Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Khunnas Trailer Released

Khunnas Trailer Released

खुन्नस” का ट्रेलर रिलीज

आर्यन सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म “खुन्नस” का ट्रेलर ऑडियो लैब , अंधेरी (पश्चिम), मुंबई में ऑडियो लैब म्यूजिक द्वारा किया गया। इस मौके पर फ़िल्म के सभी कलाकारों तकनीशियनों और मीडिया कर्मी उपस्थिति थे। ऑडियो लैब म्यूजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सतीश पूजरिया ने बताया कि फ़िल्म के गाने बहुत लोकप्रिय है जिसे दर्शक को बहुत पसंद आएगा । फ़िल्म के ट्रेलर और गाने  ऑडियो लैब म्यूजिक के सभी प्लेटफार्म पर उपस्थित है। प्रिया कुमारी द्वारा निर्मित इस मनोरंजक फिल्म के लेखक निर्देशक मुकेश राज सिंह हैं। विक्रमजीत रांझा, अनिल शर्मा व अमय नारे का संगीत है और गीतकार कैवल्य शाह ,मुन्नी लाल राम व  बाबूलाल हैं। एक्शन प्रिंस, सम्पादन आद्या यादव, पाश्र्व संगीत -सौरभ  गौरव, नृत्य निर्देशन संजय चौधरी तथा छायांकन राहुल सक्सेना का है। राम कुँवर चौहान, शरद शरगार , सह – निर्माता हैं तो विद्या विवेक प्रोडक्शन हेड हैं।

फिल्म के नायक नरेश कुमार की यह पहली फिल्म है और उनकी नायिका हैं मेघा सक्सेना। अन्य प्रमुख कलाकार हैं — देवा महतो, स्वाति शर्मा, अमरेंद्र विद्यार्थी, तालिम साहा, संतोष रॉय, राम कुमार, कुमार सत्यन, पलक खान, महेन्द्र पांडेय, मधुश्री, राधिका, रेखा सरकार, आरसी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राय, विनोद कुमार, उज्ज्वल सिंह राजपूत, इमरान, राज आर्यन, यश आर्यन, आइटम गर्ल इंद्राणी तालुकदार और स्वयं निर्देशक मुकेश राज सिंह। “खुन्नस” नये साल के आरंभ में प्रदर्शित की जायेगी।जबकि फ़िल्म की प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया टीम कर रही है

Print Friendly, PDF & Email