POK नैशनल डॉक्यूमेंट्री गीत २०२० में इतिहास बनाने जा रहा है!
ऐतिहासिक राष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री गीत (पाक अधिकृत कश्मीर )पीओके के पहले शेड्यूल का शूटिंग मनाली और कसोल में खत्म हो चुका है ऐतिहासिक गीत में r.s.s. के संस्थापक स्वर्गीय डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ,स्वर्गीय भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई, स्वर्गीय अनमोल बिस्किट के संस्थापक श्री बैजनाथ चौधरी, स्वर्गीय सातमोला कंपनी के संस्थापक श्री शिव शंकर मित्तल और स्वर्गीय श्रीमती गीता सिंह जैसे महान आत्मा को समर्पित किया गया है जिन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान राष्ट्र को दिया है।
शूटिंग का दूसरे शेड्यूल का शूटिंग दिल्ली एनसीआर में शुरू हो चुका है इस राष्ट्रीय गीत मैं 12 राज्यों से कलाकार काम कर रहे हैं ! एवं गीत के कांसेप्ट और निर्माता-निर्देशक भारतीय सेंसर बोर्ड के मेंबर श्री विजय भारद्वाज कर रहे हैं! सह निर्माता श्री विजय बंसल और प्रमुख समाज सेवक श्री अखिलेश चंद्र शुक्ला है
इस गीत को 26 जनवरी को दिल्ली में देश के लिए समर्पित किया जाएगा! सन 1971 की इंडिया पाकिस्तान का जंग हुआ था पाकिस्तान ने कश्मीर के कुछ भाग को कब्जा कर रखा है पीओके की जनता के ऊपर पाकिस्तानी आर्मी से दमन किया जा रहा है और हमारे कश्मीर के सीधे-साधे जनता के ऊपर में आतंकवादी जो अत्याचार कर रहे हैं उसको बहुत बेहतर तरीके से इस गाने में दर्शाया जा रहा है जम्मू कश्मीर पीओके के जनता आदरणीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में कश्मीर का जनता जीवन निर्वाह करना चाहते हैं जिस तरह देश के कोने कोने
में विकास की रफ्तार तेज हो चुकी है उसी तरह कश्मीर और पीओके के लोग भी अपने क्षेत्र में विकास की उम्मीद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कर रहे है देश के शूरवीर फौज हर मुश्किल घड़ी में कश्मीर के जनता के साथ खड़ी रहती है जैसे बाढ़ पीड़ितों को मदद करना, स्वास्थ्य से संबंधित, शिक्षा के क्षेत्र में इत्यादि! देश के हजारों हमारे शहीद फौजी भाइयों के याद में राष्ट्रीय गीत का निर्माण करने जा रहे हैं इस गीत के संगीतकार, संजय बग्गी ,अनुजा सिन्हा, जसप्रीत और बबलू है
लेखक अरशद मौला, रिकॉर्डर मिसिंग डायरेक्टर यशुदास बीसी, मीडिया पी आर ओ वसीम सिद्धकी, कॉस्टयूम डिजाइनर नाज चौधरी ,मेकअप आर्टिस्ट नीलम ढींगरा और कानूनी सलाहकार एडवोकेट श्री रंजीत गिरी है
More Stories
Grand Celebration Of Pravah Sanstha Organized By Bhual Singh Charitable Trust
Flautist Cop’s Rendition Wins Hearts At Dover Lane Music Conference 2021
This World NGO Day CWATY Launches Out Of Home Adoption Movement – OOHA