Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Gangster Dulhaniya Teaser Launched On Youtube By T-Series

Gangster Dulhaniya Teaser Launched On Youtube By T-Series

गैंगस्टर दुल्हिनिया के टीजर में दिखा निधि गौरव का दम

झारखंड के जुनूनी युवाओं द्वारा बड़े कैनवास पर बनाई गई फ़िल्म गैंगस्टर दुल्हिनिया का टीजर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने  अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया और देखते ही देखते यह टीजर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा ।  90 सेकेंड के इस टीजर में लूलिया के नाम से मशहूर निधि झा के एक्शन की झलक तो मिलती ही है साथ ही गौरव झा के साथ उनके रोमांस को भी दिखाया गया है लेकिन निधि झा के चेहरे पर प्यार कम नफरत के भाव अधिक नजर आ रही है । इन दोनों के अलावा ग्लोरी मोहंता और खलनायक संजय पांडे का भी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है । आपको बता दें कि गैंगस्टर दुल्हिनिया का निर्माण  जीआर 8 फिल्म्स के बैनर तले कुमार विवेक ने किया है जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं सौरभ सुमन झा । गैंगस्टर दुल्हिनिया में निधि झा और गौरव झा के साथ संजय पांडे , ग्लोरी मोहंता , कन्हैया लाल , कौशिक मिश्रा और आर जे राज आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

आपको बता दें फ़िल्म संगीतकार अमन श्लोक हैं जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी , संतोष पूरी, शेखर मधुकर और अशोक सिन्हा । फ़िल्म के एक्शन दृश्यों को निर्देशित किया है प्रदीप खड़के ने जबकि सिनेमेटोग्राफी किया है साहिल जे अंसारी ने । गैंगस्टर दुल्हनिया के गानो को कोरियोग्राफ किया है प्रसून यादव और के निशान ने जबकि प्रचारक हैं उदय भगत  ।  निर्माता कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।

—-Akhlesh Singh(PRO)

Official Teaser 2018 : Gangster Dulhania | Latest Bhojpuri Movie |Feat.Gaurav Jha, Nidhi Jha, Sanjay

Print Friendly, PDF & Email