Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Reservations on Aarthik Adhar Successful Program Held In Surat

Reservations on Aarthik Adhar Successful Program Held  In Surat

सूरत में हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण का सफल कार्यक्रम

सूरत में हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण का कार्यक्रम काफी सफल रहा और मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा जी, प्रदेश के महासचिव आनंद शुक्ला जी, उपाध्याय उमाशंकर तिवारी जी, और अनकी टीम के सभी साथियों की मेहनत से यह प्रोग्राम कामयाब रहा। इस शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अफ़रोज़ खान जी ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की जिसको लोगो ने काफी सराहा। इस अवसर पर महाराष्ट्र की अध्यक्ष परी सिंघानिया ने जबरदस्त भाषण देते हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की।

  

इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्याय जगदीश मिश्रा जी, राष्ट्रीय सचिव रमेश सिंह जी, राष्ट्रीय युवा सचिव धनंजय सिंह जी, महाराष्ट्र की अध्यक्ष परी सिंघानिया जी, गुजरात प्रदेश उपाध्याय सुरेश भाई रबारी जी, गुजरात प्रदेश महासचिव मुकेश जखारीया जी, ठाणे जिला अध्यक्ष निमाराम पटेल जी, महाराष्ट्र महासचिव अनीता करांडे जी, सूरत जिला प्रभारी तुषार पटेल जी, सूरत युवा जिला अध्यक्ष राहुल पांडे जी और तमाम पद्दाधिकारी मौजूद रहे। इस मौक़े पर कई कलाकार भी आए थे। संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय युवा सचिव धनंजय सिंह ने सब का शुक्रिया अदा किया।

—-Akhlesh Singh (Publish Media)

Print Friendly, PDF & Email