Priyanka Singh’s Neelam Giri Starrer Video Song Pardesiya Went Viral As Soon As Released
प्रियंका सिंह का नीलम गिरी स्टारर वीडियो सांग परदेसिया रिलीज होते ही हुआ वायरल
ब्लॉकबस्टर हिट गाना छलकत हमरो जवानियाँ फेम पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह का गाया हुआ नया भोजपुरी गीत परदेसिया वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया जा चुका है। जिसमें प्रियंका सिंह अपनी आवाज का जो जादू बिखेरा है वो सुनते ही बनता है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हिन्दी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से भी रिलीज किया गया है।
गौरतलब है कि ट्रेंडिंग गर्ल का खिताब पाने वाली भोजपुरी की नई सेंसेशन ट्रेंडिंग गर्ल ऐक्ट्रेस नीलम गिरि ने परदेसिया वीडियो सांग में अपनी मोहक अदा का जलवा बिखेर रही हैं। उनके साथ अमरदीप फोगट भी दिखाई दे रहें हैं। जो एक सुप्रसिद्ध मॉडल और पंजाबी म्यूज़िक वीडियो का जाना माना चेहरा हैं। इस बेहतरीन विडियो सांग में नीलम गिरि का लुक, उनका कॉस्ट्यूम्स और उनकी परफॉर्मेंस कमाल की लग रही है। अमरदीप फोगट के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लाजवाब है। इस म्यूज़िक वीडियो की लोकेशन भी बड़ी अद्भुत है। फेमस सिंगर प्रियंका सिंह की शानदार आवाज़ में गाए गए इस गीत परदेसिया के विडियो में नीलम गिरि का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। नीलम गिरि ने इस सांग में एक विरहन प्रेमिका के विरह का दर्द को बखूबी बयां किया है। इस सॉंग में नीलम अपने महबूब अमरदीप की बेवाफई में अपनी जन दे देती हैं। वे गाने में सिर्फ और सिर्फ अमरदीप की यादों में जी रही है। मगर अमर अपनी प्रेमिका की वजह किसी और की बाहों में है।
गौरतलब है वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत शानदार वीडियो सांग परदेसिया के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी हैं, जबकि इसका संगीत तैयार किया है स्वर्गीय संगीतकार धनंजय मिश्रा ने। इसके कोरियोग्राफर साहिल मसीह, डीओपी समीर श्रीवास्तव हैं। वीडियो डायरेक्टर विनीत भारद्वाज हैं, जबकि परिकल्पना सुमित भारद्वाज का है। विडियो सांग “परदेसिया” में नीलम गिरी की मंत्रमुग्ध कर देने वाली अदा लोगों को दीवाना बना रही है। उनका क्यूट सा अंदाज़ और उनकी अदायगी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। नीलम गिरि के फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस विडियो का बड़ा ही खूबसूरत फिल्मांकन किया गया है। नीलम गिरि की कातिलाना अदाओं ने इस गीत को बेमिसाल बना दिया है। इस गीत के विडियो में नीलम गिरि ने अपने अलग से अभिनय, डांस और लुक से सबको अपना फैन बना लिया है। नीलम गिरी की परफॉर्मेंस और उनकी एक्टिंग एबिलिटी ने इस गीत को खास बना दिया है।
Read MoreLantern 2.0 Released By Chhote Baba Basahi As A Singer Actor First Music Video
छोटे बाबा बसही का बतौर सिंगर ऐक्टर फर्स्ट म्यूज़िक वीडियो “लालटेन 2.0” हुआ रिलीज़
अनोखे म्यूज़िक वीडियो “लालटेन 2.0” से चमक रहे हैं छोटे बाबा बसही
संगीतकार छोटे बाबा बसही अब बने परफॉर्मर, पहले म्यूज़िक वीडियो में विदेशी मॉडल्स के साथ नज़र आ रहे हैं
भोजपुरी सिनेमा जगत की कई सुपरहिट फिल्मों में मधुर संगीत दे चुके सुप्रसिद्ध संगीतकार छोटे बाबा अब सिंगर के साथ-साथ ऐक्टर भी बन गए हैं। जी हां भोजपुरी संगीतकार छोटे बाबा बसही ने अब एक नई पहल किया है और वह अपना पहला म्यूज़िक विडियो “लालटेन 2.0” लेकर आ गए हैं। जिसे उन्होंने खुद गाया भी गई और एक्टिंग भी की है। म्यूज़िक टोन द्वारा यह गाना रिलीज किया गया है। इस गाने की विशेषता यह है कि इसमें छोटे बाबा बसही तीन विदेशी मॉडल्स के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को ये गाना रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
आज के युवा दर्शकों के लिए छोटे बाबा बसही का यह एलबम एक शानदार गिफ्ट है, जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है। संगीतकार, गायक से एक्टर बने छोटे बाबा बसही के इस लैवेश सांग को डायरेक्ट किया है विभांशु तिवारी ने, जो पंजाबी म्यूज़िक वीडियो के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम हैं। इस स्पेशल सांग के बारे में विडियो डायरेक्टर कहते हैं “इस गाने की खासियत यह है कि इसमें एक भोजपुरी लोक गीत को वेस्टर्न टच दिया गया है। छोटे बाबा ने इसे गाया है और वह पहली बार किसी विडियो में परफॉर्म भी कर रहे हैं। अब वह परफॉर्मेंस के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। इस वीडियो की शूटिंग दिल्ली में की गई है। इसमें साउथ अफ्रीका की मॉडल एलीना ने छोटे बाबा के साथ परफॉर्म किया है। इसमें दो रशियन मॉडल्स एनीका, गेलीना भी नजर आ रही हैं। इसको बिल्कुल फिल्मी अंदाज में शूट किया गया है। पंजाबी एलबम्स के बड़े डीओपी शाकिर अली ने इस गाने का फिल्मांकन किया है। कोरियोग्राफर रौनक राउत हैं, जो ढेर सारे पंजाबी म्यूज़िक वीडियो कोरियोग्राफ कर चुके हैं। छोटे बाबा की स्टाइलिस्ट दीक्षा त्रिपाठी हैं, वह भी पंजाब की मशहूर स्टाइलिस्ट हैं। विडियो के प्रोडक्शन की जिममेदारियां मित्रों प्रोडक्शन ने बखूबी निभाई हैं।”
लालटेन 2.0 के निर्देशक विभांशु तिवारी ने बताया कि शूटिंग के समय ऐसा नहीं लग रहा था कि छोटे बाबा पहली बार विडियो में काम कर रहे हैं क्योंकि वह वर्षो से संगीत जगत में सक्रिय हैं। इनके साथ हम आगे भी कई प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि भोजपुरी के लोक गीतों को वेस्टर्न स्टाइल में दर्शको के रूबरू क़िया जाए। खेसारी लाल यादव का कई साल पहले आया एक गीत लालटेन काफी हिट हुआ था, छोटे बाबा ने उसी गीत का रीमेक क़िया है जिसका नाम रखा गया है लालटेन 2.0″।
अब तक लगभग 20 से ज़्यादा पंजाबी म्यूज़िक वीडियो डायरेक्ट कर चुके विभांशु तिवारी बताते हैं कि एक रात को 12 बजे उनके पास छोटे बाबा का फोन आया कि वह इस तरह का एक विडियो बनाना चाहते हैं। इसके म्यूज़िक प्रोग्रामर पंजाब के विख्यात प्रोग्रामर और रैपर जे डी हैं जिन्होंने इसमें रैप भी किया है। एक बात आपको बताऊं कि छोटे बाबा के इस एलबम में पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़ी कई प्रतिभाओं ने काम किया है लेकिन दिलचस्प पहलू यह है कि वे सारे लोग यूपी बिहार के ही हैं जो पंजाबी म्यूज़िक वीडियो के लिए काम करते आ रहे हैं।
इस सांग को गाया है छोटे बाबा (बसही) और विनी उपाध्याय ने जबकि लिरिक्स आज़ाद सिंह के है और इनके री लिरिक्स लिखे हैं सुमित चंद्रवंशी ने। इसका मिक्स मास्टर सागर भाटिया ने किया है। म्यूज़िक प्रोड्युसर और रैपर जयदीप वर्मा जे डी हैं। इस एलबम का कांसेप्ट और डायरेक्शन विभांशु तिवारी का है। इस शानदार विडियो में छोटे बाबा एक रॉक स्टार और रैपर के लुक मेे दिखाई दे रहे हैं। नए गाने के बोल बहुत प्यारे हैं।
Read MoreDJ Kimi’s Song Pari Hoon Mai Released
While everyone loves to play Garba at the holy festival of Navratri, Dj Kimi released her song “Pari Hoon Main”, it was liked by everyone.
The special thing about this song is that it has been made keeping in mind both Indian and Western music, this song has been shot in Dubai.
Kimi explained that the title of the song “Pari Hoon Main” will inspire all girls because every girl is a fairy to her family.
Kimi belongs to a musical family. Her father, the late Harish Hingu, has been a famous comedian in the Gujarati film industry, since childhood Kimi has loved singing and has also made a good mark in Gujarati people and performed in different cities of India. Also performed in Africa, London, Bangkok, Singapore, Dubai, Bahrain. She considers Dj Mitzi of Baroda as her mentor, and it is from her that Kimi learned to play Dj.
Dj Kimi settled in Dubai. Although Kimi had to stay away from music due to some problems in the beginning, Kimi did not give up and remembered that without music, my life was incomplete and today Dj Kimi became Dubai’s number 1 female Dj. Singing was a gift given by God, says kimi’
Kimi got her identity through music. She is one of the top Bollywood’s Female Dj and has got millions of fans.
To express her love for her fans and Hindustan and to meet her people, Dj Kimi is coming to India in Navratri to promote his songs.
Pari Hoon Main – This song is sung by Kimi herself, and is directed by Kenny. This Navratri her fans will get to hear her live.
Promotional tour in India is being organized through Tamanna Events.
———Wasim Siddique (Fame Media)
Dj किमी – का गाना “परी हूँ मैं” हुआ रिलीज़ ।
नवरात्री के पावन पर्व में जहां सभी गरबा खेलना पसंद करते हैं वहीं Dj किमी ने अपना गाना “परी हूँ मैं” रिलीज़ किया ,जो बहुत पसंद किया जा रहा है
इस गाने की खास बात ये है कि इसमें इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही म्यूजिक को ध्यान में रखकर बनाया गया है ,इस गाने की शूटिंग दुबई में की गयी है ।
Kimi ने बताया कि इस गाने का शीर्षक “परी हूँ मैं” सभी लड़कियों को प्रेरित करेगा क्योंकि हर एक लड़की अपने परिवार के लिए परी होती है ।
किमी एक म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखती है। उनके पिता स्वर्गीय हरीश हिंगु गुजराती फ़िल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन रहे हैं ,बचपन से ही किमी ने सिंगिंग को पसंद किया और गुजराती लोगों में अपनी अच्छी पहचान भी बनाई और इंडिया के अलग अलग शहरों में परफॉर्म भी किया। साथ ही आफ्रिका ,लंदन ,बैंकाक,सिंगापुर,दुबई,बहरीन, में भी शो किये । बड़ोदा के Dj मितज़ी को वो अपना गुरु मानती हैं,और उनसे ही Kimi ने Dj प्ले करना सीखा
इसके बाद क्या था Dj किमी दुबई में जाकर बस गयीं। हालांकि शुरुआत के दौर में कुछ परेशानियों के चलते किमी को म्यूजिक से दूर रहना पड़ा लेकिन किमी ने हार न माना और इस बात को याद रखा की बिना म्यूजिक मेरा जीवन ही नही और आज Dj किमी दुबई की नंबर 1फीमेल Dj बन गयी। गायकी तो भगवान का दिया हुआ उपहार था ही उनके पास तो कभी अपनी गायकी तो कभी नाचने पे मजबूर करने वाला Dj
किमी की पहचान बन गई ।बॉलीवुड की टॉप फीमेल Dj में भी उनका नाम लिया जाता है और इस तरह बन गए किमी के लाखों चाहने वाले ।
अपने फैन्स और हिंदुस्तान के प्रति प्रेम को ज़ाहिर करने और अपने लोगों से मिलने Dj किमी अपने गाने का प्रमोशन करने नवरात्रि में भारत आने वाली हैं। *
परी हूँ मैं*- इस गाने को खुद किमी ने गाया और म्यूजिक भी दिया है ,और इसके डायरेक्टर केनी हैं ।इस नवरात्रि किमी के फैंस किमी को भारत में लाइव सुन पाएंगे ।
इंडिया में प्रमोशनल टूर तमन्ना इवेंट्स के द्वारा किया जा रहा है ।।
Read MoreHone De Ishq Shuru Featuring Mishti Chakravarty and Ruslaan Mumtaz Is Out Now
Everybody has a past, no matter bitter or sweet. Director Raajeev Walia brings you an emotional single Hone De Ishq Shuru featuring gorgeous Mishti Chakravarty and Ruslaan Mumtaz. The song compells you to let go the past and embrace the present.
The single beautifully showcases the journey of a newly wed couple where the girl is trying to forget her bitter past and fall in love all over again with her husband. Producer Dhavan Kodrani and Kamlesh Thakkar along with director Raajeev Walia and lead actress Mishti Chakravarty launch the music video on Thursday afternoon.
Elated director Raajeev Walia says, “My music videos always have a story and I like to choreograph my own videos. My producer Dhavan supported me a lot throughout but it was tough to find the leading girl for it. Me and Dhavan saw around 70-80 portfolios and we finalised Mishti in the end. She is an intelligent artist and a complete director’s actor. I am happy that the video has come out really well.”
Actress Mishti Chakravarty shares, “I had a great time shooting this video with my co-actors Ruslaan and Ranbir. My director instructed me and I just followed him.”
When asked Mishti about love, she funnily replies, “I am single but I like someone and he doesn’t know about it. I don’t care about the looks but a stubble on a guy looks really nice.”
Hone De Ishq Shuru is streaming exclusively on Zee Music Company.
Read MoreProducer Director Alok Shrivastava’s Film END COUNTER Releasing on 8th February 2019 All Over
निर्देशक अलोक श्रीवास्तव की फिल्म ‘एंड काउंटर’ 8 फरवरी को होगी रिलीज
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अपराधियों के सफाये को लेकर चलाया गया एनकाउंटर अभियान इन दिनों काफी सुर्खियों में रही है। मगर, अब आगरा (उत्तर प्रदेश) से ताल्लुक रखने वाले लेखक – निर्देशक आलोक श्रीवास्तव अपनी बॉलीवुड फिल्म ‘एंड काउंटर’ लेकर तैयार हैं, जो देशभर में 8 फरवरी को रिलीज हो रही है। मूलत: यह फिल्म शहरों में क्रिमिनल्स के हो रहे एनकाउंटर पर रोक लगाने और कई अलग व्यवस्था होने के थीम पर बेस्ड है। फिल्म पूरी तरह से कमर्सियल है और इसमें पुलिस और क्रिमिनल्स की कहानी के साथ – साथ एक खूबसूरत सी लव स्टोरी भी चलती है। फिल्म में मर्डर 2 फेम अभिनेता प्रशांत नारायणन, अभिमन्यु सिंह, मृनमई कोल्वालकर, सज्जन सिंह, एहसान कुरैशी लीड रोल में हैं।
फिल्म ‘एंड काउंटर’ के प्रोड्यूसर आलोक श्रीवास्तव और जतिन उपाध्याय हैं, जिन्हें फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। इनकी मानें तो बॉलीवुड में कॉप, क्राइम और एनकाउंटर को लेकर कई सारी फिल्में आईं, मगर यह बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी, जो एनकाउंटर का एंड करने का मैसेज दे रही है। क्योंकि कई बार देखा गया है कि एनकाउंटर में निर्दोष लोग भी मारे जाते हैं। अक्सर शहरों में एनकाउंटर के नाम पर किसी को भी गोली मार दी जाती है। यह गलत है। देश में न्यायालय है और बेहतर कानून व्यवस्था है। इसलिए फिल्म ‘एंड काउंटर’ के जरिये एनकांउटर को बंद कर एक वैकल्पिक व्यवस्था का संदेश दिया गया है। इस कहानी में ड्रामा के साथ लोकल टच दिया गया है और नार्थ के परिवेश को बखूबी दिखाया है। अब यह फिल्म रिलीज को तैयार है और 8 फरवरी से सिनेमाघरों में भी होगी।
नवजीवन हिंग प्रस्तुत एजी डिजिटल इंटरटेंमेंट की फिल्म ‘एंड काउंटर’ का एसोसिएशन गोल्ड क्वाइन इंटरटेंमेंट के साथ है। इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले खुद आलोक श्रीवास्तव ने लिखी है। फिल्म में तीन गाने हैं, जिसका लिरिक्स सोहन लाल भाटिया, कुणाल वर्मा और राहुल जैन ने तैयार किया है। म्यूजिक डायरेक्टर राहुल जैन हैं और राहुल जैन के साथ जोनिता गांधी व सोहम नाइक हैं। एक्शन दर्शन सिंह महल का है !
————Sanjay Bhushan Patiyala
Read MoreRAKESH SAWANT’s Amavasai Tamil Movie Releasing on 12th October
Producer-director Rakesh Sawant of Jaya’s Films And Music will release the Tamil version of AMAVASYA on 12th October in 150 cinemas of Chennai from Jaya’s Film Distribution . He had recently picturised a seductive item number on Raakhi Sawant amd Ejaz Khan recently for his trilingual film ( also in Telugu and Hindi). It was choregraphed by Bobby Khan. Jaya’s Music have tied up with Hungama.com for the audio marketing and over 400 digital channels will be promoting the music of the film. The film is co-produced by Naresh Kumar(of Delhi)., Siddharth Chand Ram, Bhupender Singh Tomar of Dharam Productions and Lalit Verma.
The Tamil version has already been passed by the censors with an A certificate. Jai Akash ( of South ), Nupur Mehta, Shravan,Jeeva,Sabu, Kota Srinivas, Ruby Khan, Rishabh Jain, Pankaj Pareek,,Preeti Singh and Late Rajesh Vivekji( Veerana and Lagaan fame ) alongwith Mumaith Khan in a seductive dance number are in the main cast of the film.
Read MoreAmavasai Tamil Movie Trailer Film Releasing On 12 October 2018 All Over Tamilnadu
Jaya Films and Musics’ Amavasai is a Tamil movie releasing 12th October All over TAMILNADU. Starring Jai Akash, Kota Srinivas, Mumait Khan, Rakhi Sawant, Ajaz Khan and Nupur Mehta. Directed and Produced by Rakesh Sawant and co-produced by Siddharth Chand Ram of Dharam Productions.
Horror movie AMAVASAI is bilingual film made in Tamil and Hindi Language. Cast : Jai Akash ( of South ), Nupur Mehta, Shravan,Jeeva,Sabu, Kota Srinivas, Rakhi Sawant, Ruby Khan, Rishabh Jain, Pankaj Pareek,,Preeti Singh and Late Rajesh Vivekji( Veerana and Lagaan fame and also this film will be the last film of Rajesh Vivek) alongwith sensational and sexy Mumaith Khan in a seductive dance number.
Read MoreIndia’s New Kissing Sensation Jaey Gajera Is Emraan Hashmi Part Duos!
Actor Jaey Gajera features in the latest new musical video backed up by Zee. He has established himself as latest kissing sensation of Bollywood after Emraan Hashmi with this video.
Jaey Gajera has once again brought to the forefront the Emraan Hashmi’s era and style of hot and sultry passionate romance in Zee Music’s latest musical video “Zindagi” with European actress Vitaliia Pustovit. This video has been directed by Babulal Gajera and sung by Luv Poddar. Actor Jaey Gajera also had featured in Zee Music’s sensuously hot and hit single “Zariya” in last year in 2017.
Talking about Zindagi, it has 14 smooches and liplocking hot scenes. It actually matches up with Emraan Hashmi’s passionate romance.
After Emraan Hashmi, India has actually found it’s new kissing sensation in actor Jaey Gajera.
Zee Music Company and Babulal Gajera Films Presents ZINDAGI Starring JAEY GAJERA
Out Now :
Directed by Babulal Gajera.
Follow Jaey Gajera On Instagram
https://www.instagram.com/JaeyGajera/
Read MoreKahar Bhojpuri Film Releasing On 28th Sept 2018 In Bihar & Jharkhand
28 सितम्बर से बिहार , झारखण्ड में भव्य प्रदर्शित की जायेगी गौरव झा की कहर
भोजपुरी सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु निर्मित की गई सिनेस्टार गौरव झा स्टारर बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म कहर का भव्य प्रदर्शन 28 सितम्बर से बिहार , झारखण्ड में किया जायेगा। यह फुल इंटरटेनिंग फ़िल्म है, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। नाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई हैरतअंगेज, रोमांच, मारधाड़, रोमांस एवं हास्य से भरपूर यह फिल्म कहर दर्शकों का बहुत मनोरंजन करने वाली है।
इस फिल्म का वितरण बिहार, झारखंड में खुशी फिल्म्स के सुबोध कुमार द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी एंटरटेन ने यू ट्यूब पर लांच किया था, जिसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके पहले फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसमें नायक का रौद्र रूप दिख रहा है। साथ ही सभी कलाकारों को अलग-अलग लुक में दिखाया गया है, जो काफी सस्पेंस पैदा कर रहा है। कहर का ट्रेलर देखकर यह पता चलता है कि यह एक दम ही अलग तरह की फिल्म बनी है, जिसपे जबरदस्त डायलाग के साथ फाडू एक्शन भी दिखाई दे रहा है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।
फिल्म के निर्माता अवधेश सिंह तथा निर्देशक राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आनन्द डी गहतराज हैं। कथा पठकथा सुनील उपाध्याय एवं संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है। संगीतकार छोटेबाबा तथा गीतकार राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर, मुन्ना दूबे हैं। छायांकन नरेन्द्र पटेल, मारधाड़ बाजी, नृत्य प्रेम गोपी, संकलन अजय चौहान, पब्लिसिटी डिज़ाइन हरिओम राय का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में गौरव झा, मोनालिसा, आँचल सोनी, संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, गोपाल राय, सोनिया मिश्रा, काव्या सिंह, अवधेश सिंह आदि सहित मेहमान कलाकार गुंजन पंत हैं।
——Ramchandra Yadav(PRO)
Read MoreKhesarilal Yadav Starrer Balamji Love You Bhojpuri Film Trailer Gets Viral On Social Media
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा लांच खेसारीलाल यादव की ‘बलमजी लव यू’ का ट्रेलर हुआ वायरल , पहली बार भोजपुरी में एक ही दिन में 3 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘बलमजी लव यू’ का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया। सुप्रसिद्ध म्यूजिक कपंनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा लांच किया फिल्म का ट्रेलर को मात्र एक ही दिन में 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। किसी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर को एक ही दिन में इतना बड़ा हिट मिलना वाकई नया रिकॉर्ड है।
उल्लेखनीय है कि श्री रामा प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत फिल्म ‘बलम जी लव यू’ के जरिये भोजपुरी के रुपहले परदे पर बहुत समय के बाद दंगल देखने को मिलेगा। खेसारीलाल यादव और बॉलीवुड खलअभिनेता अशोक समर्थ अखाड़े में धोबिया पछाड़ कुश्ती लड़ते हुए नजर आयेंगे, जो फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिल रहा है। नायिका काजल राघवानी भी आकर्षण लुक में नज़र आ रही हैं। फिल्म की निर्मात्री सीमा देवी रूंगटा और निर्माता आनंद कुमार रूंगटा हैं। निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर रज्जू अंसारी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, श्याम देहाती व आजाद सिंह के लिखे गीतों को संगीतकार ओम ओझा ने मधुर संगीत से सजाया है। नृत्य कानू मुखर्जी व रिकी गुप्ता, मारधाड़ अंदलीब पठान है। कार्यकारी निर्माता आरपी बल हैं। छायांकन सरफराज खान, कला निर्देशक नजीर शेख, संकलन जितेन्द्र सिंह जीतू का है। फिल्म के मुख्य खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा, संजय महानंद, गजेंद्र बृजराज, संतोष पहलवान, सलिल सुधाकर, सुनील दत्त पांडे, किरण यादव भी नजर आने वाली हैं।
विदित हो कि फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह पहले ही दावा कर चुके हैं कि ‘बलम जी लव यू’ पूरी तरह अलग है। इसमें भोजपुरी का दंगल दिखेगा, जिसका अंदाजा ट्रेलर देखकर लगाया जा सकता है। फिल्म को पूरी तरह से बॉलीवुड के स्तर पर बनाया गया है, जिसके गाने और संवाद लोगों को सिनेमाघरों में खींच लायेंगे। हमने फिल्म में कई प्रयोग भी किये हैं, जो फिल्म के सिक्वेंस को और पुख्ता करते हैं।
ट्रेलर लांच के बाद फिल्म की निर्मात्री सीमा देवी रूंगटा और निर्माता आनंद कुमार रूंगटा ने बताया कि फिल्म ‘बलम जी लव यू’ इस दशहरा रिलीज होगी। फिल्म से हमें काफी उम्मीदें है, जिसको तरह मूविंग टीजर के बाद अब ट्रेलर को लोगों का रिस्पांस मिल रहा है। वह फिल्म के लिए सकारात्मक संकेत हैं।
——Ramchandra Yadav(PRO)
Read More