Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Smriti Sinha Proves Show Must Go On Even After The Accident She Came For Shooting On the sets of Bhaag Khesari Bhaag

Smriti Sinha  Proves Show Must Go On Even After The Accident She Came For Shooting On the sets of Bhaag Khesari Bhaag

‘भाग खेसारी भाग’ के सेट पर स्मृति सिन्हा ने एक्सीडेंट के बाद भी कैसे की शूटिंग।

भोजपुरी फिल्मो की चुलबुली अदाकारा स्मृति सिन्हा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से एक है जो अपने अभिनय से दर्शको के दिलो पर राज करती है.स्मृति ने कई हिट फिल्मे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दी है .कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद स्मृति की जोरदार वापसी फिल्मो में हो चुकी है.हाल ही में स्मृति की फिल्म ‘परवरिश ‘ ने सिनेमघरो में दस्तक दी है.इस फिल्म के बाद अब स्मृति की फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ काफी चर्चाओं में है.’भाग खेसारी भाग’  फिल्म को १ नवंबर को रिलीज़ करने की प्लानिंग फ़िल्म मेकर्स ने की है.इस फिल्म में स्मृति और खेसारी लाल की सुपरहिट जोड़ी फिर से दर्शको का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.

फिल्म की शूटिंग के दौरान स्मृति सिन्हा का एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण महीनो स्मृति ने फिल्म की शूटिंग नहीं की.जी हाँ फिल्म में स्मृति बुलेट बाइक चलाते हुए नजर आएंगी और इसी बाइक पर सीन के दौरान स्मृति का एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण वे कई दिनों तक परेशान रही थी।स्मृति का कहना है कि दर्शक मेरा भगवान है उन्ही लोगो के प्यार और आशीर्वाद से मैं बहुत जल्द ठीक हुई और शूटिंग कंप्लीट की,  अब स्मृति सिन्हा काफ़ी चर्चाओ में है लगातार शूटिंग में वेयस्त है

Print Friendly, PDF & Email