Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

9 दिसंबर को आ रही है राजेंद्र राठौर की वेब सीरीज एल लग गए

Posted by on Nov 30, 2022 in Web Series | Comments Off on 9 दिसंबर को आ रही है राजेंद्र राठौर की वेब सीरीज एल लग गए

9 दिसंबर को आ रही है राजेंद्र राठौर की वेब सीरीज एल लग गए

मुंबई गाइज़ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिन्दी वेब सीरीज ‘एल लग गए’ के ट्रेलर एवं संगीत को अंधेरी मुंबई स्थित पीवीआर सिनेमाहाल में लॉन्च किया गया। ये पहली बार हुआ की किसी ओटीटी की वेब सीरीज के ट्रेलर का प्रदर्शन बड़े परदे पर किया गया। इसमें साहिल आनंद वेदिका भंडारी प्रमुख भूमिका में हैं, जहां वेदिका भण्डारी इंदोरीया इश्क के बाद किसी वेब सीरीज में नजर आने जा रही हैं। इमरान नजीर खान, निशात शीरीन, उर्मिला शर्मा, नीलम भानुशाली, गरिमा मौर्या, अभिषेक सैनी, शैलेन्द्र मिश्रा, हिमांशु गोकानी, श्वेता सिंह , कर्मवीर चौधरी, कुमकुम दस, समाइरा खान, अभिषेक खन्ना, उमेश बाजपाई, भीमराज मुलाजी, रितीका सिंह, श्याम सुंदर सोनी, लेखक-निर्देशक राजेन्द्र राठोड़, सह-लेखक पिंकू दुबे, कैमरमैन नदीम अंसारी, एडिटर इरफान शेख, संगीतकार सौवीक काबी, पार्श्व संगीतकार स्वप्निल चौधरी एवं निर्माता महेश मिश्रा, गणेश मांजरेकर व तरुण बिष्ट के साथ साथ कई अन्य सिनेमा के अतिथि कलाकारों ने शिरकत की।

लेखक निर्देशक राजेन्द्र राठोड़ जो की इस से पहले करीब पचास विज्ञापन फिल्में निर्देशित कर चुके हैं जिनके निर्देशन में हेम मालिनी सोनू सूद सोनल चौहान उर्वशी रौतेला आदि काम कर चुके हैं । वर्तमान में रोड सैफ्टी को ले के भी जन जागरण के लिए विज्ञापन फिल्मों का निर्माण किया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में पर्यटन को लेकर जल्दी ही डॉक्यूमेंटरी की शूटिंग की जाएगी।

मुंबई गाइज़ प्रोडक्शन के निर्माता महेश मिश्रा इस से पहले टीवी धारावाहिक लाल इश्क व क्राइम अलर्ट का निर्माण कर चुके हैं और साथ ही पिछले बत्तीस साल से फिल्म जगत में अपनी मॉडलिंग एजेंसी सफलता पूर्वक चला रहे हैं। इसके पश्चात आगे उनकी योजना एक फिल्म निर्माण की है जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी हैं। पार्टनर निर्माता तरुण बिष्ट जो की एक फिल्म निर्देशक हैं उन्होंने पहली बार निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। इससे पहले उनके निर्देशन में बनी हिन्दी फीचर फिल्म ब्लैकबोर्ड vs व्हाइटबोर्ड 2019 में रिलीज हुई थी जिसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला था। तीसरे पार्टनर निर्माता गणेश मांजरेकर नाइजीरिया में रहते हैं जहां उनका अपना बिजनस है।

यह वेब सीरीज 9 दिसम्बर 2022 को सिनेप्राइम के ओटीटी चैनल पर रिलीज होने जा रही है। वेब सीरीज कोविड के समय लगे लॉक डाउन के दौरान शादी के सीजन पर आधारित है जहां एक बारात के ससुराल पहुंचते ही लॉकडाउन की घोषणा हो जाती है और यहीं से कुछ ऐसा घमासान होता है जो आपको रोमांचित कर देगा और साथ ही हँसा हँसा कर लोटपोट कर देगा।  रोमांच और कॉमेडी से भरपूर यह वेब सीरीज दर्शकों को अवश्य पसंद आएगी।

     

9 दिसंबर को आ रही है राजेंद्र राठौर की वेब सीरीज एल लग गए

 

Read More

वेब सीरीज़ ‘पंचरत्न” में दिखेगा नितिन इसरानी का धाकड़ अंदाज़, सच कर दिखाया एक्टर बनने का सपना

Posted by on Jun 23, 2022 in Web Series | Comments Off on वेब सीरीज़ ‘पंचरत्न” में दिखेगा नितिन इसरानी का धाकड़ अंदाज़, सच कर दिखाया एक्टर बनने का सपना

कहते हैं कि जब आप जिंदगी में कुछ बनना चाहते हैं तो आपके सपने आपको सोने नहीं देते हैं और फिर यही बैचेनी आपको आपकी अपनी मंज़िल तक ले जाने में सहायक सिद्ध होती है. ऐसी ही दिलचस्प कहानी है अभिनेता नितिन इसरानी की.

नितिन इसरानी जल्द ही महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल प्रस्तुत वेब सिरीज़ ‘पंचरत्न’ में एक बेहद अहम रोल में नज़र आएंगे. नितिन का बॉलीवुड तक पहुंचने का सफ़र कम‌ दिचलस्प नहीं है. मुम्बई से सटे ठाणे जिले के  उल्हासनगर में एक साधारण से मध्यवर्गीय परिवार में पैदा हुए नितिन ने 16 साल की उम्र में एक एक्टर बनने के सपने देखने की शुरुआत की. फिर क्या! बचपन से बॉलीवुड फ़िल्में और कॉमेडी शोज़ देखने के शौकीन नितिन इसरानी ने एक अभिनेता बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.

नितिन के पिता सेवानिवृत्त हैं और फिलहाल सिलाई व्यवसाय में संलग्न हैं, मां गृहिणी हैं और छोटा भाई 11वीं कक्षा का छात्र है. घर का माहौल बेहद साधारण और ग़ैर-फ़िल्मी होने के बावजूद नितिन की आंखों में बस एक ही ख़्वाब पला करता था और वो था एक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने का.

ऐसे में नितिन इसरानी ने सबसे पहले अपनी स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. अभिनय की कला सीखने का जज़्बा लिये फिर  उन्होंने‌ एक अच्छे एक्टिंग स्कूल की तलाश शुरू की. जल्द उन्होंने ‘महेश्वर फ़िल्म्स इंटरनेशनल एक्टिंग स्कूल ‘ नामक फ़िल्म संस्थान से एक्टिंग के गुर सीखे. एक्टिंग का प्रशिक्षण हासिल करने के दौरान ही उन्हें फ़िल्म ‘DUKE’ में एक खलनायक का चरित्र निभाने का मौका मिला. यह फ़िल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

अक्षय कुमार, संजय दत्त जैसे एक्टर्स और संजय लीला भंसाली, महेश मांजरेकर और रोहित शेट्टी जैसे निर्देशकों को पसंद करनेवाले नितिन इसरानी फ़िल्म ‘ड्यूक’ के साथ-साथ अपनी आनेवाली वेब सीरीज़ ‘पंचरत्न” को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं.

नितिन इसरानी कहते हैं, “कभी भी अपने सपनों से समझौता मत करो. संघर्ष और सीख ज़िंदगी के दो पहलू हैं. संघर्ष का दौर भले ही ख़त्म हो जाए, मगर ज़िंदगी से सीखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. मैं जीवन के इसी सिद्धांत पर विश्वास करता हूं.”

नितिन इसरानी आगे कहते हैं, “मुझे इतनी जल्दी एक फ़िल्म और एक वेब सीरीज़ में मुख्य भूमिकाएं निभाने का मौका मिलेगा, मैंने यह कभी नहीं सोचा था. लेकिन मेरी लगन, मेहनत, निरंतर सीखते रहने और ख़ुद को परिष्कृत करते रहने की कोशिशें रंग लाईं. मगर मेरे लिए यह तो अभी एक शुरुआत है. मुझे बहुत आगे जाना है और ख़ुद अपने लिए एक पहचान बनानी है. और मेरा वादा है कि एक ना एक दिन मैं इसमें जरूर कामयाब बनूंगा.”

वेब सीरीज़ ‘पंचरत्न” में दिखेगा नितिन इसरानी का धाकड़ अंदाज़, सच कर दिखाया एक्टर बनने का सपना

Read More

Crew Of 7TH SENSE Web-Series Land In Dubai From Mumbai

Posted by on Aug 3, 2020 in Latest News, Web Series | Comments Off on Crew Of 7TH SENSE Web-Series Land In Dubai From Mumbai

Actors super excited about shooting after 5 months lockdown, filming to begin in UAE from August 20th

  • Bollywood producer Gaurang Doshi brings two web series to UAE, first ever to be shot entirely in the country
  • Bollywood A-listers R Madhavan, Ronit Roy, Chunky Pandey, Ameesha Patel, Prateik Babbar and Tanuj Virwani amongst the star-studded cast
  • Hospitality Partner, Palazzo Versace Dubai to host the stars and crew of the web series for the entire duration of their stay in Dubai .

3rd August, 2020; Dubai, UAE: The first set of crew members comprising the technical team, directors, cinematographers, production designer , music director and assistants of Gaurang Doshi Productions’ multi-starrer web series ‘7th Sense’ arrived in Dubai last evening. The popular Bollywood producer, Gaurang Doshi is all set to shoot two star-studded web series in the UAE, the first of which is ‘7th Sense’ that will start filming from 20th August as the actors and other crew members are all scheduled to arrive in UAE by mid-August.

With the finest actors of the industry such as R Madhavan, Ronit Roy, Chunky Pandey, Ameesha Patel, Prateik Babbar and Tanuj Virwani amongst other powerful artists, the big ensemble murder mystery promises to be captivating with a riveting plot and gripping screenplay, keeping viewers on the edge while bringing out your inner detective.

The next web series ‘Line of Fire’ comprises of two seasons and once again boasts of superstars such as Prakash Raj, Jimmy Shergill, Mohammed Zeeshan Ayyub, Tanuj Virwani, Vijay Raaz, Tannishtha Chatterjee, Kabir Singh, Sana Saeed, Manu Rishi and Tanvi Azmi.

“I am very thrilled and excited as the action has began and particularly thankful to the UAE Government for making the process so seamless. UAE has done a marvellous job in controlling the spread of the virus and has become an inspiration for the world. Our team would also be taking all the precautionary measures as directed by the authorities to ensure utmost security and safety of the crew”, commented producer GaurangDoshi.

“This would indeed be the first web series from Bollywood to be entirely shot in UAE and ours is the first crew in the world to begin shooting at this scale. Bringing together such a stellar star cast after 5 months of lockdown is nothing short of creating history and we are proud of achieving this big milestone. Everyone in the team is super excited to start shooting again and very happy to be back at work”, added Gaurang Doshi.

Moreover, Dubai’s leading 5-star fashion hotel, Palazzo Versace, Jaddaf Waterfront has come onboard as Hospitality Partner and would be playing host to the Bollywood stars and crew of the series for the entire duration of their stay while some parts of the series may also be shot at this luxurious property.

Welcoming the collaboration with Gaurang Doshi Productions, Monther Darwish, Managing Director, Palazzo Versace, Jaddaf Waterfront, Dubai said, “It would be a great pleasure for us to host the Bollywood stars and team of the web series at our luxury property and we are truly looking forward to be their host for the next 8-months”.

The entire cast and crew for both the web series consist of over 100 members while the illustrious crew of 7th Sense also features prominent actors like Elli AvrRam, Aashim Gulati, Sana Saeed, Ahsaas Channa, Dibyendu Bhattacharya, Sajjad DelaFrooz and Manuj Sharma alongside the big stars.

“Audiences would have never seen something of this magnitude in a web series till date, with such a mega star cast, super spectacular UAE locales, glamorous sets, a fascinating plot and everything presented magnificently, the murder mysteries will not only intrigue and excite but will create history”, added Doshi.

‘7th Sense’ is being directed by Karan Darra, the story and screenplay is by Gibran Noorani whereas Nagaraj Rathinam  is the Director of Photography, Sandeep Shelar is the Production Designer  and Charan Pathania will give the music and the background scores .The prep work for second web series, ‘Line of Fire’, the espionage fast-paced action thriller, will also begin simultaneously with that of ‘7th Sense’.

The big budget web series are produced under the patronage of His Excellency Suhail Mohd. Al Zarooni,an Emirati businessman,Guinness World Record holder and Ambassador at Large, Dubai.

 

Furthermore, Madhu Bhandari is the co-producer; Amey D. Nargolkar and Munir Awan are the associate producers, whereas Parag Parekh and Ronak are the financial advisors for both the web series.

———–Anuroopa Mukherjee

Pulse 360 PR & Marketing Communications

Email: anuroopa@pulse360me.com

Read More

Ameesha Patel – Prateik Babbar And Swedish Actress Elli AvrRam Join The Celebrity Star Cast Of 7th Sense Web Series To Be Shot In The UAE

Posted by on Jul 30, 2020 in Latest News, Web Series | Comments Off on Ameesha Patel – Prateik Babbar And Swedish Actress Elli AvrRam Join The Celebrity Star Cast Of 7th Sense Web Series To Be Shot In The UAE

अमीषा पटेल, प्रतीक बब्बर और स्वीडीश मूल की एक्ट्रेस एली अवराम यूएई में शूट होने वाली वेब सीरीज ‘सेवेंथ सेंस’ की स्टार कास्ट के साथ जुड़ें ।

  • गौरांग दोषी प्रोडक्शन की वेब सीरीज की शूटिंग अगस्त में यूएई में शुरू होगी। वीजा और परमिशन का काम फाइनल स्टेज में है।
  • डायरेक्टर और टेक्निकल टीम समेत 15 सदस्यों का दल 1 अगस्त की सुबह एमिरेट्स एयरलाइंस से यूएई पहुंचेगा।

28 जुलाई 2020, मुंबई, भारत: गौरांग दोषी प्रोडक्शन ने ऐलान किया है कि उनकी स्टारकास्ट से भरी नई वेब सीरीज सेवेंथ सेंस के साथ अमीषा पटेल, प्रतीक बब्बर और स्वीडिश मूल की अभिनेत्री एली अवराम भी जुड़ेंगी। आर माधवन, रोनित रॉय, चंकी पांडेय, तनुज विरमानी, आशिम गुलाटी, सना सईद, एहसास चन्ना, दिव्येंदु भट्टाचार्या, सज्जाद डेलाफ्रूज और मनुज शर्मा जैसे मशहूर अभिनेताओं की स्टार कास्ट के साथ ये तीनों भी अब जुड़ने जा रहे हैं।

पिछले महीने बॉलीवुड के जाने माने निर्माता गौरांग दोषी ने दो नई वेब सीरीज सेवेंथ सेंस और लाइन ऑफ फायर के साथ डिजिटल इंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा।

बड़े बजट की ये वेब सीरीज यूएई के बड़े व्यापारी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड विजेता सुहेल मोहम्मद अल जरूनी की देखरेख में बनाई जा रही हैं। इनकी शूटिंग यूएई में ही होगी।

निर्माता गौरांग दोषी ने कहा कि “अमीषा पटेल और प्रतीक बब्बर जैसे बड़े स्टार के सेवेंथ सेंस के साथ जुड़ने के बाद ये और ज्यादा रोमांचक हो गया है। मेरा हमेशा से लार्जर दैन लाइफ कैनवस के साथ बड़े स्टार कास्ट की फिल्में बनाने में विश्वास रहा है। अब तक किसी भी वेब सीरीज के सबसे बड़े स्टार कास्ट के साथ जुड़ने के बाद हम एक बेहद भव्य और शानदार सीरीज बनाने वाले हैं। दर्शकों को शानदार लोकेशन, बांधने वाली स्टोरी, आकर्षक संरचना और ग्लैमरस सेट के जरिए बेहद दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री दिखाकर हैरान कर देंगे”।

दोषी ने कहा कि “हम अपनी पहली वेब सीरीज सेवेंथ सेंस की अगस्त में शुरू होने वाली शूटिंग के लिए वीजा और दूसरी तैयारियों के आखिरी चरण में हैं। पहली अगस्त की सुबह एमिरेट्स एयरलाइंस से टेक्निकल टीम और निर्देशकों का हमारा 15 सदस्यों का दल यूएई पहुंचने वाला है। 140 दिन में हम सीजन-1 और सीजन-2 की शूटिंग पूरी कर लेंगे। ज्यादातर शूटिंग दुबई और अबुधाबी में होंगे”।

वेब सीरीज को लेकर अमीषा पटेल ने कहा कि “मैं वेब सीरीज में शुरुआत को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। बेहद शानदार कंसेप्ट और कंटेंट के साथ ही मैं यूएई में, जहां कि मैं हमेशा जाना चाहती हूं और जाती रहती हूं, वहां पर इस वेब सीरीज की शूट को लेकर भी बेहद रोमांचित हूं। अमीषा पटेल ने कहा कि मुझे वहां के लोगों, वहां का खाना, वहां की संस्कृति, ग्लैमरस और भव्य लोकेशन से बेहद लगाव है। ये सभी मिलकर इस वेब सीरीज को भी रोमांचक बनाने वाले हैं। चार महीने तक लॉकडाउन में रहने के बाद काम शुरू करना बेहद अच्छा अनुभव होगा”।

गौरांग दोषी के साथ काम करने को लेकर अमीषा ने कहा कि “गौरांग और मैं हमेशा से फिल्मों में एक दूसरे के साथ काम करना चाहते थे लेकिन ये अब तक संभव नहीं हो पाया था। लेकिन अब मेरे पास मौका है। मैं अपने अच्छे दोस्त और बेहतर निर्माता के साथ वेब सीरीज की शुरुआत कर बेहद खुश हूं। गौरांग हमेशा से बॉलीवुड फिल्मों को बड़े कैनवस पर शूट करने के लिए जाने जाते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी वो डिजिटल इंटरटेनमेंट में अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं रखेंगे”।

वापस शूटिंग पर लौटने को लेकर बेहद उत्साहित प्रतीक बब्बर ने कहा कि “मैं फिर से शूटिंग पर लौटकर खुद को बेहद भाग्यशाली समझता हूं। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए गौरांग को सैल्यूट करता हूं। दर्शक कुछ अप्रत्याशित, रॉलर कोस्टर राइड की उम्मीद लगाए होंगे और मेरा कैरेक्टर इसे और ज्यादा रोमांचक बनाएगा। इसलिए तैयार हो जाइए”।

स्वीडिश मूल की अभिनेत्री एली अवराम ने कहा कि “मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि वापस सेट पर लौटने, एक कैरेक्टर में ढलने और उसे जीते हुए शूट करने को लेकर मैं कितनी उत्साहित हूं। जब मुझे पता चला कि गौरांग सर इसका निर्माण कर रहे हैं तो मैं बेहद खुश हुई। मैं बेहतर स्क्रिप्ट होगी ये पहले से जानती थी, क्योंकि स्क्रिप्ट को लेकर वो बेहद चूजी हैं। वो अच्छी तरह समझते हैं कि क्या बेहतर होगा। मैं अपने आपको खुशनसीब मानती हूं कि सर ने मेरे ऊपर विश्वास किया और मुझे इस शो का हिस्सा बनने का मौका दिया”।

मिकी वायरस से मशहूर हुई और बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी एली अवराम ने कहा कि “ये मेरे लिए काफी मायने रखता है और मैं इनकी उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए अपना बेस्ट दूंगी, उम्मीद है कि आगे भी हम साथ में दूसरे कई प्रोजेक्ट पर काम करें”।

‘सेवेंथ सेंस’ एक क्राइम थ्रिलर/ मर्डर मिस्ट्री है जो कि अपने जोरदार प्लॉट और शानदार स्क्रीनप्ले के जरिए दर्शकों को अपनी सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर करेगी। ‘सेवेंथ सेंस’ के साथ साथ ही जासूसी थ्रिलर शो ‘लाइन ऑफ फायर’ की तैयारी भी शुरू हो जाएगी।

वेब सीरीज “लाइन ऑफ फायर” में दो सीजन होंगे जिसमें प्रकाश राज, जिमी शेरगिल, मोहम्मद जीशान अयुब, तनुज विरमानी, विजय राज, तनिष्ठा चटर्जी, कबीर सिंह, सना सईद, मनु ऋषि और तन्वी आजमी जैसे सुपरस्टार काम करेंगे।

‘सेवेंथ सेंस’ का निर्देशन करण दर्दा कर रहे हैं जबकि स्टोरी और स्क्रीनप्ले जिब्रान नूरानी का है।

   

‘लाइन ऑफ फायर’ वेब सीरीज की स्टोरी लिखी है शायक रॉय और अंकुल सिंह ने। शायक रॉय के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज के स्क्रीनप्ले राइटर अंकुल सिंह, निखिल मिश्रा और संजय कुमार हैं।

मधु भंडारी, अमे डी नारगोलकर और मुनीर अवान दोनों वेब सीरीज के असोसिएट प्रोड्यूसर हैं, जबकि पराग पारेख और रौनक फाइनांशियल एडवाइजर हैं।

गौरांग दोषी के बारे में:

तीन बार के लिम्का बुक अवॉर्ड विजेता हैं। बॉलीवुड के लिए ‘आंखें’, ‘दीवार- लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम’ और ‘बवंडर- स्टैंडस्टोर्म’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। निर्माता गौरांग दोषी को लीक से हटकर फिल्में बनाना पसंद है।

गौरांग की कंपनी गौरांग दोषी प्रोडक्शन का लोगो ‘Veni Vidi Vici’ मतलब ‘मैं आया, मैंने देखा और मैंने फतह किया’ ही उनके बारे में सबकुछ स्पष्ट कर देता है। उनकी फिल्में उन विषयों पर आधारित होती हैं जिनपर कि शायद ही कोई मूवी बनी हो। ऐसे विषय को वो बेहद खूबसूरती से दर्शाते हैं।

उन्होंने बॉलीवुड में कई नए एक्टर्स को भी मौका दिया है, जो कि अब इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं। साथ ही कई एक्टर्स का करियर फिर से लॉन्च करने में भी मदद किया है। निर्देशक गौरांग के आने वाले प्रोजेक्ट में ‘आंखें रिटर्न्स’, ‘हैप्पी एनिवर्सरी’ और ‘इंडियंस इ डेंजर’ शामिल हैं।

——–Anuroopa Mukherjee

Pulse 360 PR & Marketing Communications

Email: anuroopa@pulse360me.com

Read More

She’s modern and quirky yet her swag is desi – come meet the small-town girl with big dreams in Mannphodganj Ki Binny on MX Player

Posted by on Apr 2, 2020 in Web Series | Comments Off on She’s modern and quirky yet her swag is desi – come meet the small-town girl with big dreams in Mannphodganj Ki Binny on MX Player

The MX Original Series is live on the platform, stream it now for FREE 

Attractive, happy go lucky and with an attitude of being in it to win it – come meet ‘Mannphodganj ki Binny’. She prides herself on having a modern, progressive outlook but her swag, is in fact desi and this series chronicles her big dreams and escapades to leave her small town. With the stay home – stay safe diktat, MX Player aims to add some laughter and brighten your days with this slice of life comedy that went live on the platform today.  This dramedy is an adaptation of the book ‘Band Baaja Boys’ by Rachna Singh.

Playing the role of Binny Bajpai is Pranati Rai Prakash, an Indian fashion model and winner of India’s Next Top Model 2016. She was also a semi-finalist at Miss India 2015. Speaking about her character,she said, “What drew me to this character was the spirit of this young 21-year-old who values tradition, but is not bound by it – aspires to be a metropolitan woman but is still rooted and down to earth but overall, it’s her will to carve her own destiny that really resonated with me.”

The show is produced for Applause Entertainment by Tony and Deeya Singh’s – DJ’s A Creative Unit. This MX Original Series – Mannphodganj Ki Binny is directed by Vikas Chandra and tells the story of young, dreamy-eyed ‘Binny’ from the suburb of Mannphodganj in erstwhile Allahabad, now Prayagraj. She has one agenda and is on the lookout for her ticket out of this small town. But the best laid plans often go astray, as do Binny’s. The 10 episodic series also boasts of an ensemble cast with Anurag Sinha, Aru Krishnank, Abhinav Anand, Samar Vermani,Alka Kaushal, Atul Srivastava, Kritika,Fahmaan Khan in key roles, the series is written by Amitosh Nagpal.

The series is exclusively live now on MX Player, binge watch all episodes for FREE 

Read More

5 Vikram Bhatt Web Series You Must Binge Watch Right Now

Posted by on Mar 28, 2020 in Web Series | Comments Off on 5 Vikram Bhatt Web Series You Must Binge Watch Right Now

A prolific critic, actor and creator – Vikram Bhatt has mastered the art of thrilling viewers with edgy narratives.Twists, thrill, mystery and edge of the seat suspense – his content just never disappoints!

With the country going on a 21-day long lockdown, most of us are clueless about what to ‘stream next’ and some drama and suspense is exactly what we need in our lives, especially right now.Here are 5 Vikram Bhatt shows that you NEED to watch!

  1. Naked– Hotelier Rishabh Mehta is found murdered. An honest cop, Suraj Kadam, begins investigating the case and meets Natasha Kamra the prime suspect, who is also a porn star by profession. But are things the way they seem to be? Is Natasha guilty or not? Sometimes, the truth is nothing but just a naked illusion and the intriguing plot is laced with mystery from the word go.The series is directed by Anupam Santosh and stars Aryamann Seth – Suparna Moitra in lead roles. You can binge watch the series now for FREE, on MX Player
  2. Twisted 1 & 2 – Twisted Season 1 starts with the murder of NainaRaichand, wife of Ranbir Raichand. CID Officers Aryan Mathur and Disha Aggarwal have shortlisted the suspects to Ranbir Raichand and supermodel Aliyah Mukerjee, who is Ranbir’s mistress. The rest of the season deals with Ranbir and Aliyah’s version of their story and the search for Naina’s true murderer. Season 2 sees Aliyah Mukherjee being framed for the murder of her boyfriend Vinod. It is later revealed that Aryan, who has wasted his life trying to nab Aliyah for the murders has now gone rogue. He plans to beat Aliyah at her own game and thus starts the game of love, hate, and murders between the two. Both are determined to win the game at whatever cost necessary.

Maaya– When Sonia has a nervous breakdown and forgets the last 6 months of her life, her husband, Abhishek, is forced to dig into her life to find out what had caused the trauma. Abhishek soon finds out that Sonia had a secret life of intense sexuality and twisted fantasies that he didn’t know about, a life that betrayed him and yet he was the only one who could save her. The series stars Shama Sikander and Vipul Gupta in lead roles

Rain– The series traces the life of Barkha who is trapped inside her house, with four people from her past; one of them wants her to be dead. Will Barkha be able to trust anyone and get out of this safely is the real question here. The series is directed by Anupam Santosh and stars Sid Makkar and Priya Banerjee in lead roles

Spotlight- Spotlight revolves around Sana Sanyal who has overcome all odds to become a big Bollywood star but is unlucky in her quest to find true love. The series revolves around her ups and downs in her relationship and the bitter truth of the Bollywood life. The series is directed by SuhainTatari and stars Tridha Choudhury, Arif Zakaria, and Sid Makkar in lead roles.

 

Read More

ISHQ JAAN LE LETI HAI Webseries A Kaihkasha Entertainment Presentation

Posted by on Oct 3, 2019 in Web Series | Comments Off on ISHQ JAAN LE LETI HAI Webseries A Kaihkasha Entertainment Presentation

Web Series On Air From 3rd October 2019 It is Produced  by  Mohammad D. Sheikh, Director & WRITER MD ALAUDDIN, DOP. Suresh Mishtry, Editor Nilesh Mojidra, Lyrics Shaukat Ali, Music Director Yuvraj More, Choreographer Dharmendr Patel,  Starring Aman Shaik, Pooja Singh, Abhi Shah,  Tusharbhai, and others.

इश्क़ जान ले लेती है

अब जान जानी है तो कैसे भी जायेगी। लेकिन, जान रक़ीबों के हाथ जाये तो सुकूं मिलता है कि चलो अदावत थी तो मौत की दावत मिलनी ही थी। ऐसा ही हम सोचते हैं। पर, मोहम्मद एस. शेख की जान तो उनकी जान ने ही लटका रखी है सूली पर और मियां सीख दिये फिर रहे हैं, फिर कभी कोई इश्क़ न करना वर्ना पड़ेगा जीते जी मरना ! अरे साहब ये सलाह हम नहीं दे रहे, बल्कि, यह तो उनके कहकशां एंटरटेनमेंट के वेब सीरीज का मजमून है, जिसका शीर्षक है * “इश्क़ जान ले लेती है” * ।

   

इसके लेखक निर्देशक मो० अलाउद्दीन हैं। निर्माता मो० एस० शेख का यह मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज यू ट्यूब पर तीन अक्टूबर से उपलब्ध है। तीन को पहली और चार अक्टूबर को दूसरी कड़ी अपलोड होने के पश्चात प्रत्येक पंद्रह दिनों बाद दो – दो कड़ियाँ देखी जा सकेंगी। अमन शेख, पूजा सिंह, सोनू सालुंखे उर्फ अंजलि और अभि शाह तुषारभाई मुख्य कलाकार हैं। गोवा, सूरत, मसूरी में चित्रित हो रहे इस वेब सीरीज के गीतकार शौकत अली, संगीतकार युवराज मोरे, छायाकार सुरेश मिस्त्री, नृत्य निर्देशक धर्मेंद्र पटेल और सम्पादक नीलेश मोजिद्रा हैं। तो यू ट्यूब पर देखना न भूलें, कहकशां एंटरटेनमेंट का अमन – खुशी के क़ातिलाना प्यार की दास्तान – इश्क़ जान ले लेती है !

Read More

Bihari Web Series Litti Wala Love Is Getting Viral On YouTube & Social Media

Posted by on Jul 6, 2019 in Web Series | Comments Off on Bihari Web Series Litti Wala Love Is Getting Viral On YouTube & Social Media

बिहारी वेब सिरीज ‘लिट्टी वाला लव’ मच रहा है यू-ट्यूब पर धमाल

6 एपिसोड वाला यह वेब सिरीज हर शनिवार Lahsun films पर हो रहा अपलोड

इंटरटेंमेंट की दुनिया में इन दिनों वेब सिरीज का चलन तेजी से बढ़ रहा है और यह लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय भी हुआ है। इसी क्रम में अब बिहार में रोमकॉम जोनर की कहानी पर बनी पहली वेब सिरीज ‘लिट्टी वाला लव’ बन कर तैयार है और बीते शनिवार को इसका पहला एपिसोड यू-ट्यूब चैनलLahsun films पर रिलीज़ हुआ। रिलीज होते ही यह वेब सिरीज दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित नजर आयी। अब यह यू-ट्यूब पर धमाल मचा रही है और दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय भ हुई।

लहसुन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’ के निर्माता अंकित भारद्वाज हैं, जो कहते बताते हैं कि बिहारी प्रतिभा हर क्षेत्र में अव्‍वल है। तभी तो हमने जब बिहार का पहला वेब सिरीज ‘लिट्टी वाला लव’ लाया, तो लोगों का खूब प्‍यार मिलना शुरू हो गया है। वेब सिरीज ‘लिट्टी वाला लव’रोमांटिक कॉमेडी है। इसके कुल 6 एपिसोड्स होंगे, जिसके लेटेस्‍ट एपिसोड हर शनिवार को Lahsun films पर अपलोड होंगे।

उन्‍होंने बताया कि  ‘लिट्टी वाला लव’ पटना के ही एक युवक नंदन की कहानी है, जिसे माउंट कारमेल में पढ़ रही नूपुर से प्यार हो जाता है। नूपुर,नंदन को फेसबुक पर मिलती है, जिसे पाने के लिए साथ देता है उसका बचपन का दोस्त लल्लन। कहानी को और रोमांचक बनाते हैं सीरीज के प्‍योर पटिनिया स्‍टाइल में डायलॉग्स, जिसे इस वेब सिरीज के किरदारों बखूबी डिलीवर किया है। हालांकि सीरीज भले ही पूरे बिहारी स्टाइल में बनी है, पर बिहारियों के प्रति देश में जो धारणा बनी है, उसपर कठोर कटाक्ष भी करती है।

करीब तीस दिनों में बने इस सीरीज का निर्माण अंकित भारद्वाज और निर्देशन मुस्कान सिन्हा ने किया है। अशेष सिंह द्वारा लिखित इस कहानी में मुख्य भूमिका निभाई है रवि सिंह, मुस्कान सिन्हा और अंशुमन ने। इनके अलावा मनीषा खुरानी, उग्रेश ठाकुर, श्रेयांश रखेजा, सुबोध कुमार सिन्हा और रागिनी सिन्हा भी लीड रोल में हैं।

Read More