Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Chandni Singh’s New Movie Jabaanz Policewala

Chandni Singh’s New Movie Jabaanz Policewala

चांदनी सिंह की नयी फिल्म जाबांज पुलिसवाला

यूट्यूब की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेश चांदनी सिंह की नयी फिल्म जाबांज पुलिसवाला का मूर्हुत धूमधाम से किया गया। इस फिल्म में उनके नायक हैं गायक प्रमोद प्रेमी। जाबांज पुलिसवाला के मूर्हुत होते ही चांदनी सिंह के किरदार को लेकर लोगों में उत्सुकता है। चांदनी सिंह और प्रमोद प्रेमी की यह फिल्म अगले महीने सेट पर जारही है। फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं मेराज खान और निर्माता हैं आरुल्ला खान। इस फिल्म में जाने माने खलनायक संजय पांडेकी भी मुख्य भूमिका है।

   

माना जारहा है कि चांदनी सिंह की जबरदस्त फैन फालोइंग है और इसी वजह से सिनेमाघरों में यह फिल्म अच्छा बिजनेश कर सकती है। चांदनी सिंह ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म जाबांज पुलिसवाला के मुर्हूत का कुछ फोटो शेयर किया है जिसमें वे काफी दमदार लुक में नजर आरही हैं। इस फोटो के शेयर होते ही चांदनी सिंह को खुब बधाई मिल रही है।

Print Friendly, PDF & Email