Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Border Films Title & Teaser Launched On Social Media Film Releasing On Eid This Year

Border Films Title & Teaser Launched On Social Media Film Releasing On Eid This Year

बॉर्डर का टाइटल टीजर लांच , ईद पर रिलीज होगी फ़िल्म

ईद पर सम्पूर्ण भारत मे रिलीज हो रही निरहुआ एंटरटेनमेंट की बहुचर्चित फ़िल्म बॉर्डर का टाइटल टीजर लांच कर दिया गया है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की सहयोगी कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के अधिकृत यू ट्यूब पेज पर इसे लांच किया गया । साथ ही इस अवसर पर निरहुआ एंटरटेनमेंट ने बिहार झारखंड में अपने वितरण कार्यालय की भी शुरुआत की है । बॉर्डर के  एक मिनट के इस टीजर में बॉर्डर पर गोला बारूद के बीच टाइटल को दर्शाया गया है  । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट को दो फिल्मे बॉर्डर और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग सौ दिनों तक लगातार चली और सेट पर ही ऑनलाइन एडिटिंग की व्यवस्था की गई थी । एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू ने फ़िल्म की समाप्ति के साथ ही एडिटिंग भी पूरी कर ली थी ।

उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत और प्रचारक हैं उदय भगत ।  फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।

————Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email