माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हासिल करने वाली करोड़ों दिलों की धड़कन मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव का जलवा इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है। ऐसे में माही श्रीवास्तव के दिल अदाओं से भरपूर नया भोजपुरी लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ ऑडियंस के बीच आ गया है। इस गीत को मधुर आवाज में पापुलर सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। वह अपनी सुरीली आवाज से महफिल में शमां बाँध रही है और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव कमाल की अदाकारी करके अपने हुश्न से कयामत ढा रही हैं। वह इंडियन लुक कलरफुल घाघरा चोली पहने दर्शकों को दीवाना रही है और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड से भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने ऑनस्क्रीन पति से साड़ी की डिमांड कर रही हैं। क्योंकि उसे साड़ी पहनने का बहुत शौक है और उसे लगता है कि साड़ी पहनने से उसकी सुंदरता में चार चाँद लग जाएगा। वह अपने पति से कहती है कि…
‘सड़िया सड़िया कहत रहीं सड़िया ना लियइला, कइसे सोही हमरा कमरिया ए राजा, पहिरब त लागब ऐश्वरिया ए राजा…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जोरदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी गौरव राय, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भोजपुरी की टॉप म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हमेशा अच्छा से अच्छा गाना बनाती है और उसमें काम करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब धमाल मचाया है। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ना मेरे लिए गुडलक रहा है, क्योंकि इस म्यूजिक कंपनी से मुझे बेस्ट से बेस्ट सांग गाने का मौका मिलता रहता है। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।’

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Read Moreराजवीर शर्मा की आने वाली फिल्म ‘एक्सीडेंटल यूट्यूबर’ जल्द शुरू होने जा रही है — एक ऐसी कहानी जो प्रेरणा देगी
मुंबई से विशेष रिपोर्ट : 3rd FilmGiants Global Awards 2025 की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अभिनेता और उद्यमी राजवीर शर्मा ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है — ‘एक्सीडेंटल यूट्यूबर’ (Accidental Youtuber)।
यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी भावनात्मक और विचारोत्तेजक यात्रा है जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
राजवीर शर्मा, जिन्हें इंडस्ट्री में उनके बहुमुखी व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है — अभिनेता, फिल्म निर्माता और सफल उद्यमी — अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बेहद करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा, देशभर के कई उद्योगपतियों, वरिष्ठ अधिकारियों और आध्यात्मिक गुरुओं से भी उनके मजबूत संबंध हैं।
फिल्म ‘एक्सीडेंटल यूट्यूबर’ की सबसे बड़ी खासियत इसका यथार्थ है। कहानी राजवीर शर्मा के अपने जीवन की एक सच्ची घटना पर आधारित है — एक ऐसा अनुभव जिसने पंजाब में उनकी जिंदगी का नजरिया ही बदल दिया। यह फिल्म दिखाती है कि किस तरह एक आम व्यक्ति अचानक डिजिटल दुनिया का चेहरा बन जाता है, और कैसे सोशल मीडिया आज की जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ साबित हो रहा है।
राजवीर शर्मा ने बातचीत में बताया कि फिल्म इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और कई नामचीन निर्देशकों से चर्चा चल रही है। निर्देशक और मुख्य कलाकारों की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।
हाल ही में राजवीर शर्मा की मुलाकात बॉलीवुड अभिनेता दर्शन कुमार से हुई, जिसमें फिल्म की रूपरेखा, टोन और विज़ुअल स्टाइल पर विस्तार से चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात बेहद सकारात्मक रही, जिससे फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में उत्सुकता और बढ़ गई है।
राजवीर शर्मा ने यह भी बताया कि वे वर्तमान में पाँच से अधिक फिल्मों और एक वेब सीरीज़ पर काम कर रहे हैं, जिनका मकसद है — भारतीय सिनेमा में यथार्थवादी और प्रेरक कहानियों को बढ़ावा देना।
फिल्म जगत के जानकारों का मानना है कि ‘एक्सीडेंटल यूट्यूबर’ आने वाले समय में युवाओं की सोच, उनके संघर्ष और आत्मविश्वास की झलक पेश करने वाली प्रेरणादायक फिल्म साबित हो सकती है।
राजवीर शर्मा ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा —
“यह कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है। मैंने इसे जिया है। मुझे यकीन है कि दर्शक इसमें खुद को देख पाएंगे — अपने सपनों, संघर्षों और उस पल को, जब ज़िंदगी अनजाने में एक नया मोड़ लेती है।”
आज जब बॉलीवुड में चमक-दमक और काल्पनिक कहानियों का दौर चल रहा है, वहीं ‘एक्सीडेंटल यूट्यूबर’ एक अलग और सशक्त पहचान लेकर आ रही है —
एक ऐसी कहानी जो हकीकत, जुनून और डिजिटल दौर के भावनात्मक सफर को सजीव करती है।


राजवीर शर्मा की आने वाली फिल्म ‘एक्सीडेंटल यूट्यूबर’ जल्द शुरू होने जा रही है — एक ऐसी कहानी जो प्रेरणा देगी
Read More
18th Global Film Festival Noida 2025 Announced For 11th To 13th December
Noida, October 2025 — The much-awaited 18th Global Film Festival Noida 2025 has been officially scheduled to take place from 11th to 13th December 2025 at Marwah Studios, Film City, Noida. The announcement was made by Dr. Sandeep Marwah, Chancellor of AAFT University and President of the Festival.
Over the past seventeen editions, the Global Film Festival Noida has grown into one of the most prestigious and vibrant international film festivals of India, celebrating the power of cinema as a tool for cultural exchange, artistic excellence, and global harmony.
Dr. Sandeep Marwah stated, “The Global Film Festival Noida has become a symbol of creativity and collaboration, bringing together filmmakers, artists, and media professionals from across the world. The 18th edition will continue our mission to promote world cinema and strengthen global unity through art and culture.”
The three-day festival will feature film screenings, workshops, seminars, masterclasses, panel discussions, cultural programs, and special award ceremonies. It will showcase a wide range of films from India and abroad, offering an exceptional platform for emerging talent and established filmmakers alike.
Organized by Marwah Studios in association with the International Chamber of Media and Entertainment Industry (ICMEI) and AAFT – Asian Academy of Film and Television, the Global Film Festival continues to promote India as a hub of media and entertainment excellence.


18th Global Film Festival Noida 2025 Announced For 11th To 13th December
Read More