Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

गुंजन पंत को साकिब टाइम्स अवार्ड से नवाजा गया !

गुंजन पंत को साकिब टाइम्स अवार्ड से नवाजा गया !

भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा गुंजन पंत को पिछले दिनों साकिब टाइम्स मीडिया अवार्ड के दौरान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया .यह अवार्ड पाकर गुंजन काफी खुश है .हाल ही में दोहा में हुए लाइव शो के दौरान शामिल हुई गुंजन ने सभी दोहावासियो के दिल जीत लिया .इस लाइव शो के दौरान गुंजन ,सुपरस्टार रवि किशन के साथ धमाल मचाते नजर आयी.गुंजन और रवि किशन को एक साथ स्टेज पर परफॉरमेंस करते देख दर्शको ने काफी तालिया और सिटी बजाकर उनका स्वागत किया.

gunjan-pant12 gunjan-pant

gunjan-pant1

भोजपुरी फिल्मो में अपना जलवा बिखेर चुकी गुंजन अब बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने को तैयार है .गुंजन ने हाल ही में अपनी हिंदी फिल्म ‘अपरचित शक्ति ‘ की शूटिंग पूरी की है जिसमे उनके अपोजिट जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव नजर आएँगे .इस फिल्म में गुंजन और राजपाल यादव का रोमेंस भी दर्शाया गया है .’अपरचित शक्ति ‘ के बाद गुंजन जल्द अपनी दूसरी हिंदी फिल्म ‘इश्कवार ‘ की शूटिंग शुरू करेंगी जिसमे बॉलीवुड का कोई जाना -पहचान चेहरा गुंजन के अपोजिट नजर आएगा.

Print Friendly, PDF & Email