi Kishens Mukabaaz Being Shown In Maimi Film Festival
मामी फेस्टिवल में रवि किशन की मुक्काबाज
मामी फ़िल्म फेस्टिवल में मेगा स्टार रवि किशन की फ़िल्म मुक्कबाज दिखाई जा रही है । उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को रिलीज हो रही मुक्काबाज का प्रदर्शन कांस फेस्टिवल में किया गया था जहां लोगो ने फ़िल्म की काफी तारीफ की थी ।
निर्देशक अनुराग कश्यप की मुक्काबाज में रवि किशन एक दलित बॉक्सर की भूमिका में हैं । मामी फ़िल्म फेस्टिवल में मुक्काबाज ओपनिंग फ़िल्म है । मुम्बई के लिबर्टी थियेटर में देश विदेश की 200 से भी अधिक फिल्मे दिखाई जाएगी ।—–Uday Bhagat (PRO)
Read More