Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Chattisgarh’s Abhishek Movies World Brings Devi Devotional Songs Albums On Auspicious Days Of Navratri

Chattisgarh’s Abhishek Movies World Brings Devi Devotional Songs Albums On Auspicious Days Of Navratri

छत्तीसगढ़ के  सिंगर और कलाकार को नाय आयाम दे रही है, अभिषेक मूवीज़ वर्ल्ड ।

नवरात्रि के अवसर पर अभिषेक मूवीज़ वर्ल्ड का शानदार देवी गीत रिलीज़ हुआ है जिसे सुन कर आप माँ दुर्गा की भक्ति में खो जाएंगे। जी हां नवरात्रि के इस गीत को श्रोताओं का प्यार मिल रहा है। मोला बेटा कइके बुलाले. के सिंगर विवेक शर्मा हैं जबकि इसके रिकार्डिस्ट दीप्ति रंजन हैं, इसके निर्माता- ए पाठक हैं। आपको बता दें अभिषेक मूवीज़ वर्ल्ड महोबा बाजार बरसाना एनक्लेव श्री राम चौक के करीब छत्तीसगढ़ में स्थित है।

अभिषेक मूवीज़ वर्ल्ड का एक डिवोशनल गीत कृपा हे तोर भी रिलीज़ हुआ है यह एक माता भजन है जिसके सिंगर, संगीतकार और आर्टिस्ट पंडित विवेक शर्मा हैं। गीतकार दास मनोहर, म्यूजिक अरेंजर निलेश शर्मा, अरविंद नायक, नरेंद्र नायक, रिकार्डिस्ट नरेश निषाद हैं। ऑडियो मास्टरिंग दीप्ति रंजन साहू ने की है। इसके वीडियो एडीटर नारायण यादव हैं। कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय हैं जबकि कैमरामैन संजू टंडी हैं। ग्राफिक डिज़ाइनर बादल सिंह राजपूत हैं।

——–Akhlesh Singh (PRO)

Print Friendly, PDF & Email