Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Rehnuma -The Guide Film’s Muhurat Held In Mumbai

Rehnuma -The Guide Film’s Muhurat Held In Mumbai

फ़िल्म ‘रहनुमा – द गाईड’ का म्यूजिकल मुहुर्त

मुम्बई के गोरेगांव में स्थित कृष्णा स्टूडियो में एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ पिछले दिनों फ़िल्म ‘रहनुमा – द गाईड’ का म्यूजिकल मुहुर्त हुआ। यह पूरी तरह एक रोमांटिक फ़िल्म है जिसमे   इश्क़ और प्यार के मासूम जज़्बात को दर्शाया जाएगा। आइरिस फ़िल्म क्रिएशन द्वारा प्रोड्युस की जा रही इस हिंदी फीचर फिल्म के संगीतकार नौशाद अली राहत है। पिछले दिनों नौशाद अली राहत के संगीतबद्ध किये हुए गाने को मशहूर सिंगर उदित नारायण ने गाकर इसे यादगार बना दिया।

  

इस गीत को लिखा है मासूम सदरपुरी ने जबकि इसके अरेंजर सैमुएल पॉल है। इस गीत की विशेषता यह है कि इसमे उदित नारायण की आवाज़ उस ढंग की रखी गई है जैसी दो दशक पहले उनकी आवाज़ थी। इस रोमांटिक गीत को अपने ही स्टाइल में गाकर उदित नारायण बेहद उत्साहित है। उन्होंने फिल्म के निर्माता, गीतकार और संगीतकार को इस आईडिया के लिए बधाई दी और इस खूबसूरत रोमांटिक नम्बर की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

——–Akhlesh Singh (PRO)

Print Friendly, PDF & Email