Stay Compliant: Key Deadlines For Income Tax, TDS, GST, And Other Filings You Can’t Afford To Miss – By CA Dunia
As the month draws to a close, it’s vital for businesses and individuals to be aware of important compliance deadlines. Missing deadlines related to Income Tax, TDS, GST, and other regulatory requirements can lead to financial penalties, legal issues, and disruptions in business operations. In this article, we discuss the key deadlines you need to be mindful of and how timely compliance can save you from unnecessary hassles.
The Importance of Timely Compliance
Timely filing of returns and payments is essential for maintaining your financial health and reputation. Whether it’s income tax, TDS, or GST, each has strict deadlines, and missing them can result in heavy fines, interest charges, and even legal actions. Additionally, businesses that comply on time gain a better standing with financial institutions and government bodies, further enhancing their credibility.
Major Compliance Deadlines at Month-End
As we approach the end of the month, here are some key filing deadlines that require your attention:
*Income Tax Filings:* Individuals and businesses must file their returns within the stipulated timeframe to avoid penalties.
*TDS Payments and Returns:* Ensure that TDS payments are made by the due date and that returns are filed accurately to prevent interest charges.
*GST Filings:* GST compliance is critical, with monthly and annual filings due at regular intervals. Late submissions can attract hefty penalties.
*Other Regulatory Filings:* Professional tax, Provident Fund (PF), and ESIC contributions also have fixed deadlines. Timely payments and filings are essential for regulatory compliance.
How We Can Help You Stay Compliant
Managing multiple deadlines can be overwhelming, but our team is here to simplify the process for you:
– *Personalized Reminders:* Never miss a deadline with timely reminders tailored to your filing schedule.
– *Document Preparation Assistance:* Our experts can help you prepare and review the required documents, reducing the chances of errors and ensuring that your filings are correct.
– *Filing Services:* We offer end-to-end support for filing returns and making payments on time, allowing you to focus on your business.
– *Consultation and Support:* Our team is always available to answer your questions, provide advice, and guide you through the complexities of tax and regulatory compliance.
What You Should Do Next
*Review Your Compliance Calendar:* Make sure you have noted all upcoming deadlines and scheduled your filings accordingly.
*Download Our Compliance Checklist:* Use this checklist to stay organized and prioritize your tasks.
*Reach Out for Support:* If you need help navigating compliance requirements, don’t hesitate to contact us. We’re here to assist you at every step.
Conclusion
Compliance is not just about avoiding penalties; it’s about building trust and ensuring the long-term success of your business. By staying on top of deadlines and taking proactive measures, you can ensure that your operations run smoothly and without interruption. At CA Dunia, your compliance is our priority. We’re committed to helping you meet all your obligations on time, so you can focus on what matters most—growing your business.
Thank you for your attention to these crucial matters. Stay compliant, stay ahead, and keep thriving!
Stay Compliant: Key Deadlines For Income Tax, TDS, GST, And Other Filings You Can’t Afford To Miss – By CA Dunia
Read MoreDahihandi Festival Was Organized With Great Pomp In Malad By Social Worker Dr. (Hon) Gaurav Shah!
समाजसेवक डॉ (Hon) गौरव शाह द्वारा मालाड मे दहीहंडी उत्सव धूमधाम से बनाया गया!
हर साल की तरह इस साल भी भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी का सांस्कृतिक कार्यक्रम का लेट अनिल शाह फाउंडेशन चेयरमेन और भाजपा उत्तर मुंबई व्यापारी युवा मोर्चा अध्यक्ष डॉ(Hon) गौरव शाह द्वारा आयोजित किया गया ! इस कार्यक्रम में 20 से अधिक गोविंदा पथक का सम्मान और कहीं सारे टेलीविजन सितारे और सोशल मीडिया इन्फ्यूजर और मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया
इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित स्थानिक आमदार योगेश सागर जी, भाजपा मुंबई सचिव योगेश वर्मा जी, भाजपा महाराष्ट्र प्रवक्ता विनोद शेलार जी, मुंबई युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजिंदर तीवाना जी, आर यू सिंह जी , व्यापारी अध्यक्ष संकल्प शर्मा जी और उनके सारी पदाधिकारी , नरेंद्र राठोड जी, मंडळ अध्यक्ष सुनील कोळी जी महिला मोर्चा महेक भाटिया, सोनल शर्मा , राखी शाह, निकि चोप्रा, कोमल चौहान, मंजु गुप्ता, जयश्री निवाते और फाउंडेशन के अल्पेश निवाते , संकेत कांबळे,मुन्ना गुप्ता, विपुल भोजविया, जिज्ञनेश सोनी सभी पदाधिकारी साथ में दिल्ली भाजपा जिल्हा संयोजक सूर्य प्रकाश शर्मा और उनकी टीम TV सिनेमा के कलाकार और मीडिया कर्मी उपस्थित हुए
समाजसेवक गौरव शाह उनके NGO के माध्यम से पिछले 8 सालों से सामाजिक , शिक्षा, हेल्थ, मानव अधिकार ,धार्मिक , राशन वितरण जैसे क्षेत्र मे काम करते हैं! और यही काम उनकी पहचान बनी हुई है और कहीं सारे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 115 से अधिक पुरस्कार हासिल किए है और यही पुरस्कार से उनको काम करने की प्रेरणा मिलती है.
समाजसेवक डॉ (Hon) गौरव शाह द्वारा मालाड मे दहीहंडी उत्सव धूमधाम से बनाया गया!
Read Moreपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित -तहरीक अमन ए हिन्द समिति की ओर से हुआ आयोजन
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित – तहरीक अमन ए हिन्द समिति की ओर से हुआ आयोजन
तहरीक अमन ए हिंद समिति की ओर से भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन, भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तहरीक अमन ए हिन्द समिति के अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि दोपहर 02:00 बजे से इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जेएलएन मार्ग जयपुर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदेशभर से कई संस्थाओं से 500 से अधिक संख्या में युवा, महिलाएं एवं अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर खिराजे अकीदत पेश की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जांबिया अफ्रीका से (एनआरआई) जनाब जुनेद युसूफ साहब मौजूद रहे साथ ही तहरीक अमन ए हिंद समिति के अध्यक्ष अमीन पठान जी, भाजपा राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जनाब एम सादिक खान साहब, सरदार अजय पाल सिंह जी, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी, एच खान जी, श्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज जी, जनाब सैयद कादरी साहब, तहरीक अमन ए हिन्द समिति के सचिव अनस पठान सहित मोअज्जिज लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनाब जुनेद युसूफ साहब ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए उन्हें आज के युवाओं के लिए आदर्श व्यक्तित्व बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि साहब ने कहा कि जिस प्रकार से कलाम साहब ने अभावों में जीवन व्यतीत करते हुए अपनी तालीम पूरी की एवं एक महान वैज्ञानिक व मिसाइलमैन के रूप में देश को अपनी सेवाएं दी उसी प्रकार आज की पीढ़ी को भी उनसे सीख लेते हुए निरंतर कठोर परिश्रम करते हुए देश हित में अपना योगदान देना चाहिए। इसी प्रकार भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री भजनलाल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के युवाओं को पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम साहब से प्रेरणा लेते हुए कठोर परिश्रम से घबराना नहीं चाहिए और निरंतर कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी करते हुए जीवन में सफल होना चाहिए। इसके साथ ही सरदार अजय पाल जी ने अपने संबोधन में डॉक्टर अब्दुल कलाम साहब को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने पर जोर दिया, एवं अतिथियों ने डॉक्टर कलाम साहब के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए युवाओं की तालीम पर जोर दिया और कहा कि सभी नौजवानों को तालीम जरूर हासिल करनी चाहिए, और देश के प्रति समर्पित होते हुए देश हित में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में संबोधित करते हुए तहरीक अमन ए हिंद समिति के अध्यक्ष अमीन पठान ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की इस संस्था का उद्देश्य नई पीढ़ी के युवाओं की बेहतरीन तालीम के लिए काम करना है और यह संस्था निरंतर जरूरतमंद युवाओं को तालीम के लिए आवश्यक सहयोग करने के लिए तत्पर रहती है। इस संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी युवा तालीम से वंचित ना रहे जिससे कि देश के विकास में रुकावट पैदा हो। अतः भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब जोकि हमारे प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए यह संस्था सभी के लिए तालीम की व्यवस्था करने हेतु सदैव तत्पर है।
इसके साथ ही संस्था के अध्यक्ष अमीन पठान ने सभी आगंतुक मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित – तहरीक अमन ए हिन्द समिति की ओर से हुआ आयोजन
Read More
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित -तहरीक अमन ए हिन्द समिति की ओर से हुआ आयोजन
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित – तहरीक अमन ए हिन्द समिति की ओर से हुआ आयोजन
तहरीक अमन ए हिंद समिति की ओर से भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन, भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तहरीक अमन ए हिन्द समिति के अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि दोपहर 02:00 बजे से इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जेएलएन मार्ग जयपुर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदेशभर से कई संस्थाओं से 500 से अधिक संख्या में युवा, महिलाएं एवं अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर खिराजे अकीदत पेश की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जांबिया अफ्रीका से (एनआरआई) जनाब जुनेद युसूफ साहब मौजूद रहे साथ ही तहरीक अमन ए हिंद समिति के अध्यक्ष अमीन पठान जी, भाजपा राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जनाब एम सादिक खान साहब, सरदार अजय पाल सिंह जी, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी, एच खान जी, श्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज जी, जनाब सैयद कादरी साहब, तहरीक अमन ए हिन्द समिति के सचिव अनस पठान सहित मोअज्जिज लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनाब जुनेद युसूफ साहब ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए उन्हें आज के युवाओं के लिए आदर्श व्यक्तित्व बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि साहब ने कहा कि जिस प्रकार से कलाम साहब ने अभावों में जीवन व्यतीत करते हुए अपनी तालीम पूरी की एवं एक महान वैज्ञानिक व मिसाइलमैन के रूप में देश को अपनी सेवाएं दी उसी प्रकार आज की पीढ़ी को भी उनसे सीख लेते हुए निरंतर कठोर परिश्रम करते हुए देश हित में अपना योगदान देना चाहिए। इसी प्रकार भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री भजनलाल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के युवाओं को पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम साहब से प्रेरणा लेते हुए कठोर परिश्रम से घबराना नहीं चाहिए और निरंतर कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी करते हुए जीवन में सफल होना चाहिए। इसके साथ ही सरदार अजय पाल जी ने अपने संबोधन में डॉक्टर अब्दुल कलाम साहब को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने पर जोर दिया, एवं अतिथियों ने डॉक्टर कलाम साहब के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए युवाओं की तालीम पर जोर दिया और कहा कि सभी नौजवानों को तालीम जरूर हासिल करनी चाहिए, और देश के प्रति समर्पित होते हुए देश हित में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में संबोधित करते हुए तहरीक अमन ए हिंद समिति के अध्यक्ष अमीन पठान ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की इस संस्था का उद्देश्य नई पीढ़ी के युवाओं की बेहतरीन तालीम के लिए काम करना है और यह संस्था निरंतर जरूरतमंद युवाओं को तालीम के लिए आवश्यक सहयोग करने के लिए तत्पर रहती है। इस संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी युवा तालीम से वंचित ना रहे जिससे कि देश के विकास में रुकावट पैदा हो। अतः भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब जोकि हमारे प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए यह संस्था सभी के लिए तालीम की व्यवस्था करने हेतु सदैव तत्पर है।
इसके साथ ही संस्था के अध्यक्ष अमीन पठान ने सभी आगंतुक मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित – तहरीक अमन ए हिन्द समिति की ओर से हुआ आयोजन
Read More
DPIAF – Founder And Chairman Mr Kalyanji Jana Has Visited Raipur Capital Of Chattisgarh And Guwahati Capital Of Assam To Meet Political Leaders
DPIAF – Founder and Chairman Mr.Kalyanji Jana has visited Raipur capital of Chattisgarh and Guwahati capital of Assam to meet Political leader and also they have been invited for the upcoming very prestigious award show 4th Dadasaheb Phalke Icon Award Films National which will be going to held on 24th November 2022 at Mumbai.
All this political leader have been invited as an Guest Of Honour for this superhit award show and also been honoured by giving a Token Of Appreciation certificates of this organisation.
In meeting is has been discussed about
Shri Dadasaheb Phalkeji who is a God Father of our Indian Bollywood industry and there is no statue of his in any state.Along with this there we will be also organizing an event in all this state in name of DPIAF – Life style Iconic Award, DPIAF – Chattisgarh Iconic Award, DPIAF – Assam Iconic Award and DPIAF – Miss and Mrs. Indian Cultural Fashion Show.This meeting has been done with all this political leader and their name is
BJP Senior Leader of Tripura State,
Ex CM & Member of Parliament Rajya Sabha Shri Biplab Kumar Deb Ji,
Chairperson of Mahila Aayog from Assam State (Cabinet Minister),
Dr. (Smt.) Hema Prova Borthakur ji,
Dr. S N Bhowmik (Ph.D)
(Principal private secretary to the governor of Assam)
Shri Dilip Dasji (Deputy Chairman Tourism Vibhag Assam),
BJP Senior Political Leader,
BJP National Vice President and Ex CM of Chhattisgarh Shri Raman Singh Ji,
BJP Senior Political Leader, BJP State President of Chhattisgarh and Mp Shri Arun Sao Ji,
Political Leader and Mayor of Raipur Shri Aijaz Dhebar Ji,
On this occasion, there was also a presence of DPIAF- Assam State President and Assam Film Industry Director and Producer Lord Das Ji,
DPIAF-Brand Ambassador, Social Worker, Famous Doctor of Chhattisgarh, Multi-talented Dr. Ajay Sahai Ji,
DPIAF- State President Sukhbir Singh Singhotra Ji,
And Social Worker Lucky Lalwani Ji,
Thank you so much my all DPIAF- Team Member & Global President Ankita Jana Ji,
National President Bheru Jain Ji.
Dadasaheb Phalke Icon Award Films Organisation Presents
Our Upcoming Events
24th November 2022 Mumbai
4th Dadasaheb Phalke Icon Award Films – DPIAF
&
DPIAF – Life Style Iconic Award
At Mumbai (Maharashtra)
24th December 2022 Mumbai
3rd Chhatrapati Shivaji Maharaj Gaurav Award
9th Darshnik Mumbai Press Media Award
&
Mumbai Police Icon Achiever Award 2022
At Mumbai (Maharashtra)
24th February 2023 (Dubai)
2nd Dadasaheb Phalke Icon Award Films International 2023,
2nd DPIAF- Life Style Iconic Award,
DPIAF- Short film festival International
&
DPIAF- Miss & Mrs India & Dubai Cultural International Fashion Show 2022
(We Are Representing 28 State Of India & 7 State Of UAE Tourism and Culture)
At Dubai (UAE) 2023
For Nomination And Sponsor
Contact details
9167827020/8169461311
Blessing me and support me
Jay Hind
Har Har Mahadev
DPIAF – Founder And Chairman Mr Kalyanji Jana Has Visited Raipur Capital Of Chattisgarh And Guwahati Capital Of Assam To Meet Political Leaders
Read MoreDPIAF – Founder And Chairman Mr Kalyanji Jana Has Visited Raipur Capital Of Chattisgarh And Guwahati Capital Of Assam To Meet Political Leaders
DPIAF – Founder and Chairman Mr.Kalyanji Jana has visited Raipur capital of Chattisgarh and Guwahati capital of Assam to meet Political leader and also they have been invited for the upcoming very prestigious award show 4th Dadasaheb Phalke Icon Award Films National which will be going to held on 24th November 2022 at Mumbai.
All this political leader have been invited as an Guest Of Honour for this superhit award show and also been honoured by giving a Token Of Appreciation certificates of this organisation.
In meeting is has been discussed about
Shri Dadasaheb Phalkeji who is a God Father of our Indian Bollywood industry and there is no statue of his in any state.Along with this there we will be also organizing an event in all this state in name of DPIAF – Life style Iconic Award, DPIAF – Chattisgarh Iconic Award, DPIAF – Assam Iconic Award and DPIAF – Miss and Mrs. Indian Cultural Fashion Show.This meeting has been done with all this political leader and their name is
BJP Senior Leader of Tripura State,
Ex CM & Member of Parliament Rajya Sabha Shri Biplab Kumar Deb Ji,
Chairperson of Mahila Aayog from Assam State (Cabinet Minister),
Dr. (Smt.) Hema Prova Borthakur ji,
Dr. S N Bhowmik (Ph.D)
(Principal private secretary to the governor of Assam)
Shri Dilip Dasji (Deputy Chairman Tourism Vibhag Assam),
BJP Senior Political Leader,
BJP National Vice President and Ex CM of Chhattisgarh Shri Raman Singh Ji,
BJP Senior Political Leader, BJP State President of Chhattisgarh and Mp Shri Arun Sao Ji,
Political Leader and Mayor of Raipur Shri Aijaz Dhebar Ji,
On this occasion, there was also a presence of DPIAF- Assam State President and Assam Film Industry Director and Producer Lord Das Ji,
DPIAF-Brand Ambassador, Social Worker, Famous Doctor of Chhattisgarh, Multi-talented Dr. Ajay Sahai Ji,
DPIAF- State President Sukhbir Singh Singhotra Ji,
And Social Worker Lucky Lalwani Ji,
Thank you so much my all DPIAF- Team Member & Global President Ankita Jana Ji,
National President Bheru Jain Ji.
Dadasaheb Phalke Icon Award Films Organisation Presents
Our Upcoming Events
24th November 2022 Mumbai
4th Dadasaheb Phalke Icon Award Films – DPIAF
&
DPIAF – Life Style Iconic Award
At Mumbai (Maharashtra)
24th December 2022 Mumbai
3rd Chhatrapati Shivaji Maharaj Gaurav Award
9th Darshnik Mumbai Press Media Award
&
Mumbai Police Icon Achiever Award 2022
At Mumbai (Maharashtra)
24th February 2023 (Dubai)
2nd Dadasaheb Phalke Icon Award Films International 2023,
2nd DPIAF- Life Style Iconic Award,
DPIAF- Short film festival International
&
DPIAF- Miss & Mrs India & Dubai Cultural International Fashion Show 2022
(We Are Representing 28 State Of India & 7 State Of UAE Tourism and Culture)
At Dubai (UAE) 2023
For Nomination And Sponsor
Contact details
9167827020/8169461311
Blessing me and support me
Jay Hind
Har Har Mahadev
DPIAF – Founder And Chairman Mr Kalyanji Jana Has Visited Raipur Capital Of Chattisgarh And Guwahati Capital Of Assam To Meet Political Leaders
Read MoreACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का तीसरा दिन भी रहा धमाकेदार, अहमदाबाद और दिल्ली ने जीती बाज़ी
क्रिकेट के मैदान पर फ़िल्म “इज़ इट प्यार?” का पोस्टर व ट्रेलर भी हुआ लांच
एसीबी (एक्टर्स क्रिकेट बैश) सीज़न 3 का रोमांच अब अपनी चरम सीमा पर है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन काफी इंट्रेस्टिंग मैच देखने को मिले। यह मैच “सिनेमॉब्स” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाए जा रहे हैं।
पहला मैच अहमदाबाद और भोजपुरी स्टार के बीच हुआ जिसमें अहमदाबाद ने जीत दर्ज की वहीं दूसरे मैच में मुम्बई व दिल्ली की भिड़ंत हुई और दिल्ली ने बाज़ी मारी।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन मुम्बई के एयर इंडिया कॉलोनी ग्राउंड में भव्य पैमाने पर किया गया है। 10 ओवर्स का यह क्रिकेट टूर्नामेंट यस वर्ल्ड डॉट आईओ Yesworld.IO के सहयोग से किया जा रहा है।
फ़िल्मी सितारों द्वारा क्रिकेट का मैच खेलते देखकर दर्शक उत्साहित हैं। एक्टर्स क्रिकेट बैश सीजन 3 की दीवानगी एक अलग ही मुकाम पर है।
बता दें कि ज़हीर राणा के ओटीटी प्लेटफार्म सिनेमॉब्स पे यह मैच लाइव जा रहा है।
समीर कुरैशी ने बताया कि मुझे यहां ज़हीर भाई ने बुलाया, बहुत अच्छा लग रहा है। एसीबी एक खूबसूरत सेलेब्रिटी लीग है। यह लगातार तीसरा सीज़न है। इस टूर्नामेंट में बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों को जोड़ने की कोशिश की गई है जो दर्शकों को बेहद पसन्द है। लोग अपने मनपसंद एक्टर्स को क्रिकेट खेलता देखकर काफी खुश और एक्साइटेड होते हैं।
इस टूर्नामेंट में शरद केलकर, मानव गोहिल, जय भानुशाली, दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव सहित कई आर्टिस्ट खेल रहे हैं।
एसीबी के मैदान पर फ़िल्म “इज़ इट प्यार?” का पोस्टर व ट्रेलर लांच किया गया। फ़िल्म के निर्देशक केतन भानुशाली ने बताया कि इसकी कहानी आज के ट्रेंडिंग टॉपिक पर बेस्ड है। लड़के लड़की सोशल मीडिया के ज़रिए मिलते हैं। इन्हें प्यार हो जाता है पर इन्हें पता नहीं है। इस फ़िल्म में सौरभ के. राय, रश्मि झा, अनुज खुराना और आनंद शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फ़िल्म में 2 गाने हैं। इस मूवी के एक्जेक्यूटिव प्रोडयूसर किशन वी मनवर हैं।
इस फ़िल्म में काम कर रहे एक्टर आनंद शर्मा ने बताया कि यह मेरी डेब्यू फिल्म है इसलिए काफी उत्साहित हूं। इससे पहले मैंने टेलीविजन पे काम किया है। फ़िल्म दो दोस्तों की जर्नी है और मेरा किरदार काफी अपील करने वाला है। डायरेक्टर और साथी कलाकार काफी सपोर्टिव थे।
ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का तीसरा दिन भी रहा धमाकेदार, अहमदाबाद और दिल्ली ने जीती बाज़ी
Read Moreआमिर खान की दंगल (Dangal)और सलमान की सुल्तान (Sultan)के बाद बॉलीवुड में छा गए हरियाणा के राजबीर कुंडू (Rajbir Kundu)
आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म दंगल और सलमान खान की फिल्म सुल्तान से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले हरियाणा के हिसार शहर के रहने वाले अभिनेता राजबीर कुंडू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।बतादें कि राजबीर ने दंगल में रैफरी का किरदार निभाया था,तो वहीं वह सलमान खान की फिल्म सुल्तान में भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएं।
हालाकि दंगल से पहले उनकी सुल्तान फिल्म रिलीज हुई थी।इसके बाद वह स्टार प्लस के धारावाहिक दहलीज,ये रिश्ता क्या कहलाता है,ये हैं चाहते,जीटीवी के धारावाहिक जिंदगी की महक, ब्रम्हराक्षस ,लाइफ ओके के शो सावधान इंडिया, डिटेक्टिव दीदी, दंगल चैनल के धारावाहिक फिर लौट आई नागिन , नाग कन्या, अलिफ लैला, स्टार भारत के शो जग जननी मां वैष्णो देवी,अकबर का बल बीरबल,सोनी टीवी के शो मेरे साई,कलर्स चैनल के शो मोलकी,एंड टीवी के शो एक महानायक डाक्टर भीमराव अंबेडकर,सोनी सब के शो ये जिद्दी दिल माने न के अलावा सुकन्या बनी है दुर्गा,क्या आशिक़ी है हमको बताओ, रोज गार्डन,सच की जीत जैसी कई फिल्मों के अलावा दो विज्ञापन फ़िल्म एन सी एस और ओशीन प्रेस्टिसाइड में काम कर चुके हैं।
आमिर खान की दंगल (Dangal)और सलमान की सुल्तान (Sultan)के बाद बॉलीवुड में छा गए हरियाणा के राजबीर कुंडू (Rajbir Kundu)
Read MoreSecond Honeymoon Webseries Starring Manoj Joshi – Shalini Kapoor – Satyajeet Rajput
Producers Rakesh Singh Gurjar and Prathamesh Mayekar’s web series interestingly titled as “Second Honeymoon” began filming their Mumbai schedule from February 24, 2022 near Oshiwara, Andheri (West). It is directed by Amit Chauhan, a predominant filmmaker.
Manoj Joshi is beaming with joy after filming the office sequence in one take. The Padma Shri Award winning actor who has donned several laurels in films and television says, “This web series ‘Second Honeymoon’ is full of comedy and has lots of emotions. Shalini Kapoor the well-known television and theatre personality who has also featured in many films and web series like the last being ‘Qubool Hai 2.0’ on ZEE5 plays the role of my wife. We had a major shooting schedule in the exotic and picturesque locales of Gwalior where we completed 90 per cent shooting. I was always comfortable working with every new talented team – be it producer, director or DOP. As the title suggests, our children gives us a surprise package by sending us for our second honeymoon.”
“I play a South Indian character and I hope my role and performances will be appreciated,” says Satyajeet Rajput.
Director Amit Chauhan recollects that it has been a wonderful experience working with all the cast and crew and looking forward to stream the web series in a big OTT platform. He further informs, “The post-production work is also going on in full swing.”
Satveer Singh Gurjar makes a guest appearance too. He plays the role of an accountant. “The last schedule will commence from February 26 in Virar,” reveals the producer.
Prathamesh Mayekar is happy the way things have progressed. “I had this story and started out from a scratch and that too with zero balance. Now my dream is about to see the light of the day,” he quips.
The star cast comprises powerhouse of talents like Manoj Joshi, Shalini Kapoor, Satyajeet Rajput and others. Aarya and Samya are the young romantic lead pairs.
In credits, the web-series is based on a story by Pratham and has screenplay and dialogue by Abhishek Shashi Kumar with director of photography by Amit Podia.
Second Honeymoon Webseries Starring Manoj Joshi – Shalini Kapoor – Satyajeet Rajput
एक्ट्रेस लवीना टंडन और पलक पर्सवानी एक बार फिर होंगे साथ–साथ! संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म ” एक्सक्यूज़ अस बॉयज ” में आएंगी फिर नजर।
टेलीविज़न की दुनिया मे अपना नाम बना चुकी और अपने काम से सुर्खिया बटोर चुकी एक्ट्रेसेस लवीना टंडन और पलक पर्सवानी अब टीवी की दुनिया से एक कदम और आगे रख चुकी हैं। जी हा टेलीविज़न पर अलग-अलग किरदार निभा चुकी ये अदाकारा फिर से शार्ट फ़िल्म में कमाल कर रही हैं । हाल ही में आयी इनकी शार्ट फिल्म ” एक्सक्यूस अस बॉयज ” लवीना टंडन और पलक पर्सवानी के अलावा त्रिशान सिंह मैनी और पार्थ जुत्शी भी नज़र आये। बात करे एक्ट्रेस लवीना टंडन तो वो जोधा अकबर, नागिन, बालवीर, प्यार तूने क्या किया जैसे तमाम बड़ेटीवी सीरिअल्स में अपने हुनर का परचम लहरा चुकी हैं।
पलक पर्सवानी की बात करे तो वो स्पिलट्स विला 7 की मजबूत दावेदार थी साथ ही सीरियल बड़ी देवरानी, ये रिश्ते हैं प्यार के और मेरी हानिकारक बीवी में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा ये दोनों वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।
त्रिशान सिंह मैनी ने फिल्म सरबजीत में भी काम कर चुके हैं, इसके अलावा कई सीरीज और सीरियल में भी काम कर चुके हैं। वही पार्थ जुत्शी भी टीवी सीरीज ‘धुप छाँव , बत्ती गुल मेटर चालू , हर रोज डा लड़ना जैसी सीरीज में अपना हुनर दिखा चुके हैं।
प्रोडक्शन हाउस मेड इन इंडिया और स्काई 247 के द्वारा बनी इस शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर और राइटर हैं रोशन गैरी भिंदर । शॉर्ट फिल्म के प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता।
एक्ट्रेस लवीना टंडन और पलक पर्सवानी एक बार फिर होंगे साथ–साथ! संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म ” एक्सक्यूज़ अस बॉयज ” में आएंगी फिर नजर।
Actress Laveena Tandon and Palak Purswani will be back together again – She will next be seen in Santosh Gupta’s short film Excuse Us Boys
Read More