Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Chandani Singh In Bhojpuri Film Thana Naubatpur

Chandani Singh In Bhojpuri Film Thana Naubatpur

चांदनी सिंह  थाना नौबतपुर में

अभिनेत्री चांदनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वे कभी अपने म्युजिक विडियो के जरिये यूट्यूब पर सनसनी फैलाती नजर आती हैं तो तो कभी फिल्मों के सेट पर डांस स्टेप करते हुये मस्ती के मूड में। चांदनी सिंह की एक नयी तश्वीर सामने आयी है फिल्म थाना नौबतपुर के सेट से जिसमें चांदनी सिंह रेड कलर के  ड्रेस में कभी डांस स्टेप करती नजर आरही है ं तो कभी मस्ती करते हुये नजर आरही हैं। इस फोटो को खुद चांदनी सिंह ने इस्टाग्राम पर शेयर करते हुये लिखा है वे इस समय अपनी फिल्म थाना नौबतपुर की शुटिंग में व्यस्त हैं  जिसके नायक हैं विक्की यादव। इस गाने का बोल है चुलबुल पिया है।

इस गाने में चांदनी सिंह सत्या सिंह के साथ दिखेंगीं। उन्होने लिखा है कि वह काफी खुश हैं कमाल का गाना है यह। आपको बतादें कि चांदनी सिंह ने बहुत ही कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्रीज में अपनी पहचान बना लिया है। वे ट्यूब की सनसनी हैं। उनके करोड़ों फैन हैं यूट्यूब पर। इस समय उनका गाना मिलते मरद हमके टॉप टूम्युजिक विडियो में शामिल हुआ है। लगातार उनके पास फिल्मों और म्युजिक विडियोके आॅफर आरहे हैं। थाना नौबतपुर में चांदनी सिंह का ये लुक उनके फैन्स को खुब पसंद आयेगा यह तय है।

Print Friendly, PDF & Email