Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Oh My Love Nitin Nas & Samiksha Bhatnagar Starrer Films Shooting In Progress At Ranchi

Oh My Love Nitin Nas & Samiksha Bhatnagar Starrer Films Shooting In Progress At Ranchi

नीतिन नस, समीक्षा भटनागर की फिल्म ‘ओ माय लव’ की शूटिंग रांची में

पहली बार साउथ फ़िल्म स्टार नीतिन नस बॉलीवुड की फिल्मों में समीक्षा भटनागर के साथ नज़र आने वाले हैं, जिसका नाम है ‘ओ माय लव’। इन दिनों इस फ़िल्म की शूटिंग रांची के खूबसूरत लोकेशन में चल रही है। फ़िल्म की कहानी रोमांटिक है, जिसे राजन थॉमस डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फ़िल्म के निर्माता देबंशु सेन हैं। फ़िल्म के बारे में निर्देशक राजन थॉमस का कहना है कि फ़िल्म की स्टोरी लाइन बेहद खूबसूरत है। इसलिए यह फ़िल्म यूथ के बीच खूब पसंद की जाएगी। इसकी कहानी, संवाद, किरदार के बीच केमेस्ट्री, गाने, इमोशन जैसे सभी चीजें काफी परफेक्ट होगी, जो फ़िल्म की खूबसूरती को निखारेगी।बॉलीवुड फिल्म ,पोस्टर बॉयज ,इश्क़ सुभान अल्लाह,हमने गाँधी को मार दिया, जैसे बड़ी फिल्मे कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री समीक्षा भटनागरइस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएगी !


बता दें कि के एस आर्ट एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘ओ माय लव’ में नीतिन नस की एंट्री हो रही है, जो फ़िल्म के प्लस पॉइंट है। इसके अलावा फिल्म में समीक्षा भटनागर , गुलशन पांडेय, शिखा बत्रा, सोनी पटेल, तेजस्विनी और अक्षिता भी फ़िल्म की मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। सभी इन दिनों रांची में फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त नज़र आ रहे हैं और सभी उत्साहित भी हैं। वे सेट पर काफी पसीना बहा रहे हैं। फ़िल्म को लेकर नीतिन ने कहा कि यह हिंदी इंडस्ट्री की मेरी पहली फ़िल्म है,तो मैं इसको लेकर रोमांचित भी हूं। फ़िल्म शुरू होने से पहले थोड़ा भाषा को लेकर मेरे अंदर झिझक थी, जो अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। फ़िल्म की स्टोरी काफी स्ट्रांग है, जिससे मुझे भरोसा है कि फ़िल्म ‘ओ माय लव’ दर्शकों को पसंद आएगी। यह सब जानकारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दीं !

Print Friendly, PDF & Email