Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Song Recording of Hindi Album Ishq To Hona Hi Tha Held At Mumbai

Song Recording of Hindi Album Ishq To Hona Hi Tha  Held At Mumbai

हिंदी एल्बम ‘इश्क़ तो होना ही था’ की  सॉन्ग रिकॉर्डिंग शुरू।

अदिति दास एंड अश्मिता दास द्वारा प्रेजेंट की जा रही एल्बम ‘इश्क़ तो होना ही था’ का सांग  इन दिनों  मुम्बई के मशहूर लता मंगेश्कर रेकॉर्डिंग स्टूडियो   में किया जा रहा है.सिंगर स्वागत स्वामी दास द्वारा गाने की रिकॉर्डिंग पिछले दिनों की गई जिसके म्यूजिक डायरेक्टर अफ़रोज़ खान है.जबकि गीतकार नवाब आरज़ू और स्वागता स्वामी दास है। इस एल्बम में धनंजय सिंह और स्वाति अत्रि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे तो वही निर्माता ऐ के दास है.गाने को नवाब आरजू द्वारा लिखे गए है.यह एल्बम एक प्यारी सी लव स्टोरी पर बेस्ड है जो आज के युवाओ को बेहद पसंद आएगा.साथ ही लोगो के पसंद को ध्यान में रखकर इसका म्यूजिक तैयार किया गया है.

  

इन दिनों म्यूजिक एल्बम काफी चर्चाओ में हैं. फ़िल्म के अलावा अब सोशल मीडिया साइट पर एल्बम को काफी पसंद किया जा रहा है तो एल्बम की चर्चाएं काफी तेज है इसी बीच ‘इश्क़ तो होना ही था’ यह एल्बम दर्शको में एक नया और मनोरंजन साबित होगा.इसके गाने को यकीनन लोगो की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसका परिणाम जल्द लोगों को देखने मिलेगा.