अभिनेत्री ‘अभिलाषा श्री ‘ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कलाकार है, उन्होने अपनी फिल्मी करियर की शुरवात डकैत फिल्म से की थी कुछ रीजिनल फिल्मों मे काम करने के बाद उन्होने अपना रुख हिन्दी इंडस्ट्री की ओर किया, अभिलाषा श्री जी मुंबई से पढ़ी है, पढ़ाई ख़तम करने के बाद उन्होंने फैशन डिज़ाइनर का काम भी किया है, उन्होने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मे सबसे पहला काम ‘Tishnagi’ फिल्म मे किया इस फिल्म के डायरेक्ट समीर खान जी है, श्री जी ने बताया की काफ़ी अच्छा एक्सपीरिन्स रहा इस फिल्म मे राजपाल यादव जी इनके को- एक्टर थे उनके साथ कॉमेडी रोल बखूबी निभाया है.
इस फिल्म के बाद श्री जी ने काफी एपिसोडइक शो कि है – CID, craim petrol, Savdhan india, Savdhan pyar me, Ultraa web series, और कई सारे short films कर चुकी है, इसके बाद इन्होने बिग गंगा चनेल का, ‘दिव्या शक्ति’ किया जिसमे मुख्य भूमिका मे थी, इन सबके बाद हाल मे ही इन्होने 3 हिन्दी म्यूजिक वीडियो एल्बम किया है जिसके नाम है – ( me too ka vaar ) (yara sili sili ) ( Tum knha kho gye ho ) और इन सभी एल्बम का निर्देशन भी इन्होने ने ही किया है जो की आप इनके अपने u tube चनेल पर देख सकते है आज कल अभिलाषा श्री जी हैदर काज़मी जी की बहु चर्चित फिल्म जो की real life पर बेस है ‘bandit Shakuntla’ के शूट पर गई है
फिल्मों मे काम करने के अलावा वो समाज सेवा मे भी लगी रहती है वो समाज सेवा करते हुए “We Can We Will” नामक संस्था से भी जुडी है जिसके संस्थापक pankaj Thakkar जी है,
अभिलाषा श्री जी का कहना है वो एक बड़ी एक्ट्रेस के साथ साथ बड़ी समाज सेविका भी बनाना चाहती है.
More Stories
Archana Singh Rajput- The Next Big Name In Film Industry!
Chandni Singh started shooting of Deepak Kirana Bhandar
INDRANEE TALUKDER ‘S RETURN OF RANVEER IS STREAMING ON PHUNFLIX